प्रशासन करवा रहा मुस्तादी से पालन

/////////////////////////
नाहरगढ़- (हिम्मत जैन) मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जारी आदेशों का पालन पूरे प्रदेश के साथ-साथ नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में भी मुस्तेदी से हो रहा है सरकार के फैसले अंडा मांस मछली व्यसन सामग्री के खुले में बेचने व बिना लाइसेंस के नियमों के विरुद्ध संचालित सभी दुकानों को नाहरगढ़ थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति व उनकी टीम ने बंद करवाई व हटवाई वही सभी को अपील करते हुए शासन के नियमों का पालन भी करने की सलाह दी
ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी बंद करवा कर नियमों का पालन करवाना सुनिश्चित किया थाना परिसर में मंदिरों व मस्जिदों के प्रमुखों से चर्चा कर ध्वनि प्रदूषण यंत्रों को समंजन के साथ आपसी सहमति से बंद करवा कर उतर गया जिसमें नाहरगढ़ के साथ कयामपुर बिल्लोद संजीत पर भी इसका पालन कराया गया इस मौके पर नाहरगढ़ उप सरपंच पदम सिंह चौहान सचिव श्याम प्रजापति सहित थाना स्टाफ इस सराहनीय कार्य में सहयोग करते दिखे।