ऑटो की टक्कर से रेलवे गेट का बूम टूटा, घंटो लगा जाम

ऑटो की टक्कर से रेलवे गेट का बूम टूटा, घंटो लगा जाम
गोरखपुर लखनऊ मंडल के पीपीगंज रेल समपार फाटक संख्या 14 सी पर आज सुबह करीब 10:35 बजे ऑटो रिक्शा (नंबर यूपी 80 सीआर 3067) के चालक ने रेलवे गेट के बूम को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। इस घटना के कारण गेट पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ।रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) नकहा के एस आई सोनू जांगिड़ और रेल कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाला और गाड़ियों का परिचालन जारी रखा। करीब 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद बूम को ठीक किया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो चालक ने तेज रफ्तार में गेट को पार करने की कोशिश की, जिससे बूम टूट गया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार ऑटो चालक की तलाश रही है।