खुद के साथ-साथ देश को भी स्वच्छ रखें तभी स्वस्थ भारत का निर्माण होगा

****†***************
गरोठ। श्री शिवनारायण उदिया शासकीय महाविद्यालय
गरोठ में तीन दिवसीय एन एस एस स्थापना दिवस के अवसर पर द्वितीय दिवस दिनांक 23 सितम्बर को सिकल सेल एनीमिया पर व्याख्यान, नशा मुक्त रैली एवं स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त परिसर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य महोदय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया।
सिकल सेल एनीमिया पर अपने वक्तव्य में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक बैरागी एबी ने बताया कि सिकल सेल लाल रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करता है। जिससे एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी होती है और व्यक्ति आधी उम्र में ही मृत्यु की चपेट में आ जाता है। स्वच्छता पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह स्वच्छता के अभाव में भारतवर्ष में लाखों लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। है। उन्होंने बताया कि यदि हम खुद के साथ-साथ राष्ट्र को भी स्वच्छ रखेंगे तो स्वस्थ भारत का निर्माण होगा, जो देश की उन्नति में चार चांद लगा देगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने अध्यक्षीय उद्बोधन में युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी। आभार डॉ. अखिलेश कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। संचालन डॉ. अशोक मौर्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।