चातुर्मास पर्व पर हर्ष पंकज जैन के तप की पूर्णाहुति पर रथयात्रा निकाली
********************
सुवासरा – नगर में रविवार को जैन श्वेताम्बर संघ में चल रहे चातुर्मास पर्व के दौरान हर्ष पंकज जैन डाबर के महामत्रुंजय ( 30 दिन) तप की पूर्णाहुति पर रथयात्रा निकाली गई। चातुर्मास पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्री जी महाराज आदि ठाणा 5 की निश्रा में हो रहा हे। रथयात्रा नगर के जैन मंदिर से सुबह 9 बजे प्रारंभ हुई। रथयात्रा में श्रद्धालु भगवान की प्रतिमा गोद में लिए सवार थे। वही महाम्रतुंजय तपस्वी हर्ष जैन हाथी पर सवार थे। रथयात्रा के दौरान समाज के महिला पुरुषो ने नाचते गाते तपस्वी की अनुमोदनार्थ जयकारे लगाए। नगर में जगह जगह भगवान के रथ के सामने श्रद्धालुओं ने चावल की गहुली बनाकर नमन कर तपस्वी का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। रथयात्रा सदर बाजार, हॉस्पिटल रोड़, पुलिस थाना रोड़, धानमंडी,महावीर मार्ग होते हुए पोरवाल रिसोर्ट पहुंची। जहां तपस्वी की अनुमोदनार्थ धर्म सभा का आयोजन हुआ। धर्मसभा के दौरान पूज्य साध्वी श्री सिद्धांत ज्योति श्री जी म.सा. ने कहा की तप के द्वारा सिद्धि को प्राप्त किया जा सकता है । और सिद्धि से ही आत्म कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। पूज्य साध्वी ने बताया की जीवन को सरल करने के लिए हमे हमारी पांचों इंद्रियों पर विजय प्राप्त करनी होगी। ये कार्य तप आराधना से ही किया जा सकता हे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के द्वारा तपस्वी हर्ष जैन की अनुमोदना संबोधन के द्वारा की गई। तपस्वी का जैन श्री संघ के द्वारा अभिनंदन पत्र और स्वर्ण उपहार से बहुमान किया गया।
इसके एक दिन पहले रात्रि में तपस्वी की अनुमोदना के लिए रात्रि भक्ति का आयोजन हुआ।