मल्हारगढ़मंदसौर जिला
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा समारोह में संत श्री को किया आमंत्रित

11 दिसंबर 2023/.अंबेमाता टेकरी धाम मंदिर परिसर पिपलिया मंडी पर विहिप ने पूज्य संत श्री अरविंद्रानंद जी सरस्वती जी महाराज का सम्मान कर आशीर्वाद लिया.. व मल्हारगढ़ प्रखंड में संत श्री के नाम अयोध्या से आए प्राण प्रतिष्ठा समारोह निमंत्रण पत्र को देकर प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रण किया।
जिसमे Rss जिला कार्यवाह दिलीप चावड़ा.. विहिप जिला सहमंत्री निलेश जैन, विहिप प्रखंड अध्यक्ष मनोहर मनवानी, प्रवीण मेघवाल, आकाश वाल्मीकि, यादव , तेजपाल आदि उपस्थित रहे।