शामगढ़मंदसौर जिला
सीएम राइज स्कूल चंदवासा के बच्चों ने सीखी जीवन जीने की कला
********************************
आध्यात्मिक गुरु पूजनीय श्री श्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग और मध्य प्रदेश शासन का स्कूल शिक्षा विभाग करवा रहा है विशेष आयोजन।
मंदसौर-बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु मध्य प्रदेश सरकार और आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर जी की संस्था आर्ट आफ लिविंग पूरे प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में बच्चों के लिए विशेष शिविर का आयोजन कर रही है।
इसी कड़ी में मंदसौर जिले में सीएम राइस स्कूल साबाखेड़ा,मल्हारगढ़, लदूना के बाद सीएम राइज स्कूल चंदवासा के बच्चों ने भी मेधा योगा कोर्स के माध्यम से आर्ट आफ लिविंग यानी जीवन जीने की कला सीखी।
मेधा योगा शिविर के माध्यम से बच्चों में फोकस ,कॉन्फिडेंस, एनर्जी लेवल, इमोशनल, स्टेबिलिटी, हैप्पीनेस जैसे महत्वपूर्ण आवश्यक गुणों में वृद्धि हुई।
तीन दिवसीय इस शिविर में आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक खुमान सिंह चुंडावत और आदित्य धनोतिया ने बच्चों को श्वास के चक्र,भस्त्रिका ॐ प्राणायाम और सुदर्शन क्रिया के साथ जीवन जीने की कला सिखाई।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सीएम राइस स्कूलों में चलाए जा रहे योग,प्राणायाम और ध्यान शिविरों के माध्यम से स्कूली शिक्षा ग्रहण कर रहे किशोरों और नव युवाओं को एक नई दिशा और जीवन का नवीन अनुभव प्राप्त हो रहा है। उज्जैनी गुरुदेव श्री श्री रविशंकर द्वारा स्थापित संस्था द आर्ट ऑफ़ लिविंग के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन द्वारा स्कूली नौनिहालों के लिए कौशल उन्नयन के अंतर्गत प्राणायाम और ध्यान शिविरों का आयोजन करवा रहे हैं। संस्था के टीचर श्री खुमान सिंह चुण्डावत और आदित्य धनोतिया ने बच्चों को जीवन जीने की कला सिखाते हुए बताया कि आर्ट ऑफ़ लिविंग के इन शिविरों से बच्चों के जीवन को एक नया आयाम मिला है सोच नई,नई दिशा मिली है और शिक्षकों और छात्रों का अनुभव है कि शिविर में सिखायी गई तकनीकों से अध्ययन की गुणवत्ता में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तन हुआ है । आर्ट ऑफ लिविंग शिक्षक खुमानसिंह चुण्डावत का कहना है कि किशोर और नव युवा ऊर्जा से ओत प्रोत होते हैं इस ऊर्जा को यदि एक दिशा दे दी जाए तो उनकी शिक्षा और निजी जीवन में एक बड़ी क्रांति लाई जा सकती है । आर्ट ऑफ़ लिविंग के मेधा योगा यस कोर्स के माध्यम से भी छात्रों में यह सकारात्मक मत परिवर्तन देखा गया है, साथ ही संस्था के प्राचार्य श्री बागड़ी और नोडल अधिकारी प्रवीण व्यास ने भी छात्रों में आए इस गुणात्मक परिवर्तन को अनुभव किया है और कहा है कि प्रत्येक विद्यालय में यस कोर्स का आयोजन किया जाना चाहिए। उक्त जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेंद्र धनोतिया ने दी।