गंगा आरती की तर्ज पर तीन विद्वान पंडितों द्वारा महाआरती का आयोजन किया

/////////////////////////////////////
श्रीराधाकृष्ण ग्रुप कर रहा विगत 15 वर्षो से गरबा का आयोजन, स्थानीय प्रतिभाओं को उपलब्ध करवाते है मंच
मंदसौर। नगर की सामाजिक और धार्मिक संस्था श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा विगत 15 वर्षो से लगातार गरबा का आयोजन मंदसौर की धरा पर विभिन्न स्थानों पर किया गया है। वर्ष 2019 में बाढ के विकट समय में पहली शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर गरबा आयोजित करने का सौभाग्य श्री राधाकृष्ण ग्रुप को प्राप्त हुआ था जिसके बाद पुनः इस बार 2023 में श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा घंटाघर पर एक रात में इस आयोजन को खडा किया गया और परंपरा को जीवित रखा गया।
श्री राधाकृष्ण ग्रुप के संयोजक विश्वमोहन अग्रवाल ने बताया कि इस बार ग्रुप द्वारा घंटाधर पर गरबा का आयोजन किया गया है जिसमें काशी वाराणसी की गंगा आरती की तर्ज पर तीन विद्वान पंडितों द्वारा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ चार प्रशिक्षित गरबा टीमों द्वारा प्रतिदिन गरबा किया गया। श्री राधाकृष्ण धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन करता है अपने मंच पर मंदसौर की स्थानीय प्रतिभाओं को अवसर देकर मंच प्रदान करता है इस बार भी मंदसौर की कई स्थानीय प्रतिभाओ को मंच दिया गया। इस के साथ ही विक्षिप्त महिला आश्रम की महिलाओं द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें विशेष संदेश दिया गया। नवरात्र के एक दिन बाल विवाह कुप्रथा को रोकने हेतु शपथ दिलाई गई। आयोजनों के दौरान रक्त चरित्र की विशेष प्रस्तुत भी दी गई वहीं पंाच वर्षीय बालक द्वारा तबला वादन के साथ एक निजि स्कूल के छोटे बच्चों द्वारा आर्कषक प्रस्तुति दी गई।
वहीं रविवार को महिषासुद मर्दिनी वध का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि अंत में असत्य पर सत्य की विजय होती ही है। आयोजन के अंतिम दिवस सोमवार को राम रावण युद्ध का आयोजन किया गया। यह जानकारी घनश्याम खत्री द्वारा दी गई।