खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश

66वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चौंपियनशिप में स्टेनली ग्रांडी ने फहराया मंदसौर का परचम

मंदसौर। मंदसौर के एकलौते राष्ट्रीय स्तर के राइफल और शॉटगन शूटर स्टेनली ग्रांडी ने एक बार फिर मंदसौर (एमपी) का परचम दिल्ली में लहराया।
दिल्ली में चल रहे 66वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चौंपियनशिप (21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2023) के ट्रैप शूटिंग इवेंट में श्री ग्रांडी ने सुंदर प्रदर्शन किया और हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी नेशनल शूटिंग चौंपियनशिप में जीत हासिल कर हिंदुस्तान के विख्यात खिलाडियों में अपनी जगह बरकरार रखी है। ग्रांडी अब तक 10 बार राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेकर मंदसौर का झंडा फहरा चुके है।
स्टेनली ग्रांडी ने बताया कि शूटिंग का शौक उन्हें बचपन से रहा है फिर यह शौक जुनून बन गया और अपना शहर मंदसौर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करना चाहता है लगातार अभ्यास से मुझे यह सफलता मिली है।
स्टेनली ग्रांडी की सफलता पर उन्हें परिवारजनों, इष्टमित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}