गरोठ पुलिस ने 07 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिग बालिका मंदसौर से आरोपी के चंगुल से बरामद कर किया गिरफ्तार
***********************
गरोठ । पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर व एसडीओपी सीतामऊ/ गरोठ सुश्री निकिता सिँह के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के नेतृत्व में विशेष टीम द्वारा उत्कृष्ट सामंजस्य व व्यवसायिक दक्षता का प्रयोग करते हुए 07 दिवस पुर्व अपर्हत नाबालिक बालिका को मंदसौर से किया सुरक्षित दस्तयाब साथ ही अपहरणकर्ता आरोपी को गिरफतार किया ।
31.07.2023 को फरियादी द्वारा अपनी 17 वर्षीय पुत्री के बिना बताये कहीं चले जाने के संबध मे रिपोर्ट की गई जो रिपोर्ट पर थाना गरोठ पर अपराध क्रं 319/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । जो बालिका के दस्तयाबी हेतु काफी प्रयास किये गये किंतु कोई सफलता नही मिल पा रही थी । थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार द्वारा उक्त प्रकरण को गंभीरता एवं संवेदनशीलता से प्राथिमकता लेकर मुखबीर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कडी से कडी जोडने पर अपहृता को कमलेश लोहार नि0 ग्राम चचावदा पठारी द्वारा मंदसौर तरफ ले जाने की सुचना प्राप्त हूई । जिसे उनि भारत कटारा के नेतृत्व मे टीम गठित कर अपहृता को मंदसोर से आरोपी कमलेश पिता मोतीलाल लोहार निवासी चचावदा पठारी थाना गरोठ के चंगुल सुरक्षित दस्तयाब किया गया । अपहृता बालिका नाबालिक होकर अनुसुचित जनजाति होने से आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 366,376(2n),376(3) भादवि व 5(l)/6 , पोक्सो एक्ट व 3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(VA) एससी एसटी एख्ट का ईजाफा कर आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया ।
गिरफ्तार आरोपी – कमलेश पिता मोतीलाल लोहार उम्र 21 साल निवासी चचावदा पठारी थाना गरोठ
सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि भारत कटारा , उनि जया भारद्वाज ,सउनि रतनलाल कटारा, आरक्षक 810 पंकेश कुमावत , महिला आर0 566 रेखा भाटी का सराहनीय योगदान रहा ।