
*ग्राम पालसोड़ा में मनाई लोह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती, सेकडो ट्रैक्टर से निकली रैली*
पालसोड़ा: भारत रत्न संपूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में बंधने वाले स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री देश के गौरव लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती ग्राम पालसोड़ा में सरदार पटेल युवा संगठन द्वारा मनायी गई ! जहा सर्वप्रथम पाटीदार धर्मशाला में प्रातः 8:00 बजे समाजजनों की उपस्थिति में सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ का किया गया ! जिसके पश्चात सरदार युवा पटेल संगठन द्वारा ग्राम में ट्रैक्टर के रूप में वाहन रैली निकाली गई ! जिसमें समाजजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! रैली का गांव के मुख्य मार्गों से निकली जहा जगह-जगह स्वागत किया गया ! रैली का समापन पाटीदार धर्मशाला में हुआ जहां प्रांतीय संरक्षक सदस्य महेश पाटीदार एडवोकेट, पाटीदार समाज जिला अध्यक्ष श्याम पाटीदार, युवा जिला अध्यक्ष विश्वास पाटीदार, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेश पाटीदार, पाटीदार छात्रावास ट्रस्ट अध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, जिला महामंत्री दिलीप भाणेज, छात्रावास ट्रस्ट कोषाध्यक्ष भगत पाटीदार , सरपंच प्रतिनिधि रामनारायण गुड्डू जाट, उपसरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार सहित ग्रामीण एवं समाज जन उपस्थित थे ! रैली के दौरान राष्ट्रीय परशुराम सेना पालसोड़ा, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आदि कई संगठनों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत भी किया !