मल्हारगढ़मंदसौर जिला

मल्हारगढ़ में नवीन बस स्टैंड का देव डूंगरी में मंदिर का भूमि पूजन वित्त मंत्री देवड़ा एवं अन्य अतिथियों ने किया 

*********—-

मोहन सेन कछावा
मल्हारगढ़ ।विधानसभा क्षेत्र में अरबो रुपए के निर्माण कार्य हुए हैं 600 करोड़ की विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया 1000 करोड रुपए की चंबल सिंचाई योजना से पूरी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हर खेत पर पानी पहुंचेगी पीने का शुद्ध पानी भी हर घर को नल से मिलेगा जनपद पंचायत का नवीन भवन बना है मल्हारगढ़ में नारायणगढ़ में पिपलिया मंडी में नगर परिषद के नए भवन बन चुके हैं मल्हारगढ़ में 35 करोड़ का सी एम राइस स्कूल बरडिया अमरा में 35 करोड़ का सीएम राइस स्कूल मल्हारगढ़ में सिविल अस्पताल 11 करोड़ 33 लाख का गाड़गील सागर पर्यटन स्थल का लोकार्पण 6 करोड़ का मल्हारगढ़ नारायणगढ़ पिपलिया मंडी नगर परिषद को पांच-पांच करोड़ रुपये के विकास कार्य के भूमि पूजन भी हमने किए हैं मल्हारगढ़ में कृषि उपज मंडी मंडी यह बात प्रदेश के वित्त वाणिज्य कर योजना आर्थिक सांख्यिकी मंत्री क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ में 3 करोड़ का नवीन बस स्टैंड का पूजन के अवसर पर कही ।

श्री देवडा ने आगे कहा कि देश विकसित राष्ट्र की ओर बन रहा बढ़ रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और मोदी जी ने किसानों के खातों में साल के 6 000 रुपए पीएम सम्मन निधि के दे रहे हैं मुख्यमंत्री जी भी 6000 कम सम्मान निधि के किसानों के खाते में डाल रहे हैं पीएम हाउस योजना प्रत्येक के खाते में ढाई ढाई लाख रुपए डाल के पूरे देश में 3 करोड़ मकान बन चुके हैं उसमें सभी हितग्राही रह रहे हैं साल में आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का इलाज फ्री हर साल इसका लाभ लाखों लोगों ने उठाया है जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है अभी की-20 सम्मेलन हुआ उसमें भी दुनिया के बड़े-बड़े विकसित राष्ट्रों में भाग लिया भारत में कई देशों आमंत्रित कर सफल जी-20 सम्मेलन किया है इससे भी भारत का सम्मान पूरी दुनिया में बड़ा है प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान ने प्रदेश में 20 साल में बीमारू प्रदेश से निकलकर मध्य प्रदेश को विकसित प्रदेश की ओर बढ़ रहा है अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं को धरातल पर उतारा है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तीर्थ दर्शन योजना कम सम्मान निधि बच्चों को लैपटॉप साइकिल ड्रेस लाडली बहन योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाडली बहन को खाते में 1250 सो रुपए हर महीने खातेमे डाले जा रहे हैं उज्ज्वला योजना में भी लाडली बहनों को साढे ₹450 में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है अनेक मंदिरों के कॉरिडोर बनाए हैं।

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदन लाल राठौर मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र जाट ने भी संबोधित किया
देवड़ा जी जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर कदम पड़ा है उनका भव्य पुष्प वर्षा कर ढोल धमाके के साथ आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया इसके बाद बस स्टैंड 3 करोड़ का भूमि पूजन कन्या शाला में किया।

वित्त मंत्री देवड़ा एवं अन्य अतिथियों पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदनलाल राठौर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित जिला मंत्री कृष्ण पाल सिंह शाखावत जनपद अध्यक्ष पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट नगर परिषद अध्यक्ष राज श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राधेश्याम चौहान पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन कर कमल द्वारा किया गया भूमि पूजन पंडित रवि शर्मा ने विधि वैदिक मंत्र विधि विधान से करवाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक मदन लाल राठौर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित जिला मंत्री कृष्ण पाल सिंह शक्तावत मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट जनपद अध्यक्ष पुष्पा कन्हैयालाल पाटीदार मंडल भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र जाट नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाशन कच्छावा उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेश रूपरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश कच्छावा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैया लाल पाटीदार नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रजापति नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गी किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल ढाका अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष एहसान मेंव सभापति नगर परिषद विजयलक्ष्मी हरिकृष्ण बटवाल अनीता दीनदयाल माली संगीता हरीश साहू सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजावदिया मंचासीन थे
मुख्य अतिथि श्री देवड़ा एवं अन्य तिथियां का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा नगर परिषद सीएमओ आरती अग्रवाल नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति सभापति खुमान सिंह सोलंकी विजयलक्ष्मी हरि कृष्ण बटवाल अनीता दीनदयाल माली संगीता हरीश साहू सभापति प्रतिनिधि जितेंद्र अटवाल दिनेश प्रजापति पार्षद प्रतिनिधि विजय राठौड़ एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक दक प्रेस क्लब संरक्षक राधेश्याम बैरागी प्रेस क्लब संरक्षक पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा संगठन मंत्री प्रकाश माली प्रेस क्लब पोषाध्यक्ष संदीप विजयवर्गी विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र देवरिया सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मुजाव दिया नगर्भाजपा अध्यक्ष आशीष गुर्जर की महामंत्री मनीष चौहान मुकेश सोनी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉक्टर योगेश कच्छावा आरोग्य भारती के तहसील संयोजक डॉक्टर जितेंद्र गहलोत समाजसेवी रमेश चंद चौहान मुकुल गोयल गोपाल कसोदानिया अमृत राम धनगर मदनलाल धनगर उमेश चीन बबलू राठौर हेमंत राठौड़ ओरिजिनल ट्रेलर अनिल पोरवाल दिशा पुरी गोस्वामी रिटायर्ड एमपीवी इंजीनियर श्री पाटीदार विमल राठौर दीपक राठौड़ अंकुश गोपाल भर गिराम राठौर सुनील बाफना मंडी व्यापारी गंगाराम माली गंगाराम तेली युवा मोर्चा महामंत्री कृष्णकांत सेन राहुल मराठा नितिन दिक्षित एहसान में पशुपतिनाथ अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल भाजपा शरीफ भाई बागोरिया भाजपा के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों ने किया
पंच प्यारे समूह के सभी सदस्यों मांगीलाल भान रमेश चंद्र विजयवर्गी प्रकाश माली ओमप्रकाश बटवा
ल सुरेश भाटी दिनेश प्रजापति धर्मेंद्र गहलोत अशोक दत्त शिवराम पाटीदार ने भी श्री देवड़ा जी स्वागत किया एवं साल श्रीफल भेठकर उनका सम्मान किया
कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र गहलोत ने किया एवं आभार नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने माना
चंदवासा में देव डूंगरी पर देवनारायण जी के मंदिर का भूमि पूजन एक करोड़ 26 लाख का श्री देवड़ा जी एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर जिला महामंत्री राजेश दीक्षित एवं अन्य अतिथियां ने किया श्री देवड़ा जी ने कहा कि देवनारायण जी की कृपा से यह सब काम हो रहे हैं देवनारायण जी का भव्य मंदिर बनेगा यहां पर लाखों की तादाद में दर्शन आरती आएंगे और धीरे-धीरे देवनारायण जी परिसर कभी हम विकास करेंगे मैनचेस्टर यूनाइटेड का स्वागत सरपंच विनोद गुर्जर उप सरपंच पांच गुमान सिंह सोलंकी पहरा के सरपंच मुकेश लोहार पहले के सरपंच के सरपंच करू लाल पाटीदार बरखेड़ा देव के सरपंच प्रतिनिधि श्री कृष्ण पाल सिंह चक्रवार्थ ऐसे अनेक सरपंच और पंचों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का पुल वाला बनाकर स्वागत किया
ग्राम चंदवासा पहुंचने पर सरपंच विनोद गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने माता वालों ने वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं अतिथियों का भव्य स्वागत डीजे बैंड बाजे ढोल धमाके आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा कर पूरे नगर में उनका भव्य जुलूस निकला महावीर सभा का आयोजन किया गया उसमें श्री देवड़ा जी श्री मदन जी ने संबोधित किया पंच प्यारे समूह के संरक्षक नीमच जिले के प्रमुख समाजसेवी नीमच निवासी पारस जी जैन भी विशेष अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे उनका भी स्वागत फूल मालाओं से किया कार्यक्रम में बरखेड़ा देव डूंगरी के आसपास के लगभग 25 गांव के सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे सभी ने देवनारायण जी मंदिर जन्मोद्धार विकास के लिए श्री देवड़ा जी मदन जी और विनोद जी के प्रयासों से यह कार्य सफल हुआ उनको भी धन्यवाद यहां की जनता ने दिया एवं माताएं बहने बच्चे वर्तमान नागरिक जनप्रतिनिधि का भाजपा के पदाधिकारी यो की संख्या में ग्रामीण जैन उपस्थित थे पुरुष अनेक भक्तगण वहां पर उपस्थित थे सभी का फिर सब भोज का आयोजन हुआ कार्यक्रम का संचालन खेरखेड़ा पंचायत के सरपंच तहसील सरपंच संघ के अध्यक्ष विनोद गुर्जर ने किया एवं आभार उपसरपंच खुमान सिंह सोलंकी ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}