अपराधभानपुरामंदसौर जिला

पुलिस चौकी भेसोदामण्डी थाना भानपुरा द्वारा 01 देशी पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार 

********************

 

भानपुरा- -पुलिस अधीक्षक  श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी तथा श्रीमति हेमलता कुरील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री राजाराम धाकड एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी भानपुरा श्री कमलेश प्रजापति के द्वारा राजस्थान सीमा से लगे क्षेत्रो मे सतत निगाह रख कार्यवाही की जा रही हे जिसके फलस्वरुप उपनिरीक्षक कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामण्डी तथा उनकी टीम को अवेध फायर आम्स जप्त करने मे सफलता मिली हे । 28-10-23 को चोकी भेसोदामंडी टीम द्वारा राजस्थान से आने वाले रास्ते पर चेकिंग की जा ही थी तभी एक व्यक्ति चेकिग टीम को देखकर भागने लगा जिसका पीछा पुलिस टीम के द्वारा किया गया जो मालीपुरा के कच्चे रास्ते पर व्यक्ति को घेराबंदी करके पकडा जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम कमल उर्फ चिनी पिता बाबुलाल जाति माली उम्र 39 साल निवासी मालीपुरा बताया जिसकी तलाशी ली गई जो तलाशी मे आरोपी से 01 देशी पिस्टल तथा 02 जिंदा कारतुस मिले जिसे विधीवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी के विरुध धारा 25,27 आम्स एक्ट मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी – कमल उर्फ चिनी पिता बाबुलाल जाति माली उम्र 39 साल निवासी मालीपुरा भेसोदामंडी थाना भानपुरा जिला मंदसोर

जप्त मश्रुका- 01 देशी पिस्टल , 02 जिंदा राउण्ड कीमती 25 हजार रुपये ।

पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति , उनि कपिल सोराष्ट्रीय चोकी प्रभारी भेसोदामंडी , सउनि बाबुलाल डामोर, प्रधान आरक्षक 588 गंगाचरण ,आर 316 परिमाल सिंह , आर 118 प्रेमरावत, आर 216 भगत जादोन का योगदान रहा है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}