***************
ताल –शिवशक्ति शर्मा
हायर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे भी अब कंप्यूटर की पढ़ाई करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार ने हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान कराने के लिए विद्यालयों में आईसीटी लेब की स्थापना की है ।आईसीटी लेब योजना में शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताल में 10 कंप्यूटर उपलब्ध कराए गए हैं ।इन कंप्यूटर पर स्कूल के विद्यार्थी कंप्यूटर आधारित ज्ञान प्राप्त करेंगे।
आईसीटी लैब का लोकार्पण नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार पार्षद अनिल परमार एवं दिनेश माली ने किया। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्कूलों की स्थिति सुधारने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।श्री परमार ने प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा की मांग पर विद्यालय में मैदान समतलीकरण एवं पेवर ब्लॉक शीघ्र लगाए जाने का आश्वासन भी दिया ।आईसीटी लेब के उद्घाटन में पधारे अतिथियों का स्वागत प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा मंजू बाला सूर्यवंशी, रमेश परमार ,सतीश गौड़, मनीष शर्मा बीएसी सत्यनारायण राठौर ,राजेश शर्मा ,अनिल राठौड़ ,श्रवण परमार ,सीमा उपाध्याय मनीष हाड़ा,अमित रामावत, आदि ने किया। स्वागत भाषण मंजू बाला सूर्यवंशी ने दिया ।संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया। आभार रमेश परमार ने माना। प्रतिभा सोनी, कौसर खानम दिनेश शर्मा मोहम्मद असलम, राजू खान, ताराचंद पाटीदार, कविता ओरा, ज्योति पाटीदार, राकेश जैन सहित सभी शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।