समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 फरवरी 2024
News Madhya Pradesh Neemuch 02 February 2024
कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा में शाला स्तर पर अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डिस्पले बोर्ड में प्रदर्शित करने की अनुठी पहल
नीमच 01 फरवरी 2024, नीमच जिले में शिक्षा के क्षेत्र में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद, एवं डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती किरण आंजना द्वारा छात्र-छात्राओं कोप्रोत्साहित करने के उददेश्य से नवाचार किया जा रहा है। इसके तहत नीमच जिले की शासकीयशालाओं में कक्षा 5वीं एवं 8वीं में सर्वाधित अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का नाम शाला स्तरपर डिस्प्ले बोर्ड में प्रदर्शित किया जा रहा है। इस हेतु बोर्ड में विशेष प्रकार का मोनों प्रदर्शित कियागया है। इसी कड़ी में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा प्राथमिक विद्यालय खडावदा की छात्रा कु अनिष्का, एकीकृत माध्यमिक विद्यालयबामनबडी की कक्षा 8वी की छात्रा कु.ज्योति एवं कक्षा 5वीं की छात्रा मोनिका, माध्यमिक विद्यालय मालखेडा के छात्र पप्पू मेघवाल एवं संबंधित शाला के प्रधानाध्यापकों को जिला स्तर पर कार्यक्रमआयोजित कर शाला के डिस्प्ले बोर्ड जिसमें छात्र-छात्राओं के नाम प्रदर्शित थे को कलेक्टर श्रीदिनेश जैन द्वारा शालाओं को सौंपे गए है। कलेक्टर ने निर्देशित किया है, कि जिले की समस्तशासकीय शालाओं में शाला के द्वारा डिस्प्ले बोर्ड तैयार कर शाला में लगाये जायें। इस अवसर परसीईओ श्री गुरूप्रसाद, श्री योगेश कण्डारा बीआरसी नीमच उक्त कार्यकम उपस्थित थे।
===============
जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में 11 हजार से अधिक युवाओं को 97 करोड से अधिक के लाभ पत्र वितरित
नीमच 01 फरवरी 2024, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गुरूवार को मुरैना में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में शासन की महत्वकांक्षी विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहतप्रदेश के 7 लाख से अधिक युवाओं को 5 हजार 151 करोड रूपये की राशि से अधिक के लाभ पत्रस्वरोजगार से जोडने के लिए वितरित किए गए। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम कानीमच जिले में भी आयुष भवन नीमच में सीधा प्रसारण किया गया।आयुष भवन नीमच में आयोजित जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम में विभिन्नस्वरोजगारमुलक योजनाओं के तहत 11 हजार 650 लाभार्थियों को 9786.21 लाख रूपये की राशिका ऋण स्वरोजगार के लिए वितरित किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे,महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मौरे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री सत्येन्द्र कुमार शर्मा,विधायक प्रतिनिधि श्री प्रफुल कटारिया ने प्रतिक स्वरूप 20 हितग्राहियों को लाभपत्र एवं स्वीकृतिपत्र वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन श्री प्रवीण आर्य ने किया तथा अंत में श्री अमर सिह मौरेने आभार व्यक्त किया।
===============
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन म.प्र.गॉन एवं वन्दे मातरम का गायन हुआ
नीमच 1 फरवरी 2024,जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम के गायन से कार्यो की शुरूआत हुई। राष्ट्रगॉन एवं वन्देमातरम का गायन कलेक्टर श्री दिनेश जैन,जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया, संयुक्टकलेक्टर श्री राजेशशाह की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिकरूप से राष्ट्रगॉन एवं वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात शासकीय कार्यो कीशुरूआत की गई। कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, आदिम जाति कल्याण, आबकारी,खनिज, शिक्षा, कोषालय, पुलिस विभाग, जिला जनसम्पर्क, शहरी विकास अभिकरण सहितविभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
================
कलेक्टर श्री जैन ने बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार से किया अधिकारी-कर्मचारी को किया सम्मानित
नीमच 1 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेस्ट एम्लाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार योजना के माह जनवरी-2024 में उत्कृष्ट कार्यकरने वाले 10 अधिकारी-कर्मचारियों को बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्कार का वितरणकलेक्टोरेट कार्यालय परिसर नीमच में किया गया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसौदिया, जिलापंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ने कलेक्टोरेट में आयोजित एक कार्यक्रम में दस अधिकारी-कर्मचारियोंको बेस्ट एम्पलाई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार वितरण समारोह में पुलिस विभाग के श्री राजेन्द्रअग्रवाल, श्री महेन्द्र सिह तोमर, श्री मनु जाट, श्री राजेन्द्र सिह, श्री गिरधारी जिविशा, पंचायत एवंग्रामीण विकास के पंचायत समन्वय अधिकारी जावद श्री हंसराज बोहरा, मनासा श्री विजयविजयवर्गीय, खाद्य विभाग के कम्प्यूटरऑपरेटर श्री महावीर भोई, राजस्व विभाग पटवारीचीताखेडा श्री नरेन्द्र योगी, आदिम जाति कल्याण विभाग अधीक्षक बालक छात्रावास चचोर श्रीगोपाल चौहान, को शासकीय कार्यो के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने पर बेस्ट एम्पलाईऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर कक्षा 5वीं व 8वीं के टॉपर छात्र-छात्राओं के नाम प्रदर्शित करने संबंधी बोर्डप्रदान किये गए। शा.एकीकृत मा.वि.बामनबर्डी की कक्षा 8वीं की छात्रा ज्योति, शा.प्रा.वि.खडावदा कीकक्षा 5वीं की छात्रा कु.अंशिता पंवार, शा.मा.वि.मालखेडा की कक्षा 8वीं के छात्र पप्पु मेघवाल कोटॉपर बोर्ड स्कूलों को प्रदान किये गये।
=====================
ग्राम दुदरसी एवं लेवडा के राजस्व सेवा शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए-कलेक्टर श्री जैन
कलेक्टर ने किया ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान
नीमच 01 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में आयोजित किये जा रहे विशेष राजस्व अभियान के तहत गुरूवार को नीमच तहसील के ग्राम दुदरसी एवं लेवडा में आयोजित राजस्व सेवा शिविर मेंकलेक्टर श्री दिनेश जैन ने उपस्थित होकर ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करनेके निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने दुदरसी ग्रामीणों के समक्ष पटवारी से बी-1 का वाचन करवाया करवाया और मृतकखातेदारों के फौती नामांतरण करने की प्रक्रिया पूरा करने के निर्देश उपस्थित तहसीलदार को दिए। कलेक्टर नेप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित रहे पात्र किसानों के आधार, समग्र आईडी एवं आवेदन प्राप्तकर, उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।इस मौके पर कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों से कहा, कि राजस्व विभाग की विभिन्न प्रकार की कई सेवाएंऑनलाइन हो गई है। ग्रामीणजन और किसानभाई सीएससी सेंटर लोकसेवा केंद्र अथवा अपने मोबाइल से इनसेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेलव अन्य अधिकारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।
राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर ने मानसिह पिता भगरान सिह को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिका लाभ दिलाने के निर्देश देते हुए कहा, कि दुदरसी गांव का कोई भी पात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्माननिधि के लाभ से वंचित ना रहे। ग्रामीण बलवंत मालवीय के आगृह पर कलेक्टर ने दुदरसी में गांव के प्राथमिकविद्यालय एवं निर्माणाधीन आंगनवाडी केंद्र भवन का निरीक्षण कर, परिसर में पुराने बंद शौचालय, साफ-सफाईकर उपयोग में लाने के निर्देश दिए। साथ ही बालिकाओं के लिए शाला परिसर में नवीन शौचालय का निर्माणकरवाने के निर्देश भी दिए।
राजस्व सेवा शिविर में सुरेन्द्र सिह की समस्या का हुआ समाधान
खेत पर जाने का दिलाया रास्ता
गांव दुदरसी में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में किसान सुरेन्द्र सिह ने कलेक्टर श्री जैन से अनुरोध किया,कि सीमांकन के बाद भी विपक्षी व्दारा पुन: कब्जा कर, लिया गया है। सीमा चिन्ह हटाकर पत्थर डाल दियेहै। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार श्री पटेल को निर्देश दिए, कि वे पटवारी के साथ मौका निरीक्षण कर, आवेदक सुरेन्द्र सिह की रास्ता व सीमाकंन संबंधी समस्या का समाधान करें। इस पर तहसीलदार श्री प्रेमशंकर पटेलने मौके का मुआयना किया और सुरेन्द्र सिह व अन्य पक्ष के लोगों से चर्चा कर, विपक्ष व्दारा किया गयाकब्जा हटवाया गया। इस तरह राजस्व सेवा शिविर में आवेदन सुरेन्द्र सिह की समस्या का मौके पर हीसमाधान हो गया है। अब सुरेन्द्र सिह को खेत पर जाने का रास्ता मिल गया है।कलेक्टर श्री जैन ने दुदरसी के शिविर में बच्चे प्रवीण गिरी-शिवपुरी के त्वचा रोग व नेत्र रोग के उपचार केलिए आर.बी.एस.के. की टीम को गांव में भेजकर नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश भीए.एन.एम.व एसडीएम को दिए। कलेक्टर ने दुदरसी में वर्तमान में स्थित आबादी को आबादी घोषित करने वशमशान के लिए अलग से भूमि आवंटित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने दुदरसी में युवा किसानों सेकिसान एप डाउनलोड कर ऑनलाईन फसल की गिरदावरी करने की भी समझाईश दी।
========================
कलेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों से पूछे गणित के सवाल
लेवडा स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया
नीमच 01 फरवरी 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को गांव दुदरसी के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा में जाकर अध्यापन कार्य का जायजालिया। कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने चोक व डस्टर उठाकर ब्लेक बोर्ड पर क्षेत्रफल, आयात सेसंबंधी सवाल पूछे और बच्चों से उनका सही जवाब सुनकर कलेक्टर ने बच्चों की शिक्षा कीगुणवत्ता की सराहना की। लेवड़ा के स्कूल में कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन का जायजा लियाऔर बच्चों से मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। निरीक्षण दौरान लेवडा स्कूल मेंबच्चें कतारबद्ध बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण करते पाये गये।
बंदोबस्त की त्रुटी सुधार करवाये:-लेवडा के राजस्व सेवा शिविर में कलेक्टर श्री दिनेश जैन नेपटवारी व तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे लेवडा के किसानों के बंदोबस्त की त्रुटी सुधार केआवेदन प्राप्त कर, प्रकरण दर्ज करें और राजस्व अभिलेख में त्रुटी सुधार करवाये। कलेक्टर नेलेवडा में किराये से रह रहे आवासहीन दस, बारह परिवारों के लिए गांव में आबादी भूमि घोषितकरवाने की कार्यवाही करने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए।
==========