मंदसौर जिलासीतामऊ

सीतामऊ नगर में एमपी पीएससी एमपीसी एडीपीओ नवोदय रेलवे सहित कई तैयारीयों के लिए रैंकर्स टर्निंग प्वाइंट का हुआ शुभारंभ

//////////////////////

रैंकर्स टर्निंग प्वाइंट के खुलने से गरीब मध्य वर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा- श्री गिरोठिया

सीतामऊ । केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति द्वारा रैंकर्स टर्निंग प्वाइंट गौशाला रोड सेठिया हास्पिटल के पिछे कोचिंग सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत जितेंद्र दास महाराज संत तेजेश्वर राय बोडाना विशेष अतिथि युवा अधिवक्ता श्री राजेश गिरोठिया, समाजसेवी श्री शिवनारायण डपकरा, पार्षद श्री वैभव जैन राजा एवं नगर पंचायत सभापति श्री विवेक सोनगरा संपादक लक्ष्मी नारायण मांदलिया समाजसेवी राजेंद्र राठौर लक्ष्मी नारायण कारा महेश पालीवाल के अतिथि में एवं मातृ शक्ति श्रीमती रेणुका सक्सेना व शिक्षा सेवा प्रदान करने वाले सेंटर के आदित्य सक्सेना ईश्वर प्रजापति चंदन साबरी विनीता मंडलोई शुभम द्विवेदी संगीता हिलोरीया सहित स्टाप कि उपस्थिति में हनुमान जी पुजा अर्चना दीप प्रज्वलित कर किया गया।

अतिथि महंत जितेंद्र दास जी महाराज ने कहा कि संस्था के उद्देश्यों की पूर्ति को लेकर संस्था लगातार आगे बढ़ रही है इसी क्रम में संस्था का उद्देश्य शिक्षा धर्म संस्कृति के अंतर्गत आज क्षेत्र कि भावी पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिले और वह प्रगति के पद पर हो इस हेतु कोचिंग क्लास केंद्र का आज से शुभारंभ किया जा रहा हैं।

विशेष अतिथि श्री राजेश गिरोठिया ने अपने संबोधन में कहा कि केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति ने एक छोटे शहर में बड़े-बड़े विषयों को लेकर कोचिंग सेंटर का शुभारंभ कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। इस संस्था रैंकर्स टर्निंग प्वाइंट के खुलने से गरीब मध्य वर्गीय परिवार के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। बड़े शहरों में कोचिंग सेंटर होने से गरीब मध्य वर्गीय के परिवार के बच्चें पढ़ाई करने के लिए छोटे शहर बड़े शहर में जाना पड़ता हैं जिससे वहां उनके समय अनावश्यक आने-जाने का खर्च तथा बहुत ज्यादा फीस के साथ-सा थ अन्य व्यवस्थाओं पर भी बड़ा खर्च माता-पिता को उठाना पड़ता हैं। पर सीतामऊ जैसे नगर में कोचिंग क्लास सेंटर की उपलब्धि क्षेत्र नगर के छात्रों के लिए एक सुलभ व्यवस्था होगी।

अतिथि श्री विवेक सोनगरा ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराज जी के नेतृत्व में संस्था तत्वाधान में भाई आदित्य सक्सेना द्वारा छोटी से लेकर बड़ी-बड़ी कक्षाओं के छात्रों को रैंकर्स टर्निंग पॉइंट के माध्यम से कोचिंग व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

रैंकर्स टर्निंग पॉइंट के संचालक आदित्य सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज की पढ़ाई ऐसी हो गई की हर कोई थोड़ा बहुत पढ़ कर नौकरी की ओर बढ़ रहा है। बहुत कम छात्र ऐसे हैं जो पढ़ाई कर नौकर नहीं मालिक बनना चाहते हैं। यदि अच्छी पढ़ाई हो तो पढ़ाई छात्रों को मलिक बना देती है और मालिक कई रोजगार नौकरियां उपलब्ध कराता है। हमारी संस्था कोचिंग सेंटर के माध्यम से एमपी पीएससी एमपी सीजी एडीपीओ नवोदय रेलवे एवं एसएससी लाइब्रेरी तथा कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सुविधाओं के साथ शिक्षा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}