कथा की तैयारीयों को लेकर खेजड़िया में हजारों कि संख्या में सेवादारों का उमड़ा जनसैलाब, डीआईजी सिंह ने भी किया निरीक्षण

**********************
सीतामऊ/खेजडिया- आगामी 6 जून से सीतामऊ तहसील के ग्राम खेजड़िया में शुरू होने वाली बागेश्वर धाम सरकार की हनुमंत कथा को लेकर आज खेजड़िया बालाजी मन्दिर पर कथा सेवादारों की बैठक आयोजित की गई । जिसमे कथा में लगभग 5000 से अधिक ने सेवा देने के लिए पंजीयन करवाया वही आज शनिवार को सेवा देने के लिए सेवादारों कि सामुहिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें हजारों कि संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़ा , सभी उपस्थित सेवादारों ने तन मन के समर्पित भाव से सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया । इस अवसर पर मंत्री श्री डंग के नेतृत्व में सेवादारों को कथा में व्यवस्था के लिए अपनी जिम्मेदारी सेवा को समझाइश दी गई। अब समिति द्वारा सभी को अलग अलग सेवा कार्य दिया जाएगा।
6 जुन को सुबह 8 बजे कलश यात्रा का आयोजन –
बता दें की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद् शास्त्री के श्रीमुख से हनुमत कथा का अयोजन सुवासरा विधानसभा के सितामऊ तहसील अंतर्गत ग्राम खेजडी़या स्थित श्री चिंताहरण हनुमान मंदिर परिक्षेत्र में होगा , सीतामऊ तहसील के गांव खेजड़िया में 7 जुन से दिव्य दरबार में हनुमत कथा प्रारम्भ होगी , 6 जुन को सुबह 8 बजे कलश यात्रा निकलेगी , 7 से 9 जुन तक कथा होगी , कथा का समय सांय 4 बजे से रहेगा एंव 8 जुन को दोपहर 12 बजे से दिव्य दरबार में पर्चा देखा जाएगा।
5 लाख से अधिक भक्तो के आने का अनुमान –
क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री मंत्री श्री हरदीपसिंह डंग के साथ कथा की व्यवस्था को लेकर सैकडो़ भक्तगण व्यवस्थाओं की पुर्ति हेतु दिन रात एक कर रहे है , एक अनुमान जन चर्चाओं के अनुसार 5 लाख से अधिक भक्तो के आने की तैयारीयाँ की जा रही है , बता दें की ग्राम खेजडी़या मंदसौर सुवासरा मुख्य मार्ग पर स्थित है।
पाण्डाल/पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था की मेप-
सोशल मीडिया पर वायरल नक्षे फोटो के अनुसार आगामी 06 जून से खेजड़िया में होने वाली बाघेश्वर धाम कथा हेतु पाण्डाल/पार्किंग एवं अन्य व्यवस्था की मेप डिटेल बनाई । नक्षे के साथ फोटो में सेवादार कार्यकर्ताउपस्थित।
डीआईजी ने किया कथा स्थल का निरीक्षण –
पंडित धीरेंद्र जी शास्त्री को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जेड प्लस सुरक्षा प्रदान किए जाने पर अब प्रशासन भी कथा आयोजन व्यवस्था में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सतर्क और सजग बना हुआ है इसको लेकर खेजडिया में कथा स्थल पर कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डग, के साथ डी आई जी मनोजकुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया सहित पूरे प्रशानिक अमले ने कथा परिसर का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिए।
कथा स्थल के व्यवस्थाओं के लिए भूमि पूजन किया –
एक दिन पूर्व 26 मई 2023 को केबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिह डंग ने कथा स्थल का कार्यकर्ताओ के साथ कथा स्थल में पांडाल आदि व्यवस्थाओं के लिए विधिवत मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया।