
*****************************
नीमच परमात्मा धन दौलत नहीं पवित्र भाव चाहते हैं नहीं इन्हें हीरा जवारात चाहिए पवित्र मन के भगवान भूखे होते हैं जो परमात्मा कीपवित्र मन से उपासना करता है वह ईश्वर के पास अमृत तत्व में मिल जाता है और उसकी मुक्ति हो जाती हैयदि मनुष्य जीते जी मुक्ति चाहता है तो परमात्मा की भक्ति और सत्संग में जुड़ जाए
माता-पिता की सेवा करने से ही चार धाम की यात्रा के बराबर पुण्य मिलता है बच्चों को सत्संग में लाकर अच्छे संस्कार देना चाहिए उक्त उद्गागर स्थानीय स्वर्णकार धर्मशाला नीमच में होने जा रही भागवत कथा के दौरान कथावाचक पंकज कृष्ण महाराज वृंदावन वाले द्वारा दी जा रही है गोविंद भगवान का पहला का रस पीना चाहिए जिससे कि व्यक्ति को जीवन सुधरता हैसत्संग में जो भजन कीर्तन का आनंद कथा का स्वर्ण नहीं करता है वह नरक में जाने के समान हैसत्संग और भजन करने से आत्मा का कल्याण होता है राधाआज राधा कृष्ण का शुभ विवाह हुआ सभी भक्तजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
मधुर मधुर भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया यजमान कौशल्या बाई कैलाशचंद सोनी द्वारा कराई जा रही है कथा में दिन प्रतिदिन भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा झांकियां बनाकर आकर्षण का केंद्र बने में
कल भागवत कथा प्रातः 11:00 बजे से 2:00 बजे के बीच होगी सभी भक्तगण विशेष ध्यान रखें पूर्णावती भी की जाएगी इस अवसर पर पूर्व पार्षद प्रत्यूष सिंह वर्मा प्रतिपक्ष के नेता योगेश प्रजापति अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल पूर्व पार्षद नरेंद्र सोनी पत्रकार भगत वर्मा राजेश सोनी वैभव सोनी सहित अनेक समाज जन उपस्थित इंदिरा नगर क्षेत्र से भी भक्तजन प्रतिदिन आ रहे हैं।कल कृष्ण का जन्म होगा।