मल्हारगढ़मंदसौर जिला

बीएसडब्ल्यू व एमएसडब्ल्यू कक्षा का संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय द्वारा औचक निरीक्षण किया

*सीएम सीएलडीपी पाठ्यक्रम के माध्यम से करें नेतृत्व एवं व्यक्तित्व का विकास*

_ *संभाग समन्वयक*

 

 

मोहन सेन कछावा भा ज पा मीडिया

===========================

मल्हारगढ़ । पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय, पिपलिया मंडी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, ब्लॉक मल्हारगढ़ द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू कक्षा का संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । उपस्थित छात्र छात्राओं ने संवाद के दौरान अपने अपने गांव में किए जा रहे कार्य के बारे में अपने सकारात्मक अनुभव व्यक्त किए, संभाग समन्वयक द्वारा छात्रों के अनुभव के पश्चात संबोधित करते हुए कहा कि आपका यह कोर्स आपके निजी एवं सार्वजनिक जीवन में उपयोगी सिद्ध होगा , जिससे आपके नेतृत्व एवं व्यक्तित्व का विकास होगा । प्रत्येक रविवार की कक्षा में आपकी उपस्थिति हमेशा बनी रहे ताकि यहां मिलने वाली शिक्षा एवं ज्ञान का उपयोग अपने गांव एवं समाज की सेवा में आपका जीवन सार्थक करेगा ।ब्लॉक समन्वयक अर्चना भट्ट ने क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उल्लेखनीय कार्यों की जानकारी प्रदान की ।छात्रा मान कुंवर राजपूत, पल्लवी चंदेल, छात्र देवीलाल धनगर, कैलाश दास बैरागी, दिलीप कुमावत एवं सभी छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा में बेहतर संवाद एवं अपने गांव में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को लेकर संभाग समन्वयक ने सभी छात्र छात्राओं की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ।ब्लॉक समन्वयक अर्चना भट्ट एंव महाविद्यालय सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत भट्ट ( जनभागीदारी समिति सदस्य ) द्वारा संभाग समन्वयक का स्वागत, सम्मान किया।

कक्षा अवलोकन के दौरान सभी मेंटर्स के कार्यों की समीक्षा संभाग समन्वयक ने की ।इस अवसर पर मेंटर्स/ परामर्शदाता विजय बैरागी, नरेंद्र पांडे, भागीरथ पाटीदार, बद्री लाल चौहान, सोनू शर्मा, बालमुकुंद मालवीय उपस्थित रहे ।

*तत्पश्चात संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय द्वारा सभी छात्र, छात्राओं, मेंटर्स को नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}