फर्जी बील के द्वारा समर्थन मुल्य सोयाबीन का भुगतान लेने पहुंचा एक आरोपी, सीतामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी बील के द्वारा समर्थन मुल्य सोयाबीन का भुगतान लेने पहुंचा एक आरोपी, सीतामऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीतामऊ ।थाने में एक फर्जी बिल का मामला सामने आया है जिसमें आरोपी समर्थन मूल्य सोयाबीन के फर्जी तरीके से बिल बनाकर भुगतान कराने की कोशिश कर थे लेकिन वेयरहाउस संचालक कि सतर्कता से इस गिरोह का भुगतान होने से पहले ही भंडाफोड़ हो गया।
जानकारी अनुसार मंदसौर जिले के एरा सोसायटी से जुड़े हुए खेताखेड़ा वेयरहाउस संचालक महेश डबकरा के पास उनके मोबाइल पर समर्थन मूल्य की सोयाबीन का भुगतान कराने को लेकर बिल प्राप्त हुए थे, बिल देखने के बाद वेयरहाउस संचालक महेश डबकरा को बिल में कुछ गड़बड़ी लगी तब उनके द्वारा बिल की जांच कराई गई। इसके बाद उन्हें पता चला कि यह फर्जी तरीके से बिल एडिट करके बनाए गए हैं और गरोठ क्षेत्र के कुछ आरोपियों द्वारा भुगतान कराने की कोशिश की जा रही है जिसके बाद वेयरहाउस संचालक ने इसकी सूचना सोसाइटी प्रबंधक एवं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी नारायण सिंह चंद्रावत को दी।उन्होंने पूरे मामले में जांच करते हुए सीतामऊ थाना प्रभारी मोहन मालवीय की मदद से एक आरोपी पवन मालवीय खाती निवासी गरोठ जो की कियोस्क संचालक है को गिरफ्तार किया है एवं दो अन्य आरोपियों को भी प्रकरण में शामिल किया है ।
जांच अधिकारियों बताया कि इस प्रकार का यह पहला मामला उनके संज्ञान में आया है उसकी जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी है उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी।