वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश तहसील इकाई सीतामऊ के अध्यक्ष बने निर्मल फरक्या

////////////////////////////////
वर्ष 2024 के कैलेंडर का हुआ विमोचन
सीतामऊ-वैश्य महासम्मेलन तहसील इकाई सीतामऊ कि बैठक पूर्व तहसील अध्यक्ष डॉ राजमल सेठिया श्री किशोर जैन बापू नगर परिषद अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला के अतिथि में आयोजित कि गई।इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के सीतामऊ तहसील अध्यक्ष पद पर सक्रिय युवा निर्मल फरक्या को मनोनीत किए जाने पर सभी उपस्थित जनों ने फुल माला पहनाकर बधाईयां दी।साथ ही नए वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन अतिथि जनों के करकमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि आज भी समाज में कई कुरुतियां है जिन्हें दुर करने तथा समाज के पिछडे़ व्यक्ति कि उन्नति और राष्ट्र के प्रति समाज के हर व्यक्ति का समर्पित भाव रहे।
पूर्व तहसील अध्यक्ष डॉ.राजमल सेठिया ने कहा कि किसी भी संगठन को सक्रिय बनाए रखने के लिए निरंतर रचनात्मक कार्य होते रहने चाहिए।
पूर्व तहसील अध्यक्ष श्री किशोर जैन बापू ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान कि आवश्यकता है,
समाजसेवी डॉ.अरविंद जैन ने कहा कि समय समय पर आयोजन होते रहे और उसमें सभी सदस्यों कि सहभागिता सुनिश्चित हो जिससे संगठन जीवंत बना रहने के साथ एक दूसरे कि पहचान परिचय बढता है। तथा वैश्य बंधुओं को कोई समस्या है और हम उनको कैसे सहयोग प्रदान कर सकें यह हमारा सेवा का लक्ष्य भी रहे।
सकल जैन समाज अध्यक्ष श्री शैलेंद्र भंसाली ने कहा कि काफी लंबे समय बाद वैश्य महासम्मेलन कि बैठक का आयोजन हुआ देरी से होने पर संगठन विलुप्त जैसा हो गया था।पर आज से पुनः बैठक श्री फरक्या जी के नेतृत्व में हुई।यह प्रसन्नता का विषय है।
पोरवाल समाज अध्यक्ष मुकेश कारा ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री फरक्या का फुल माला से स्वागत किया और संगठन में कदम से कदम मिलाकर चलने कि बात कही।
नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष श्री निर्मल फरकिया ने धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से तहसील क्षेत्र निवासरत वैश्य बंधु वैश्य महासम्मेलन से जुड़े तथा समय-समय पर बैठक आयोजन हो मेरी प्राथमिकता रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन संपादक लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने किया।इस अवसर पर वरिष्ठ बंसीलाल फरक्या, अजीत तातेड, संजय भंसाली,श्रीमति तिलोत्तमा सेठिया, श्रीमती साधना मेहता रमेश मेहता, परितोष राजगुरु, गोपाल घाटिया, कैलाश घाटिया काका,अश्विन फरक्या, विवेक जैन , मेहुल घाटिया, मुकेश घाटिया, मनोहर मांदलिया, दीपक घटिया एवं बड़ी संख्या में वैश्य बंधु उपस्थित रहें।