संगठित रहने पर समाज को सफलता अवश्य मिलती है- पोरवाल
**********************
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
नीमच । अखिल भारतीय पोरवाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज रोटरी क्लब सामुदायिक भवन नीमच में समपन्न हुई। उक्त बैठक मे मध्य प्रदेश राजस्थथ इंदौर देवास उज्जैन नागदा जावरा मंदसौर शामगढ़ सीतामऊ सुवासरा गरोठ भानपुरा रामगंज मंडी भीलवाड़ा के प्रतिनिधियोने भाग लिया लगभग 125 से अधिक प्रतिनिधयो ने भाग लिया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं राजा टोडरमल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ किया गया
बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच ने करी वही विशेष अतिथि बतौर पूर्व महासभा अध्यक्ष रामविलास संघवी पूर्व महासभा अध्यक्ष बंसीलाल धनोतिया एडवोकेट राजेंद्र संघवी देवास अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ के कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल जावरा पूर्व महासंघ महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ सौरभ रतनावत अध्यक्ष कुटुम सहायक संस्था देवीलाल फरक्का अध्यक्ष पोरवाल बैंक कार्यकारी शामगढ़ श्रीमती सुनीता महिला मंडल जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया नीमच अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष मंदसौर अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया अध्यक्ष पोरवाल समाज समिति नीमच विशेष अतिथि मे समपन्न हुई।स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया ने दिया
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने कहा कि संगठित समाज को ही सफलता मिलती है समाज की सेवा में दिन और रात नहीं देखा जाता है हमेशा ही हम तन मन धन से समाज और संगठन की सेवा कर रहे हैं सभी इसी भावना से काम करेंगे तो निश्चित है कि हमें सफलता मिलेगी
महत्वपूर्ण बैठक में महासभा द्वारा मंदसौर में पोरवाल धाम के निर्माण पर समिति का गठन करना प्रस्तावित किया गया
महासभा की सदस्यता के संबंध में चर्चा ,महासभा एवं स्थानीय नगर इकाइयों के चुनाव पर चर्चा, पोरवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन हेतु चर्चा की गई महाकाल उज्जैन में पोरवाल समाज के सहयोग से कराया जावेगा अखिल भारतीय पोरवाल महासभा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर 1 सप्ताह में नियुक्ति की जाएगी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी से 2023 के विधानसभा चुनाव में पोरवाल समाज को प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु भोपाल में दोनों दलों के नेताओं से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया एवं समाज को प्रतिनिधित्व मिले इस हेतु ज्ञापन देना गरोठ या सुवासरा विधानसभा क्षेत्र से अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ नई दिल्ली द्वारा 25 सदस्यों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर मंत्रित सदस्य बगदीराम गुप्ता मल्हारगढ़ का जन्मदिन पर फुल माला से स्वागत कर बधाईयां दी।
पोरवाल बंधु पत्रिका का प्रकाशन भी शीघ्र किया जा रहा है बैठक में कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल घटिया मंदसौर पूर्व जिलापंचायत सदस्य मुकेश काला राजेश चोधरी पूर्व अध्यक्ष नपा गरोठ घनश्याम पोरवाल नीमच समाजसेवी गौरव पोरवाल अशोक मुजावदिया एस एन गुप्ता डॉ बलराम गुप्ता इंदौर युवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज पोरवाल नागदा नरेन्द्र उदिया अनिल पोरवाल शिव पोरवाल जावरा ओम प्रकाश भैसोटा रतलाम कैलाश कैलाश गुप्ता आलोट शिव कुमार संघवी देवास राधेश्याम पोरवाल अशोक पोरवाल मंदसौर भीलवाड़ा राधेश्याम संघवी रामगंज मंडी परमेश्वर जी गुप्ता रामपुरा अनिल पोरवाल रतलाम शशिकांत सेठिया दीपक पोरवाल कविता सतयनारायण डबकरा बगदिराम गुप्ता मलहारगढ प्रेम नारायण गुप्ता इंजीनियर सजय मुजावदिया गोविंद गुप्ता अजय गुप्ता रतलाम धनश्याम गुप्ता नरसिंह गुराडिया सत्यनारायण गुप्ता जग्गा खेड़ी पोरवाल समाज नीमच के अध्यक्ष कैलाश मुजावदिया कोषाध्यक्ष राजेश मुजावदिया एमपीबी। डा किशोर भंडारी सचिव अरविंद पोरवाल नीमच युवा संगठन के अध्यक्ष सुनील डबकरा महिला मंडल के अध्यक्ष सुनीता चौधरी प्रदेश महामंत्री गायत्री डबकरा प्रदेश कोषाध्यक्ष ललिता गुप्ता चंद्रकला मंडवारिया ललिता मंडवारिया भी विशेष रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मांगीलाल सेठिया ने एवं आभार अरविंद पोरवाल सचिव पोरवाल समाज नीमच ने व्यक्त किया।