समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 09 अक्टूबर 2023

===============================
केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल रतलाम में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल रविवार को रतलाम आकर प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संचालित लोकहितकारी योजनाओं का जिक्र किया गया। कार्यक्रम में सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे, विधायक श्री दिलीप मकवाना, पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, महापौर श्री प्रह्लाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा तथा रतलाम जिले के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रतलाम जिले में चहूंओर विकास दिख रहा है, चाहे आधारभूत संरचना हो या अधोसंरचनात्मक कार्य सभी क्षेत्र लाभान्वित हुए हैं। सड़क, बिजली, रोजगार के क्षेत्र में उल्लेखनीय उन्नति नजर आ रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि अनेक योजनाओं में समस्त वर्ग लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री द्वारा पद्मश्री डॉ. लीला जोशी का सम्मान भी किया गया।
=====================
आयुष्मान भव: कार्यक्रम अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी के ग्राम रावटी में आयुष्मान भव: कार्यक्रम अन्तर्गत रक्तदान महादान के तहत: नवकार मित्र मंडल के द्वारा ब्लड शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर कि शुरुआत सेवानिवृत स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बी.एल. मांगरिया व डॉक्टर दीपक मेहता मैडिकल ऑफीसर रावटी द्वारा फीता काट कर की गई। रक्तदान सबसे बड़ा महादान है व रक्तदान करने के शारीरिक फायदे क्या होते है बताए गए। रक्त दान सर्वप्रथम श्री दशरथ देवड़ा अध्यापक रावटी ने अपने 43 वे जन्मदिन व श्री विजय गोयल ने अपने 41 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान किया गया व महिला रक्तदाता पूजा मनीष गांधी ने भी शिविर में रक्तदान किया। शिवर में नवकार मित्र मंडल के आहवान से रावटी क्षेत्र के सभी धर्मो के रक्तदाता के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं का सम्मान नवकार मित्र मंडल द्वारा किया गया।
रक्तादान शिविर में कुल 141 रक्तदांता द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदाताओ को रक्तदान के बाद ब्लड बैंक व नवकार मित्र मंडल द्वारा प्रशंसा पत्र दिए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी द्वारा नवकार मित्र मंडल ग्रुप के सदस्यों को उज्जवल भविष्य को कामना के साथ डॉक्टर दीपक मेहता द्वारा प्रसंशा पत्र दिया गया। रक्तदान शिविर मैं ब्लड बैंक रतलाम की टीम में श्री अनिल राठौर, श्री योगेन्द्र टटावत, श्री सुरपाल चारेल, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री गोविंद राठौर, श्री मुकेश हिरवे, श्री धर्मेंद्र सिंह,श्री नवीन मालवीय, श्री संजय कुलश्रेष्ठ, स्वास्थ संस्था से श्री मदनलाल डाबी, श्रीमती कविता निगम, श्रीमती संगीता पाटीदार, श्रीमती अनिता चौहान, श्रीमती राजू हारी, श्रीमती सपना पाटीदार, श्री गोपाल दाधीच, श्री पुष्करलाल पाटीदार, श्री निलेश धाकड़, श्री मांगीलाल चारेल व संस्था के अन्य कर्मचारी उपस्थित हुए।
===================
सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर तक होगा संचालित
नियमित टीकाकरण में छूटे हुए 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती माताओं का होगा टीकाकरण
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। किसी कारण छूटे हुए हितग्राही के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण का आयोजन 9 से 14 अक्टूबर तक किया जावेगा।
डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 5 साल तक के बच्चे और गर्भवती माताओं को टीकें लगाये जा रहे हैं। अगर नियमित टीकाकरण में किसी कारण से नियमित टीके लगाने से छुट गये है, वे अपने निकटतम स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर इस महत्वपूर्ण अभियान में टीका अवश्य लगवाये। किसी भी बीमारी को जड़ से मिटाना है तो उसके लिए टीके के सभी निर्धारित डोज समय पर लगवाना आवश्यक है। मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अब ये डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा।
माताओं को पहली बार गर्भवती होने पर टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी, बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे। मिशन इंद्रधनुष का तीसरा चरण 6 दिन चलेगा।
===================
विधानसभा निर्वाचन के लिए रतलाम जिले के मतदान दलों का प्रशिक्षण प्रारंभ
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने किया निरीक्षण
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत तैनात किए जाने वाले मतदान दलों के प्रशिक्षण का सिलसिला जिले में प्रारंभ हो चुका है। रतलाम के पब्लिक स्कूल में रविवार से तीन दिवसीय प्रशिक्षण आरंभ हुआ। 10 अक्टूबर तक चलने वाले इस प्रथम चरण के प्रशिक्षण में लगभग 3 हजार पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक एक प्रशिक्षित किए जाएंगे । प्रथम दिवस लगभग 1 हजार कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के निरीक्षण हेतु स्कूल पहुंचे, विभिन्न कक्षो में पहुंचकर प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। प्रशिक्षकों एवं कार्मिकों से चर्चा की । इस दौरान नोडल अधिकारी डॉ. वाय. के. मिश्रा मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. रियाज मंसूरी आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय कि रतलाम जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्रों पर लगभग 6 हजार कार्मिक तैनात किए जाएंगे। इनमें रिजर्व दल सम्मिलित है । जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जा रहे प्रथम चरण के प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 सम्मिलित किए गए हैं । स्कूल के 18 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिले की पांचो विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर तैनात किए जाने वाले पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 1 को डॉ. सी.एल. शर्मा, डॉ. दिनेश जाधव, प्राध्यापक डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. आरती पाटीदार, डॉ. अशोक राव, डॉ. बी.एस. किराडे, डॉ. सी.एम. मेहता, डॉ. संजय सिंह सोलंकी, डॉ. गणेश राठौड़ द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है । प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम मशीन के संचालन तथा अन्य निर्वाचन प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
===================
जिला चिकित्सालय में आयोजित कैंसर उपचार शिविर में 59 मरीजों का उपचार किया गया
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच, कैंसर सोसायटी ऑफ म.प्र., जिला चिकित्सालय रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. एम.एस. सागर सिविल सर्जन के मार्गदर्शन एवं श्री अशोक अग्रवाल के सहयोग से जिला चिकित्सालय रतलाम में नि:शुल्क कैंसर जॉच, उपचार, निदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
सर्वोदय हॉस्पिटल नईदिल्ली के डायरेक्टर डॉ. दिनेश पेंढारकर, राज्य नोडल अधिकारी डॉ. चंद्रमौली त्रिपाठी, जिला चिकित्सालय के सर्जन डॉ. गोपाल यादव, डॉ. विश्वास उपाध्याय ने टीम के साथ 59 मरीजों की जॉच उपचार एवं परामर्श प्रदान किया। कुछ कैंसर पीडित मरीज जिनका उपचार लंबे समय से जारी था, वे पहले की तुलना में अब स्वस्थता का अनुभव कर रहे थे। अतिथियों का स्वागत श्री अशोक अग्रवाल, श्री बगदीराम पटेल, श्री गोपाल गेहलोत एवं आरएमओ डॉ. प्रणव मोदी ने किया। कार्यक्रम के दौरान कैंसर पीडितों के सहायतार्थ पुस्तक ‘कुछ तो लोग कहेगें ही’ का विमोचन किया गया। कैंसर पीडितों के उपचारार्थ दवाईयां एवं रेडिएशन भी किए गए। कार्यक्रम के अंत में आभार श्री अशोक अग्रवाल एवं डॉ. दीप व्यास ने माना ।
=======================
जिला चिकित्सालय में सिगरेट, बीडी, गुटका प्रतिबंधित : सिविल सर्जन डॉ. सागर
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर ने बताया कि 1 अक्टूबर ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ से जिला चिकित्सालय रतलाम में तंबाकू, बीड़ी, गुटखा पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। उक्त कार्य के लिए अलग-अलग वार्ड में सभी टीमें प्रति दिवस गुटका, बीड़ी, तंबाकू का निरीक्षण किया जाता है और लोगों से तंबाकू, बीड़ी, गुटखा मौके पर ही जब्त करने की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को मेल मेडिकल वार्ड और फीमेल मेडिकल वार्ड से लगभग 50 पैकेट तंबाकू, बीड़ी एवं गुटका जप्त किए गए, यह काम निरंतर जारी रहेगा। सिविल सर्जन ने स्पष्ट किया है आम जनता, मरीज एवं मरीजों के परिजनों से अपेक्षा की जाती है कि अस्पताल में गुटखा, तंबाकू एवं बीड़ी लेकर प्रवेश नही करें अन्यथा मौके पर ही आर्थिक जुर्माना भी वसूलने की कार्यवाही की जाएगी ।
=======================
प्रकाशक तथा मुद्रक के नाम, पते वर्णित किए बगैर पेम्पलेट या हेण्ड बिल प्रकाशित व मुद्रित नहीं करेंगे
रतलाम 08 अक्टूबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान लोक प्रतिनिधित्व 1951 की धारा 127 के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के चुनाव पम्पलेट या पोस्टर, हेण्ड बिल या अन्य दस्तावेज प्रकाशक व मुद्रक के नाम पता वर्णित किए बिना और प्रकाशक की घोषणा जो कि दो व्यक्तियों द्वारा अनुप्रमाणित की गई हो, प्राप्त किए बगैर निर्वाचन के लिए न तो प्रकाशित व मुद्रित करेंगे और न ही मुद्रण का प्रकाशन कार्य करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि समस्त प्रेस, मुद्रकों, प्रकाशकों की जिम्मेदारी है कि वह दस्तावेज के मुद्रण के बाद युक्तिसंगत समय के भीतर घोषणा पत्र आदि दस्तावेज यथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल, जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग आफिसर को तत्काल उपलब्ध कराएंगे। समस्त प्रिंटिंग प्रेस, मुद्रक, प्रकाशक, फ्लेक्स, बैनर, निर्माण आदि को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के निम्न निर्बंधन से अवगत कराया जाता है।
कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रण और प्रकाशक के नाम और पते नहीं, मुद्रित या प्रकाशित नहीं करेगा और न मुद्रित या प्रकाशित करवाएगा। कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर को उस दशा में सिवाय न तो मुद्रित करेगा और न मुद्रित करवाएगा जिसमें वह उसके प्रकाशक की अनन्यता के बारे में अपने द्वारा हस्ताक्षरित और ऐसे दो व्यक्तियों द्वारा उसे स्वयं जानते हैं, अनुप्रमाणित द्विपति की घोषणा मुद्रक की परिदत्त कर देता है तथा उस दशा में के सिवाय न तो मुद्रित करेगा, न तो मुद्रित करवाएगा, जिसमें कि मुद्रक घोषणा पत्र की एक प्रति दस्तावेज की एक प्रति सहित, उस दशा में जिसमें कि वह राज्य की राजधानी में मुद्रित की जाती है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को तथा किसी अन्य दशा में उस जिले के जिसमें कि मुद्रित की जाती है, जिला दण्डाधिकारी को दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात् युक्तियुक्त समय के भीतर भेज देता है। इस धारा के प्रयोजन के लिए दस्तावेज की अनेकानेक प्रतियां बनाने की ऐसी किसी प्रक्रिया के बाबत् जो हाथ से नकल करके ऐसी प्रतियां बनाने से भिन्न हैं, यहां समझा जाएगा कि वह मुद्रण है और (मुद्रक) पद का अर्थ तदनुसार लगाया जाएगा। निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर से किसी अभ्यर्थी या अभ्यर्थियों का समूह के निर्वाचन को सम्प्रवर्तित या प्रतिकूलित प्रभावित करने के परियोजन के लिए वितरित कोई मुद्रित पुस्तिका, पर्चा या अन्य दस्तावेज या अन्य निर्वाचन के प्रति निर्देश करने वाला कोई प्लेटफार्म या पोस्टर अभिप्रत है किन्तु किसी निर्वाचन सभी तारीख, समय, स्थान, अन्य विशिष्ठियों की केवल अख्यापित करने वाला या निर्वाचन अभिकर्ताओं या कार्यकर्ताओं की चर्चा संबंधी अनुदेश देने वाला कोई पर्चा, प्लेकार्ड या पोस्टर इसके अन्तर्गत नहीं आता। जो कोई व्यक्ति उपधारा (1) या उक्त धारा (2) के उपबंधों से किसी का उल्लंघन करेगा, वह कारावास से जिसकी अवधि छह माह तक की हो सकती है या जुर्माना से जो कि दो हजार रुपए तक का हो सकता है या दोनों दण्डनीय होगा।
==================
नवीन जिला आयुष कार्यालय का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण
रतलाम- 99.06 लाख रुपए की लागत से निर्मित जिला आयुष कार्यालय भवन रतलाम का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम बिरमावल में राज्यमंत्री, आयुष (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चन्द्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह लूनेरा, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के विशिष्ट आतिथ्य में शुक्रवार को नवीन कार्यालय भवन का फीता काटकर एवं भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराजसिंह चौहान तथा ग्राम पंचायत बिबडोद के सरपंच अम्बाराम मईडा सहित जिले के आयुष विभाग रतलाम मे कार्यरत आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशिष राठौर, डॉ. रमेश काटारा, डॉ. कमलेश शेर, डॉ. इतेखाब मंसूरी, डॉ. सुरेश भुरा, डॉ. ललिता रावत, डॉ. अंकित विजियावत एवं पैरामेडिकल स्टाफ श्री अनिल मेहता, श्री राकेश कुमार बोरिया, ज्योति पाटिल, श्री शिवराजसिंह तोमर, श्री सुनिल भदोरिया, श्री बालचंद मईडा, श्री धापू मालवीय, जमना डोडियार, शांति डोडियार, संगीता पाल, सुमित्रा चारेल, शारदा गोमे, श्री अशोक शर्मा, श्री कमलेश सेन, ज्योति गांधी, श्री बालचंद डोडियार, श्री गिरधारीलाल कुमावत, कविता चौहान, श्री चतुरपाल परमार, श्री कमलेश सिसोदिया, सहित जिले के समस्त चिकित्सक पेरामेडिकल, कर्मचारी एवं ग्राम बिबड़ोद रतलाम के नागरिक उपस्थित रहे। भवन का निर्माण,निर्माण एजेंसी म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल संभाग रतलाम द्वारा किया गया है।
========================
उत्कृष्ट विद्यालय की नाटिका रही प्रथम
रतलाम – राज्य स्तरीय विज्ञान नाटिका 2023–24 के अंतर्गत विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता शास. उत्कृष्ट उ. मा. वि. में संपन्न हुई । नाटिका का मुख्य कथानक “मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी” के अंतर्गत शास उत्कृष्ट उमावि रतलाम के विद्यार्थियों द्वारा श्रेष्ठ आहार के अंतर्गत नाटिका प्रस्तुति दी ।
सी. एम. राइस विनोबा स्कूल रतलाम के विद्यार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं में वर्तमान प्रगति के अंतर्गत नाटिका तथा कन्या हाईस्कूल नामली की छात्राओं द्वारा दैनिक जीवन में आधुनिक तकनीकी के अंतर्गत नाटिका का प्रदर्शन किया। शास उत्कृष्ट उमावि रतलाम की नाटिका प्रथम स्थान पर रही। यह टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेगी। इस अवसर पर प्राचार्य एवं संयोजक श्री सुभाष कुमावत ने विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति रुचि एवं इसे मानव जाति के लिए उपयोगी बनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ललित मेहता द्वारा किया गया। निर्णायक की भूमिका श्री शरद शर्मा, रश्मि रावत एवं मोहित कुमार ने निभाई । इस अवसर पर विद्यालय के श्री आर.सी. पांचाल, श्रीमती रीना कोठारी एवं श्रीमती अंकिता पाल उपस्थित रही।
========================
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन
1009 मरीज का उपचार किया गया
रतलाम – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा मे विकासखंड स्तरीय आयुष्मान भव निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन गुरुवार को प्रातः 9 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में किया गया। मेले मे मेडिकल कालेज रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया। अस्थि रोग डॉ. जसवंत, डॉ. गौरव यादव, नेत्र रोग डॉ. महक गुप्ता, आनंदीलाल पाटीदार नेत्र सहायक, शिशु रोग डॉ. अर्पित गोयल, इइनटी डॉ. माधवी माहेश्वरी, मनोरोग़ डॉ नीतू तिवारी, स्त्री रोग़ डॉ दीपांशा वाजपेयी, मेडिसिन डॉ. रुद्राक्ष गौतम, चर्म रोग़ डॉ. अनुराधा दुबे, दंत रोग़ डॉ. अनुज किशोर शुक्ला, सर्जरी डॉ. दिनेश सलमान द्वारा सेवाएं दी गई।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री मुकेश मोगरा, श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री संजय पूरी गोस्वामी, श्री गोपाल चौहान (अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति), श्री प्रफुल जैन, श्री नरेंद्र नागर मंचासीन थे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. गौरव बोरीवाल, श्री आशीष चौरसिया जिला मिडिया अधिकारी व समस्त अतिथियों का स्वागत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन पाटीदार द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले मे कुल 1009 मरीजों मे से 115 को रतलाम मेडिकल कालेज रेफेर किया। कुल 156 आभा आईडी बनाई। इस दौरान डॉ जीतेन्द्र पाटीदार, डॉ एकता पाटीदार,अरुण पाटीदार,डॉ अभिनव शुक्ला द्वारा भी सेवाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्ट द्वारा किया गया। आभार श्री सी.बी. चटप द्वारा माना गया।
कार्यक्रम के समापन पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री संजय पूरी गोस्वामी द्वारा मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं उनकी सेवाओं की प्रशंसा की गई। संस्था प्रमुख डॉ. पवन पाटीदार खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. जीतेन्द्र पाटीदार एवं बीसीएम श्री कँवरलाल पाटीदार, अनिल डूडवे बीपीएम का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम सहयोगी श्री रामसिंह खराड़ी, अशोक पोरवाल, श्री आजाद पाटीदार, श्री कमल चारेल, आरबीएस की टीम, सीएचओ, एएनएम, सेक्टर सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ताओ का मुख्य रूप से योगदान रहा।
=====================
आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले का आयोजन सैलाना में किया गया
1367 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला
रतलाम-सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में 7 अक्टूबर को निशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष्मान मेले का आयोजन आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम पूर्व विधायक श्रीमती संगीता विजय चारेल, प्रदेश सहसंयोजक श्री शैतान सिंह पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल, सपना खराड़ी एवं ममता पटेल , किसान नेता बाबूलाल पाटीदार आदि ने किया।
श्रीमती संगीता चारेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। लोगो की समय पर जांच होने से समय पर उपचार मिलना संभव हुआ है। मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1367 मरीजों का ईलाज किया गया जिसमें सभी प्रकार की सामान्य एवं गंभीर रोगियों की जांच हुई एवं रोगियों को रेफर किया गया, कैंप मे कुल 1367 लोगों का पंजीयन किया गया।
इस अवसर पर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी, आभा आईडी भी बनाई गई । आयुष विभाग द्वारा भी 173 रोगियों का आयुष उपचार एवं दवाई वितरित की गई। गंभीर रोगियों में छह शिशु रोगी, दो हड्डी रोग, छह डेंटल,दो दिव्यांग रोगी, दो हड्डी रोग के , 5 हृदय रोगी एवं गर्भवती माता 134 की जांच की जाकर सोनोग्राफी हेतु रेफर किया गया। 146 लोगों की आभा आईडी बनाई गई। ओआईसी डॉ. शिखा रघुवंशी, जिला मीडिया प्रभारी श्री आशीष चौरसिया, मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.सी. कोली, जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री धनसिंह रावत, महिला एवं बाल विकास से ज्योति गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सैलाना नर्सिंग कॉलेज आधार नर्सिंग कॉलेज महाराजा इंद्रजीत नर्सिंग कॉलेज का भी सहयोग रहा। संचालन बीईई कैलाश यादव द्वारा किया गया एवं आभार आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश कटारा द्वारा किया गया।