विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर निकला भय चल समारोह
****************************
सनातन हिन्दू धर्म को कोई मिटा नहीं सकता – श्री ज्ञानांनदजी महाराज
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिन्दू स्थापना दिवस के स्थापना दिवस एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में 7 सितम्बर को नगर में भव्य चल समारोह प्रमुख मार्गों से निकला। नगर के खानपुरा स्थित श्री केशव सत्संग भवन से प्रातः 11 बजे भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चन कर संस्कृत पाठशाला के बटुकों, नगर एवं आसपास के संतों और गणमान्य नागरिकों द्वारा मंत्रोच्चार के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
चल समारोह में सबसे आगे घुड़सवार चल रहे थे जिनके पीछे बैण्ड के साथ मातृशक्ति कलशधारण किये हुए चल समारोह की शोभा बढा रही थी। साथ में भगवान श्री कृष्ण का रथ व संत विराजित थे। शोभायात्रा में आठ झांकिया रही जो चल समारोह का प्रमुख आर्कषण रही। सजीव झांकियों में श्रीराधाकृष्ण, श्रीनाथजी एवं कालका माता की झांकियां सम्मिलित रही। इनके अतिरिक्त पशुपतिनाथ मंदिर ट्रस्ट एवं रेडक्रास सोसायटी की एक-एक झांकी भी चल समारोह में रही। शहर व आसपास के 15 अखाड़े हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए भारत की गौरवशाली अखाडों की परम्परा से आज की युवा पीढी को वाकिफ करवा रहे थे। प्रत्येक अखाड़े के साथ ढोल व डीजे साथ चल रही थी। पूरे चल समारोह में युवाओं की टोली उत्साह के साथ नृत्य करते हुए चल रही थी। चल समरोह गांधी चौराहा पर पहुंचा जहां पर धर्मसभा का आयोजन हुआ।
धर्मसभा में परम पूजनीय 1008 श्री ज्ञानानंद जी महाराज हरिद्वार, परम पूजनीय 1008 श्री निर्मल चौतन्य जी महाराज नर्मदा तट ओंकारेश्वर, परम पूजनीय 1008 श्री राजेंद्र सूरी जी महाराज पाली राजस्थान, परम पूजनीय 1008 श्री जगदीशानंद जी महाराज नडियाद गुजरात, परम पूजनीय 1008 श्री राम किशोर दास जी महाराज तीन छतरी बालाजी धाम, मंदसौर श्री गुरु चरण सिंह जी बग्गा प्रांत सह विशेष संपर्क प्रमुख, श्री विनोद जी शर्मा प्रांत मंत्री मालवा प्रांत विश्व हिंदू परिषद, श्री अर्जुन जी गहलोत प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल, श्री रघुवीर सिंह जी चुंडावत , श्री प्रकाश जी पालीवाल विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख, श्री लक्की बड़ोंलिया विभाग सयोजक बजरंग दल, श्री प्रदीप चौधरी जिलाध्यक्ष, पुष्पा दीदी भंडारी जिला उपाध्यक्ष, श्री कन्हैयालाल सोनगरा नगर अध्यक्ष मंचासिन थे।
धर्मसभा में श्री ज्ञानानंदजी महाराज ने कहा कि आज कल कुछ लोग कह रहे है सनातन धर्म को जड से उखाड फेंकेगे ऐसे दल से जुडे लोगों के सहयोगी कहते है कि हम सबसे बडे हिन्दू है दिखाने के लिए जनेउ भी डाल देते है पूजा भी करते है लेकिन इस विषय पर कुछ नहीं बोलते। लेकिन जो ऐसा कह रहे है कि सनातन धर्म को मिटा देगे मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पूर्व में भी ऐसे कई लोग आये और ऐसे मंशा रखी लेकिन सनातन धर्म को तो कुछ नहीं हुआ उल्टा उनकी पीढीयां ही बर्बाद हो गई। सनातन धर्म हमारी आन बान शान है।
मालवा प्रांत मंत्री श्री विनोद जी शर्मा ने कहा कि हमारा हिन्दू सनातन धर्म एक गौरवशाली धर्म है हमें हमारी संस्कृति पर गर्व होना ही चाहिए। आजादी के बाद से कुछ लोगों ने हमारी संस्कृति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की लेकिन सनातनी धर्म के रक्षकों ने उन्हे कामयाब नही होने दिया।
प्रांत सह संयोजक बजरंग दल अर्जुन गेहलोत ने बजरंग दल एवं विहिप के बारे में विस्तार से बताया एवं आगामी दिनों में निकलने वाली शौर्य जागरण यात्राओं की विस्तार से जानकारी भी दी।
गल्याखेडी की टीम ने जीती मटकी फोड
धर्मसभा के पश्चात् विहिप द्वारा परंपरागत मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें नगर एवं आस पास की 11 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक मटकी फोड प्रतियोगिता गल्याखेडी की टीम ने जीती जिन्हें विहिप की ओर से 11 हजार रूपये एवं समाजसेवियों की ओर से 27 हजार रूपये कुल 38 हजार रूपये की नगद धनराशि से पुरूस्कृत किया गया। वहीं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली अन्य टीमों को भी पुरूस्कृत किया गया।
धर्मसभा में श्री अमरदीप कुमावत जिला गोरक्षा प्रमुख, श्री अंतिम देवड़ा जिला धर्मप्रसार प्रमुख श्री महेंद्र सुराह जिला सह सयोजक बजरंग दल श्री कनेह्यालाल धनगर जिला सत्संग प्रमुख जिला कोषाध्यक्ष श्री नवनीत पारीक जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल कुमावत जिला सामाजिक समरसता प्रमुख श्री रूपनारायण मोदी मातृशक्ति जिला सयोंजीका श्रीमती शांति दीदी रावल जिला सयोंजीका दुर्गा वाहिनी अंजलि व्यास नगर सह मंत्री गौरव शर्मा श्री विनोद प्रजापत श्री राजेश करनिया श्री ललित सिसोदिया श्री गौरव राजपूत श्री हरीश राव श्री गोविंद नागदा श्री दीपक जायसवाल श्री मनीष भाटी श्री विष्णु ग्वाला श्री प्रदीप मोटवानी श्री अंकित चौहान श्री दीपक कहार श्री शंकर शर्मा श्री रितेश मात्राना श्री सूरज कुमावत श्री आयुष जैन श्री उमेश सिंह बेस उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री श्री हेमंत बुलचंदानी ने किया एवं आभार जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप चौधरी ने माना। यह जानकारी जिला प्रचार प्रसार प्रमुख श्री प्रतिक व्यास ने दी।