मंदसौरमंदसौर जिला

किसान और मण्डी एक दूसरे के पर्याय-श्री अटोलिया

**********************************

मंडी बोर्ड के सुव्यस्थित प्लान की वजह से किसानों का मण्डियों पर विश्वास बढ़ा-श्री सिसौदिया
मण्डी किसानों का सबसे पहला तीर्थ- श्री गुर्जर
मंडी बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर  कृषि उपज मंडी  मंदसौर  में कृषक संगोष्ठी व रक्तदान शिविर आयोजित हुआ
     मंदसौर। मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन मंडी बोर्ड भोपाल के स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश की नम्बर वन कृषि उपज मण्डी मंदसौर में वृहद आयोजन किया गया। जिसके तहत रक्तदान शिविर, कृषक संगोष्ठी, सम्मान समारोह एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये।
गुरुवार को आयोजित कृषक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया,  भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया, नपाध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ,पूर्व मंडी अध्यक्ष श्री अंबाराम पाटीदार देहरी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री दिलीपकुमार यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कृषक संगोष्ठी में कहा कि म.प्र. शासन ने मण्डियों का सुव्यवस्थित प्लान बनाकर बोर्ड के माध्यम से विकास किया गया है। जिससे मण्डीयों पर किसानों का भरोसा और विश्वास बढ़ा है। मंदसौर मण्डी व्यापारियों, किसानों, तुलावटीयों के समागम और तालमेल के वजह से श्रेष्ठ व्यवस्था के उत्कृष्ट मण्डी बनी है जिसके कारण किसान अपनी उपज को लेकर आता है। किसान समाज के अनिवार्य अंग है किसानों के द्वारा जो अन्य उत्पादन होता है उसी के कारण सभी का पेट भरता है मंदसौर कृषि उपज मंडी में आज के कार्यक्रम हो रहा है उस कार्यक्रम के लिए मंडी कमेटी धन्यवाद की पात्र है आपने मंदसौर मंडी के विकास में मध्य प्रदेश शासन के योगदान के संबंध में किसानों को अवगत कराया।
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि किसानों का सबसे पहला तीर्थ मंडी है। मंडी का उचित नियंत्रण पर्यवेक्षण व संरक्षण के लिये म.प्र. सरकार ने 1973 में आज ही के दिन मध्य प्रदेश में मंडी बोर्ड का गठन किया था इस संस्था को बने 50 वर्ष का समय हो चुका है पूरे मध्यप्रदेश में इसी उपलक्ष में विपणन संगोष्ठी सहित कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं केंद्र की मोदी जी की सरकार व प्रदेश की शिवराज सिंह की सरकार दोनों ही ने किसानों के लिए जो काम किया है वह पहले 50 वर्ष में किसी भी सरकार ने नहीं किया था किसानों के जीवन स्तर में परिवर्तन आए इसके लिए दोनों सरकारों ने किसानों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने कहा कि किसान और मंडी एक दूसरे के पर्याय है। कृषक अपनी उपज को लेकर सर्वप्रथम यहां आता है। मण्डी स्थापना के इस स्वर्ण जयंती वर्ष पर मण्डी से जुड़े व्यक्तियों को इस कार्यक्रम में सम्मानित करने का यह सुअवसर है। नपाध्यक्ष श्रीमती रमा देवी गुर्जर ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मण्डी को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने में सबका सहयोग रहा। जिससे मण्डी आज प्रदेश की नम्बर वन मण्डी बन चुकी है।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा ने कहा कि कृषि विपणन बोर्ड त्रिवेणी का समागम रखा गया , पूर्व मंडी अध्यक्ष अंबाराम पाटीदार देहरी ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत एसडीएम एवं भारसाधक अधिकारी शिवलाल शाक्य ने किया। स्वागत उद्बोधन मण्डी सचिव श्री पर्वत सिंह सिसोदिया ने देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।  कार्यक्रम का संचालन कन्हैयालाल सोनगरा ने किया । आभार गजराजसिंह चुण्डावत ने माना।
प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर किसानों के हितों के प्रति संकल्प व्यक्त किया । इस अवसर पर मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेंद्र नाहर, सब्जी व्यापारी संघ अध्यक्ष भगवानदास मगनानी, हम्माल तुलावटी प्रतिनिधि दिलीप ग्वाला, सांसद प्रतिनिधि अरविंद बोथरा ,विधायक प्रतिनिधि संतोष गोयल, भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह चुंडावत, राजबन्ना भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वर सिंह पवार, किसान संघ के प्रमुख ईश्वरलाल पाटीदार, राधेश्याम ठन्ना भी उपस्थित रहे।
इन्हें किया सम्मानित- मंदसौर को मण्डी को उत्कृष्ट मण्डी बनाने में सहभागिता करने वाले व्यापारी अमृत रिफायनरी, वर्धमान साल्वेंट, सोहनलाल जगन्नाथ, राजेन्द्र कुमार सत्यनारायण, पाटीदार ट्रेडर्स, जितेन्द्र ट्रेडिग कं., सुशील ट्रेडर्स, राजाराम एण्ड ब्रदर्स, विनोद कुमार पारसमल, प्रितेश एण्ड कं. तथा सेवानिवृत्त अधिकारी शिवेन्द्रप्रतापसिंह, कन्हैयालाल सोनगरा, रतनसिंह राठौर, नटवर पारिख, बालाराम राठौर, सुरेश मित्तल, औंकारलाल माली, बसंतबाई, मीनाबाई बागड़ी, हम्माल व तुलावटी दिलीप ग्वाला, शातिलाल गुर्जर, मोइन, रउफ, कमल, विनोद, सूरज, अकरम, राधेश्याम गुर्जर, देवेन्द्रसिंह चुण्डावत, प्रभुलाल गुर्जर, शिवदयाल पाण्डे का सम्मान किया गया।
28 ने किया रक्तदान- मण्डी बोर्ड के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में कृषक विश्रांती गृह में प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजित किया जिसमें 28 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
मण्डी प्रांगण में किया पौधारोपण- कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए मण्डी प्रांगण में पौधारोपण किया। तथा व्यापारियों, किसानों व हम्मालों से इन पौधों को पल्लवित करने की बात कही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}