मंदसौर में दो मोबाइल दुकानों पर बिना जमा खर्च के मोबाइल की खरीदी बिक्री पर जीएसटी ने डाली नकेल
***——*******—————-***********
रामा मोबाइल और प्रदीप एजेंसीज से वसूले 23.36 लाख
दो दिन चली कार्रवाई के दौरान मिली अनियमितताएं
मंदसौर। बिना जमा खर्च किये ही मोबाइल उपकरणों की बिक्री करने वाले 2 व्यापारियों पर मंदसौर के जीएसटी विभाग ने बड़ी कार्रवाई कर 23.36 लाख की राजस्व वसूली की है।
यह बड़ी कार्रवाई 2 दिन चली। सहायक आयुक्त जीएसटी रौनक दुबे की अगुवाई में 8 सदस्ययीय दल ने कार्रवाई की। राज्य कर अधिकारी राजेश भाबोर और फिरोज खान समेत इस दल ने गाँधी चौराहे के पास जिला अस्पताल के बाहर रामा मोबाइल और दया मंदिर रोड स्थित प्रदीप एजेंसीज पर कार्रवाई की। निरीक्षक कारूलाल पंवार, रणजीत हरित व सुमित बारिया ने प्रवर्तन की कार्रवाई 9 मई को शुरू की जो कल देर रात तक चली। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान दोनों ही मोबाइल शॉप पर बिना जमा खर्च और खरीदी बिक्री का अस्पष्ट दस्तावेज संधारण पाया गया। हिसाब में अनियमितताए भी मिली। विभागीय दल ने राजस्व हित, व्यक्ति के नेसर्गीक न्याय के सिद्धांत व सुनवाई के उचित अवसर की प्रक्रिया अपनाते हुए पूरी कार्रवाई की। अधिकारियो के मुताबिक दोनों मोबाइल दुकानों से 23 लाख 36 हजार की राशि जमा करवायी गई।
गौरतलब है कि मंदसौर में मोबाइल व्यापार में इस तरह की अनियमितताओं को लेकर लम्बे समय से चर्चाये थी। लेकिन पहली बार विभाग ने इस प्रकार के मामलो को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की।