बिहारराजनीति

बिहार BJP की नई टीम का ऐलान, 5 भूमिहार, 6 राजपूत, जानें किस जाति को मिली कितनी जगह

बिहार BJP की नई टीम का ऐलान, 5 भूमिहार, 6 राजपूत, जानें किस जाति को मिली कितनी जगह

 

 

पटना:–

 

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपनी कमेटी का ऐलान कर दिया है. प्रदेश कमिटी में सामाजिक समीकरण का ख्याल रखा गया है, यही कारण है कि इसमें सवर्णों से लेकर पिछड़ों तक को जगह मिली है. कोर वोटरों के साथ-साथ पिछड़ी-अति पिछड़ी जाति से भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी बनाये गए हैं. नई टीम में पांच महामंत्री बनाये गए हैं. वहीं उपाध्यक्ष-12 और मंत्री 12 नेताओं को बनाया गया है. इसके अलावे एक मुख्यालय प्रभारी, दो सह-प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष के अलावे दो सह-कोषाध्यक्ष भी बनाए गए हैं. एक नेता को कार्यालय मंत्री और 2 को सह कार्यालय मंत्री बनाया गया है. नई टीम में कुल 38 नेताओं को जगह दी गई है.

सबसे अधिक ब्राह्मण और राजपूत

सम्राट चौधरी की टीम में सामाजिक समीकरण की बात करें तो सभी को साधने की कोशिश की गई है. भूमिहार जाति से जगन्नाथ ठाकुर, रीता शर्मा, संतोष रंजन, धीरेंद्र कुमार सिंह और अरविंद शर्मा को लिया गया है. ब्राह्मण जाति से मिथिलेश तिवारी, संतोष पाठक, राकेश तिवारी, दिलीप मिश्रा, ज्ञान प्रकाश ओझा और सरोज झा को शामिल किया गया है. राजपूत जाति से राजेंद्र सिंह, नूतन सिंह, अमृता भूषण, त्रिविक्रम सिंह, आशुतोष शंकर सिंह हैं तो वहीं कायस्थ से राजेश वर्मा को शामिल किया गया है.

पिछड़ों-अति पिछड़ों को भी जगह

कुर्मी जाति से सरोज रंजन पटेल और प्रवीण चंद्र राय, कुशवाहा जाति से ललिता कुशवाहा, रत्नेश कुशवाहा और जितेंद्र कुशवाहा. यादव जाति से स्वदेश यादव लिए गए हैं. वहीं वैश्य से सिद्धार्थ शंभू, प्रियंवदा केसरी, संजय गुप्ता और संजय खंडेलिया हैं. अति पिछड़ा समाज की अगर बात करें तो कहार जाति से भीम सिंह चंद्रवंशी, प्रजापति से शीला प्रजापति, नाई से अनिल ठाकुर, नोनिया से नंदलाल चौहान, तेली से नितिन अभिषेक, सहनी समाज से राज भूषण निषाद, धानुक से ललन मंडल, दांगी से अमित दांगी हैं. अनुसूचित जाति में चमार से शिवेश राम और श्री सुग्रीव, पासवान से गुरु प्रकाश पासवान हैं.

 

किसे मिला कौन सा पद

सम्राट चौधरी की नई कमेटी में इस बार पांच महामंत्री बनाये गए हैं. शिवेश राम, राजेश वर्मा, जगरनाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी और ललन मंडल को महामंत्री बनाया गया है. 12 नेताओं को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष की लिस्ट में सिद्धार्थ शंभू, डॉ भीम सिंह चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, शीला प्रजापति, अमृता भूषण, डॉ राजभूषण निषाद, ललिता कुशवाहा, सरोज रंजन पटेल, नूतन सिंह, संजय खंडेलिया और संतोष पाठक शामिल हैं. वहीं, प्रदेश मंत्री की लिस्ट में नंदलाल चौहान, प्रियंवदा केसरी, सरोज झा, संतोष रंजन, गुरु प्रकाश पासवान, रत्नेश कुमार कुशवाहा,त्रिविक्रम सिंह, संजय गुप्ता, रीता शर्मा, स्वदेश यादव, अनिल ठाकुर और अमित दांगी शामिल है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}