राजस्थाननिंबाहेड़ा

आरएएफ ने पुलिस के साथ किया सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों का किया भ्रमण

*************”””””””**********

जिले के पुलिस थानों के भ्रमण व परिचित अभ्यास के लिए जिले में सात दिवस के लिए आई जयपुर में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन की एक प्लाटून ने शुक्रवार को सदर निम्बाहेड़ा थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर परिचय प्राप्त किया। स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया।

बताया कि भारत सरकार केन्द्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार लालवास, जयपुर (राजस्थान) में तैनात रेपिड एक्शन फोर्स (R.A.F) की 83 बटालियन के कमाण्डेंट प्रवीण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं धर्मेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में सी / 83 बटालियन की एक प्लाटून दिनांक 21 सितम्बर से 27 सितम्बर तक जिला चित्तौडगढ़ (राज0) के पुलिस थानों का भम्रण / परिचित अभ्यास करने के लिए आई है। जिन्होंने शुक्रवार को डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद, थानाधिकारी सदर निम्बाहेड़ा विरेन्द्र सिंह पुलिस निरी0 एवं अन्य पुलिस कार्मिकों के साथ मिलकर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में परिचित अभ्यास किया तथा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर मुख्य बाजारों एवं साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया ताकि भविष्य में जरूरत पडने पर उस स्थान / इलाके में तुरन्त पहुँचकर शीघ्र तथा प्रभावी कार्यवाही की जा सके। इसके साथ ही पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा के शान्ति समिति तथा प्रमुख जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शान्ति एवं भाईचारे से मिलकर रहने तथा अप्रिय घटना होने पर तुरत बातचीत द्वारा सुलझाने के बारे में समझाया। इस अवसर पर अरनोदा कस्बे के ग्रामीण आदि लोग उपस्थित थे।

परिचित अभ्यास के दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा किये गये परिचय अभ्यास की जानकारी देते हुए सहायक कमाण्डेन्ट धर्मेन्द्र सिंह मीणा ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जायेगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर अधिक कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण एवं कार्यवाही की जा सके। बल के सदस्यों द्वारा राजनितिक दलों, समाज सेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। सी / 83 बटा० द्रुत कार्य बल द्वारा सभी क्षेत्रों का सांकेतिक चित्र भी बनाया जाएगा। इस मानचित्र का उद्देश्य अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर नियंत्रण के लिए नियुक्त स्थल पर तत्काल पहुँचने में सुविधा होती है । द्रुत कार्य बल द्वारा किये जाने वाला यह एक अभ्यास है, जो कि नियमित अन्तराल के बाद किया जाता है। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर वहाँ प्राकृतिक आपदा, सामाजिक परिवेश, समाज में अशान्ति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर डाटा एकत्रित करते हैं, जिससे विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शान्ति व्यवस्था बनाने में त्वरित मदद कर सके।

परिचय अभ्यास में डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद, एसएचओ विरेन्द्र सिंह, आरएएफ के निरीक्षक फैली राम मीणा, प्रमोद कुमार यादव, सतीस चन्द यादव, मीशला रानी के अतिरिक्त बल के अन्य अधिनस्थ अधिकारीगण एवं बल के अन्य रैंक कार्मिकों ने भाग लिया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}