युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं कि गांव को नशामुक्त बनाने कि पहल

गरोठ तहसील ग्राम पावटी के युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रभात फेरी टीम द्वारा यह निर्णय लिया गया कि गांव में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाए और अभी का युवा वर्ग जो नशे की तरफ बढ़ रहा है चाहे वह मदिरा हो या बीड़ी सिगरेट तम्बाखू गुटका आदि जो भी अपनी इच्छा से छोड़ने का संकल्प ले उनको दिलवाया जाए । कुछ युवा व वरिष्ठ द्वारा संकल्प लिया गया ।
सभी ग्राम के प्रबुद्ध जनों व युवा साथियों से निवेदन है कि इस संकल्प अभियान से जुड़े ओर अपने गांव का नाम आदर्श गांव की ओर ले जाने में सहयोग करे ।
अगर किसी व्यक्ति द्वारा छः माह तक का संकल्प पूरा कर लिया जाएगा उस व्यक्ति का किसी बड़े अधिकारी कलेक्टर , SDM या कोई से ips अधिकारी व उनके साथ संसद या विधायक द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।।
कभी भी किसी संकल्प को असंभव नही समझना चाहिए अगर अपने अंदर दृढ़ता है तो जीवन मे असम्भव शब्द आना भी नही चाहिए ।
इस नशा मुक्ति अभियान की शुरुवाद पावटी प्रभात फेरी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा की गई इस सराहनी कार्य की प्रशंसा की जा रही है