*”*************************
मनासा।अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन् मनासा के चुनाव झर्नेशवर महादेव मे जिलाध्यक्ष गणेश बटवाल सरक्षक अनिल मुजावदिया तहसील अध्यक्ष गोपाल फरक्या पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष पोरवाल नाकोड़ा राष्ट्रीय सचिव रामकुँवर उदिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम धनोतिया अनिल मुजावदिया गोरव फरक्या व संगठन के साथियों की उपस्थिति मे सर्वानुमति से सम्पन्न हुए।
जिसमे मनासा नगर अध्यक्ष श्याम वेद वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता सुरेश डबकरा महामंत्री सुनिल पोरवाल सचिव शुभम मुजावदीया सह सचिव लोकेश पोरवाल कोषाध्यक्ष शैलू पोरवाल मिडिया प्रभारी मयंक मंडवारिया सभी को सर्वानुमति से मनोनित किया सरंक्षक अनील मुजावदिया गोपाल फरक्या घनश्याम धनोतिया गणेश बटवाल राजेश फरक्या स्वराज अनील गुप्त्ता मुकेश गुप्ता मनीष पोरवाल सदीप दानगढ़ पारस धनोतिया राम कुंवर उदिया गोरव फरक्या मुकेश काला को लिया गया । उपस्थित साथियों ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी व विश्वास दिलाया की नविन कार्यकारिणी निश्चित ही संगठन को नई गतिविधियां प्रदान करेगी।