मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 03 अगस्त 2023

*********************************

बहनों को पैसा नहीं, मान और सम्मान दे रहा हूं : मुख्यमंत्री श्री चौहान

धुंधडका टप्पा को तहसील का दर्जा प्रदान किया जाएगा, अब मंदसौर विस में भी पहुंचेगा चंबल का पानी

लाड़ली बहना की राशि 1000 से बढ़ाकर 3000 कर दी जाएगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास पर्व के दौरान 13 अरब 37 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया

मंदसौर 2 अगस्त 23/ विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पि‍पलियामंडी जिला
मंदसौर में किसान सम्मेलन में शामिल हुए। किसान सम्मेलन का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन के साथ
प्रारंभ किया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने 126 गावों से सभा में ले गए 126 कलश की पूजा की। किसान सम्मेलन
के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहनों को पैसा नहीं दे रहा हूं। बल्कि बहनों को
मान और सम्मान दे रहा हूं। शिवराज की गारंटी है यह केवल 1 हजार तक नहीं रुकेंगे। बल्कि आगे बढ़ा कर
उसको 1250 फिर 1500 फिर 1750 फिर 2000 फिर 2250 फिर 2500 फिर 2750 एवं फिर 3000 तक
बढ़ाया जाएगा। अभी पूरे प्रदेश में बहनों पर 15 हजार करोड़ हर महीने खर्च किए जा रहे हैं। अब इसमें 21 से
23 वर्ष की बहनों एवं ट्रैक्टर रखने वाले बहनों को भी शामिल कर लिया गया है। आगामी 10 अगस्त के दिन
फिर से सभी बहनों के खाते में 1 हजार की राशि का भुगतान किया जाएगा। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री
तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा,
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मछुआ कल्याण तथा मत्‍स्‍य
विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय
पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, नीमच
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक श्री माधव मारू, श्री नानालाल अटोलिया, नगर पालिका
अध्यक्षा श्रीमती गुर्जर, श्री कैलाश चावला, श्री राधेश्याम पाटीदार, श्री बंशीलाल गुर्जर, श्री चंद्रर सिंह
सिसोदिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग
सुजानिया सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहना, आमजन पत्रकार मौजूद थे।

किसान सम्मान निधि की राशि 4 हजार से बढ़ाकर 6 हजार दी जाएगी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसान सम्मान निधि के अंतर्गत अब तक किसानों को 4 हजार की
राशि प्रदान की जा रही थी। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 6 हजार कर दिया जाएगा। गलत काम करने वालों को
जेल भेजा जाएगा। उनके घर पर बुलडोजर चलेगा। इसके साथ ही जिसके पास रहने के लिए मकान नहीं है।
ऐसे हर व्यक्ति को पट्टा प्रदान किया जाएगा । कोई भी व्यक्ति बिना पटा के नहीं रहेगा। अब तीर्थ यात्रा भी
हवाई माध्यम से करवाई जा रही हैं। 12वीं में टॉप में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप एवं स्कूटी
प्रदान की जाएगी। गरीब भाइयों और बहनों की फीस मामा भरेगा। मेडिकल कॉलेज की फीस मामा के द्वारा
भरी जाएगी।

पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत महिलाओं की भर्ती होगी

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि पुलिस भर्ती में 30 प्रतिशत महिलाओं को भर्ती कि जाएगी। वहीं
शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत भर्तियां महिलाओं की होगी। इसके साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव में 50 प्रतिशत
सीटों पर बहनों को स्थान दिया जा रहा है। अब परिस्थितियां पूरी तरह से बदल चुकी है। रजिस्ट्री में अगर
महिलाओं के नाम से कोई रजिस्ट्री कराता है तो उस पर भी शुल्क 1 प्रतिशत लगेगा।
धुंधडका टप्पा को तहसील बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंदसौर जिले की धुंधडका टप्पा को तहसील का दर्जा प्रदान
किया जाएगा। मल्हारगढ़ सिंचाई परियोजना के अंतर्गत जितने भी छुट्टे हुए 31 गांव को परियोजना के अंतर्गत
शामिल किया जाएगा। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र में भी चंबल का पानी लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास पर्व के दौरान आज 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के
निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया। जिसमे 876 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित
होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। 418 करोड़ 23 लाख से
निर्मित गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण, 20 करोड़ 17 लाख से निर्मित सेदरा करनाली तालाब
के लोकार्पण, 13 करोड़ 99 लाख से निर्मित खेताखेड़ा तालाब का लोकार्पण, 5 करोड़ 15 लाख से निर्मित
हरचंडी सालंड वियर का लोकार्पण एवं 3 करोड़ 53 लाख से निर्मित शासकीय महाविद्यालय पिपलिया मंडी
में अतिरिक्त कक्षों का का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 876 करोड रुपए की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया

मुख्यमंत्री ने 876 करोड 62 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म
वृहद सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। यह परियोजना मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम अरनिया जटिया में
निर्मित होगी। इस परियोजना से 126 ग्रामों को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। इससे 46
हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। परियोजना निर्माण के पश्चात इस क्षेत्र के 126 गांव के 74 हजार
700 हितग्राही लाभान्वित होंगे।

मुख्यमंत्री ने 418 करोड 23 लाख की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 418 करोड 23 लाख रुपए की लागत से निर्मित गरोठ सूक्ष्म
सिंचाई परियोजना लोकार्पण किया। इस परियोजना से 62 ग्रामों को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी
मिलेगा। इससे 21 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। परियोजना से इस क्षेत्र के 62 गावों के 16 हजार
860 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत और सम्मान करते हुए कहा कि
शिवराज मामा आए हैं चंबल मां लाए हैं। अब हर खेत तक चंबल का पानी पहुंचेगा। जिससे मल्हारगढ़ क्षेत्र की
भूमि भी हरी भरी होगी। मुख्यमंत्री ने जिले में विकास की गंगा बहाई है। जो कार्य आज तक नहीं हुए वह आज
हुए हैं।

==========================

पिपलियामंडी में मुख्यमंत्री श्री चौहान के रोड- शो में उमड़ा जनसैलाब

जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर, मुख्‍यमंत्री जी का किया भव्‍य आत्‍मीय स्‍वागत

मंदसौर 2 अगस्‍त 23/ प्रदेश के मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को मंदसौर जिले के
मल्‍हारगढ विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद पिपलियामंडी में विकास पर्व के दौरान रोड शो में शामिल हुए। रोड
शो में मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की एक झलक पाने के लिए विशाल जनसमुदाय उमड पडा।
पिपलियामंडी एवं क्षेत्र की आम जनता ने रोड शो के दौरान जगह-जगह पुष्‍पवर्षा कर और फूल मालाओं से
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का भव्‍य आत्‍मीय स्‍वागत किया। नागरिकों ने घरों की छत, मुण्‍डेर एवं सड़क के दोनो
ओर कतारबद्ध होकर मुख्‍यमंत्री जी पर पुष्‍पवर्षा की।
पिपलियामण्‍डी में मुख्‍यमंत्री श्री चौहान के रोड शो के दौरान लाड़ली बहनों ने अपने प्‍यारे भईया एवं
लाड़ली भांजियों ने अपने प्‍यारे मामा श्री शिवराज सिंह चौहान के स्‍वागत में पुष्‍पवर्षा की। क्‍या छोटे, क्‍या
बडे सभी अपने प्रिय मुख्‍यमंत्री की एक झलक पाने के लिए पलक पावडे बिछाये हुए थे। पिपलियामंडी की जनता
के अपार स्‍नेह से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अभिभूत हुए। पिपलियामंडी की गलियों एवं चौराहों पर
अपार जनसमूह उमडा पडा। जन समूह द्वारा मुख्‍यमंत्री जिंदाबाद, प्‍यारे भईया, प्‍यारे मामा, जिंदाबाद के नारे
लगाये गये। लाड़ली बहने धन्‍यवाद की तख्तियां लिए सड़क की दोनो ओर खडी होकर मुख्‍यमंत्री पर फुलों की
वर्षा कर रही थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के पिपलिया मंडी में आयोजित रोड शो में जिले के प्रभारी
मंत्री तथा औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मध्यप्रदेश शासन के मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव,
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, नवीन एवं नवकरणीय
ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, जल संसाधन एवं मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास
के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार व अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
मुख्‍यमंत्री श्री चौहान का रोड शो कृषि‍ उपज मंडी पिपलिया मंडी से प्रारंभ हुआ। रोड शो पिपलियामंडी
के कृषि उपज मंडी गेट से प्रारंभ होकर सरदार पटेल चौराहा टीला खेड़ा बालाजी, पोरवाल धर्मशाला, लवली
चौराहा गांधी चौराहा, रेलवे फाटक, बस स्टैंड रोड होते हुए पिपलिया मंडी चौपाटी एवं कनघट्टी रोड होते हुए
कॉलेज ग्राउंड जनसभा स्थल पर पहुंचकर रोड शो का समापन हुआ । पिपलिया मंडी में तीन किलोमीटर के लंबे
रोड शो में योगी समाज, श्री महामाया मित्र मंडल, श्री पशुपतिनाथ यात्रा संघ, श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप,
सकल ब्राह्मण समाज, सेन समाज, नगारची समाज, राठौर समाज, पोरवाल समाज सहित विभिन्‍न सामाजिक,
धार्मिक, व्‍यापारिक, शासकीय तथा अशासकीय संगठनों व विभिन्न मित्र मंडलो के सदस्यों ने मुख्‍यमंत्री श्री
चौहान का पुष्‍प मालाओं से स्‍वागत अभिनंदन किया। जगह-जगह बनाये गये स्वागत मंचों से नगर परिषद के
पदाधिकारियों व पार्षद गणों जनप्रतिनिधियों विभिन्‍न संगठनों, समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत
किया। ढोल, ताशों के बीच रोड शो अपार भीड के साथ आगे बढा और कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित सवाई स्थल
पर रोड शो का समापन हुआ रोड शो के दौरान क्षेत्र के नागरिकों में अपार उत्साह देखने को मिला।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपलिया मंडी में किया राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के तहत मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा
क्षेत्र के नगर परिषद पिपलिया मंडी पहुंचे। पिपलिया मंडी में उन्होंने रोड शो किया इस रोड शो के दौरान
पोरवाल धर्मशाला के सामने मुख्य मार्ग पर स्थापित राजा टोडरमल की प्रतिमा का अनावरण भी मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया।

=============================

हरियाणा के मेवात इलाके में हुई हिंसा के विरोध स्वरुप
सड़क पर उतरे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता, कार्यकर्ताओं ने फूंका आतंकवाद का पुतला
मंदसौर। विगत 31 जूलाई को हरियाणा के मेवात इलाके में हुई हिंसा के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के लोग हर जगह लोग सड़क पर उतर रहे है और विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी तारतम्स में मंदसौर शहर में भी बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताआें ने गांधी चौराहे पर घटना के विरोध में आतंकवाद जिहादियों का पुतला दहन किया। उन्होंने घटना पर रोष जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की तथा हिंसा के दोषियों को फांसी देने की मांग की।
विरोध कर रहे विहिप के कार्यकर्ताओं ने कहा कि हिंदू सभी धर्मो का सम्मान करते है लेकिन समुदाय विशेष के लोग हिंदुओ द्वारा निकाली जाने वाली शोभायात्रा और जुलूस पर हमला कर माहौल बिगाड़ रहे है। विगत दिनों हरियाणा में हिन्दू समाज की शोभायात्रा पर विधर्मियों ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया है। दंगाइयों द्वारा संगठित रूप से एक साथ हमला करना तात्कालिक घटना नहीं हो सकती है। कार्यकर्ताओ ने मांग की है कि दंगाइयों को अतिशीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर गुरु चरण बग्गा, अर्जुन गेहलोत, विकास आचार्य, दिलीप चावला, संतोष शर्मा, लक्की बड़ोंलिया, सत्यनारायण राठौर, हरीश टेलर, प्रकाश पालीवाल, प्रदीप चौधरी, अरविन्द चौहान, हेमंत बुलचंदानी, अनिल पाटीदार, अनिल धनगर, महेंद्र सुराह, नीलेश जैन, प्रतिक व्यास, अमरदीप कुमावत, प्रवीण मंडलोई, अंतिम देवड़ा, विनोद जाट, प्रियांश राज पुरोहित, गोपाल टांक, कन्हैयालाल सोनगरा, संजय जैन, राजेश करानिया, शंकर शर्मा, गौरव शर्मा, विनोद प्रजापत, मनीष भाटी, प्रदीप मोटवानी, गौरव राजपूत, हरीश राव, राधेश्याम किर, अभिषेक वैष्णव, रितेश मात्राना, भगवानसिंह चौहान, विकास चौधरी, संजय भाटिया, जितेश पण्डिया, महेंद्र सिंह अंजना, नकुल माहेश्वरी, जयदेवसिंह परिहार, प्रतिक मारु, विनोद मेहता, अरुण शर्मा, विनय दुबेला, रविंद्र पाण्डेय, सुभाष गुप्ता, निरंजन भारद्वाज, वर्दीचंद कुमावत, राजू कुमावत, जगदीश बैरागी, गोपाल राजावत, राकेश भावसार, धर्मेंद्र जातीय, अनिल कियावत, ओम सोनी, रोहित फतोड़, उमेश नेक्स, जीतू पाटीदार, राजाराम तंवर, राजेंद्र चस्टा, धीरज पाटीदार, भानुप्रतापसिंह सिसोदिया, बंशीलाल राठौर, विनोद डगवार, बंटी चौहान, योगेश याग्निक, दिलीप चावड़ा, दिलीप लक्षकार, शुभम लक्षकार, राजेश गुर्जर, महेंद्र परिहार, अजय सिंह चौहान, मुकेश जातीय, सत्यप्रकाश गर्ग, प्रीतम जैन, हरिराव जाधव, विजय कोठारी, अभीमन्यु सिंह मंडलोई, योगेश गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राजेश राठौर, मिथुन वप्ता, रोहित फतोड़, राकेश भावसार आदि हिंदूवादी संगठन के लोग उपस्थित हुए।

========================

बंसल ने एक और दिवंगत का अंतिम संस्कार किया
परिजनों ने मना किया अंतिम संस्कार के लिए
   मंदसौर। निराश्रित व निर्धन दिवंगतों के अंतिम संस्कार की दुर्लभ सेवा करने वाले पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता सुनील बंसल ने बुधवार को एक 30 वर्षीय नवयुवक का अंतिम संस्कार किया।
श्री बंसल ने बताया कि सुबह 10 बजे  जिला चिकित्सालय चौकी से फोन आया कि 30 साल के नवयुवक की ईलाज के दौरान मौत  हो गई उसका अंतिम संस्कार करना है।
मृतक अर्जुन पिता गोपाल कुमावत निवासी कनघट्टी थाना पिपलिया मंडी के परिजनों को सूचना दी कि अर्जुन की इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है अतः उसके शव को ले जाकर अंतिम संस्कार करें। परिजनों में अपनी असहमति नासिर भाई को जताई कि आप ही इसका अंतिम संस्कार कर दें।
श्री बंसल ने नपा के जाकिर भाई को फोन लगाकर शव वाहन बुलाया एवं आशीष चावड़ा के साथ अंतिम क्रिया का सामान लेकर जिला चिकित्सालय से शिवना स्थित मुक्तिधाम पर शव वाहन से अंतिम यात्रा निकाली ।
गांधी चौराहे सेवा बैंक में  अर्जुन को पुष्पांजलि अर्पित की । दिलीप राठौर, निसार भाई, नटवर भाई पारीख, नरेंद्र नागेश माली, कमलेश लालवानी के सहयोग से हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार मृतक अर्जुन का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि सुनील बंसल ने दी। अंतिम संस्कार पत्रकार मित्र मुकेश आर्य, आशीष चावडा, शववाहन चालक जसवंत, नवीन मकवाना, विजय दुबे, संदीप नदवानीय शमशान घाट कर्मचारी आदि भी  मौजूद थे।

=====================

वैष्णव समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह 13 अगस्त को
स्व. सतीश वैष्णव की स्मृति में विद्यार्थियों का होगा सम्मान

मन्दसौर। श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिला मंदसौर द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. सतीश  वैष्णव की स्मृति में बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं में उच्च अंकों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का भव्य सम्मान कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में 13 अगस्त, रविवार को आयोजित किया जायेगा।
सेवा संघ जिलाध्यक्ष महेश कुमार वैष्णव ने बताया कि भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पंडित योगेन्द्र महन्त (पूर्व राज्यमंत्री दर्जा), म.प्र. शासन के कैबिनेट मंत्री श्री भरत बैरागी, सेवा संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त वैष्णव, नीरज वैष्णव शाजापुर, महेशचन्द्र वैष्णव जयपुर, अनिल देवमुरारी अहमदाबाद सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर वैष्णव समाज मंदसौर द्वारा विशाल तिरंगा रैली भी नगर में निकाली जाएगी।
श्री वैष्णव बैरागी सेवा संघ जिलाध्यक्ष महेशकुमार वैष्णव ने सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहने की अपील की है।

=================================
सात दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग श्री शिवमहापुराण कथा 6 अगस्त से
पं. श्री विष्णुजी शर्मा अपनी ओजस्वी वाणी से कराएंगे कथा श्रवण, निकलेगी पोथी कलश यात्रा


मन्दसौर। श्री सनातन यात्रा सेवा समिति द्वारा दिनांक 6 से 12 अगस्त तक संजय गांधी उद्यान स्थित पं. मदनलाल जोशी सभागार में द्वादश ज्योतिर्लिंग श्री शिवमहापुराण कथा आयोजित होगी। इस सात दिवसीय दिव्य कथा में व्यास पीठ पर पं. श्री विष्णुजी शर्मा (रठाना वाले) द्वारा अपनी ओजस्वी रसमयी अमृतमयी वाणी से संगीतमय कथा का श्रवण कराया जाएगा।  यह कथा प्रतिदिन दोप. 1 से सायं 5 बजे तक होगी।
इस भव्य आयोजन को लेकर सनातन यात्रा सेवा समिति की एक बैठक तीन छत्री बालाजी पर पं. विष्णु शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुई। जिसमें कथा की तैयारियों को लेकर निर्णय लिये गये। बैठक में कथा के सूत्रधार समाजसेव कमलेश सोनी (इन्द्राणी ज्वेलर्स) ने कहा कि कथा क प्रारंभ में निकलने वाली कलश यात्रा के लिये ज्यादा से ज्यादा मातृशक्ति को जोड़कर कलश यात्रा को भव्य रूप दिया जाये। राजेश पुरोहित कयामपुर ने कहा कि कथा का अधिक से अधिक प्रचार हो जिससे कथा श्रवण का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। क्षत्रिय मेवाड़ा कुमावत समाज अध्यक्ष वरदीचंद कुमावत ने कथा की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने कहा कि महादेव का कोई काम असफल नहीं होता। सभी के प्रयासों से आयोजन भव्य होगा।
6 को निकलेगी पोथी कलश यात्रा- बैठक में समिति के अध्यक्ष पत्रकार नरेन्द्र धनोतिया ने बताया कि 6 अगस्त, रविवार को प्रातः 9 बजे गांधी चौराहा स्थित श्री विश्वपति शिवालय से विशाल पौथी कलश यात्रा निकलेगी। जो कथा स्थल संजय गांधी उद्यान पहुंचेगी जहां कथा का शुभारंभ होगा। कथा के दौरान निःशुल्क रुद्राक्ष का वितरण भी होगा।
बैठक में उमेश परमार, सीमा महेश नागर, कैलाश पालीवाल, राहुल माली ने भी सुझाव दिये। बैठक में विकास दशोरा, माणकलाल कुमावत, ओम कुमावत, सोमेन्द्र कुमार चौबे, मंगला धनोतिया, अंकित मांदलिया, मुकेश सोनी, आशीष पालीवाल, निलेश कुमावत, मुकेश भटेवरा, निलेश कुमावत, कपिल मावर, राजेश तिवारी, राहुल माली, मुकेश नामदेव, मोहनलाल सुथार, गोपाल मालवीय, सूरज बैरागी, आदित्य मारोठिया, यश शर्मा, नितेश पालीवाल आदि उपस्थित थे। बैठक संचालन शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने किया। आभार समिति सचिव कैलाश पालीवाल ने माना।
=======================
सेन समाज के नाम से बनने वाले ट्रस्ट की आपत्ति लेगा मंदसौर नगर सेन समाज
मंदसौर भूतेश्वर महादेव मंदिर पर गुजराती सेन समाज मंदसौर द्वारा एक अति आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें कैलाश मार्ग पर सेन कृष्णानंद छात्रावास की जमीन के नाम से ट्रस्ट बनाने वालों को लेकर मंदसौर तहसील कार्यालय में आवेदन किया गया इस सूचना मंदसौर नगर सेन समाज के संगठन को लगी तो समाज के मंदसौर नगर वरिष्ठ अध्यक्ष प्रह्लाद परिहार और नगर युवा अध्यक्ष दयाराम चौहान ने एक अति आवश्यक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि मंदसौर कृष्णानंद छात्रावास की जमीन मंदसौर नगर सेन समाज की है व वह कृष्णा में छात्रावास का ट्रस्ट जो है मंदसौर नगर सेन समाज के लोग इस ट्रस्ट में ट्रस्टी बने बाहर का कोई भी व्यक्ति उस ट्रस्ट में ना बने और कृष्णानंद छात्रावास का निर्माण मंदसौर नगर सेन समाज कराएगा यह मंदसौर नगर सेन समाज के संपत्ति है वह मंदसौर नगर सेन समाज इस ट्रस्ट का संबंधित कार्यालय में अपना विरोध दर्ज कर आएगा लिखित में समाज के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे और राजेश सोलंकी ने कहा कि यह समाज की धरोहर है इसका निर्माण समाज को विश्वास में लेकर और समाज की जाजम पर सबके सामने पारदर्शिता रखकर इसका निर्माण कार्य चालू करें तो इसका निर्माण संभव हो सकता है तो 4 लोगों के मिलकर ट्रस्ट बना से इसका निर्माण नहीं होगा इस अवसर पर समाज के सभी समाज के पदाधिकारी उपस्थित जिला अध्यक्ष जितेंद्र गहलोत भवानी शंकर सेन बद्रीलाल गहलोत, पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह सम्राट विजय परिहार राजू सेन मुकेश सोलंकी राहुल चौहान नंदकिशोर लाइनमैन आदि समाज जन उपस्थित थे
==================
‘‘तुम मुझे यूँ भूला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग-संग तुम भी गुनगुनाओगे‘‘
दशपुर रंगमंच ने गीतों के माध्यम से दी मो. रफी सा. को श्रद्धांजलि

मन्दसौर। दशपुर रंगमंच द्वारा प्रसिद्ध पार्श्वगायक मोहम्मद रफी सा. की पुण्यतिथि पर गीतों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित कियेे।
प्रारंभ में सभी कलाकारों ने मॉ सरस्वती के तस्वीर पर माल्यार्पण किया। राजकुमार अग्रवाल ने सदा बहार गीत ‘‘बहारों फूल बरसाओ, मेरा महबूब आया है’’ गाकर संगीत निशा की शुरुआत की। तत्पश्चात् स्वाति रिछावरा ने ‘‘तुम मुझे यू भुला न पाओगे, जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, संग-संग तुम भी गुनगुनाओगे‘‘ गीत गाकर रफी सा. की गीतों को सदा दिलों में बसने की बात कही। हेमन्त भावसार ने ‘‘खिलोना जानकर तुम मेरा दिल तोड़ जाते हो‘‘ गीत सुनाया। आबिद भाई ने ‘‘जनम जनम का साथ है निभाने को सुनाकर रफी सा. को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। चेतन व्यास ने ‘‘आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार’’ गीत प्रस्तुत किया।
संगीत निशा को आगे बढ़ाते हुए सतीश सोनी ने ‘‘दिल का सूना साज तराना ढंूढेगा’’ की मधुर प्र्रस्तुति दी। हरिश लक्कड़ ने ‘‘चल मुसाफिर तेरी मंजिल दूर है तो क्या हुआ’’ गाया। लोकेन्द्र पाण्डे ने ‘‘मेरा प्रेम पत्र पढ़कर तुम नाराज न होना व नंदकिशोर राठौर ने ‘‘इस रंग बदलती दुनिया में इंसान की नियत ठीक नहीं’’ गीत गाया। हिमांशु वर्मा ने ‘‘ये दुनिया ये महफील मेरे काम की नहीं व महेश त्रिवेदी ने ‘‘देखा है तेरी आंखों में प्यार ही प्यार’’ गीत गाया। डॉ. महेश शर्मा ने सुहानी रात ढल चुकी न जाने तुम कब आओगे’’ गीत गाया।
रानी राठौर ने ‘‘तेरी आंखों के सिवा दुनिया में रखा क्या है‘‘ व डॉ. के.एल. राठौर ने ‘‘चौदहवीं का चांद हो या आफताब हो’’ गीत सुनाया। कमल संगतानी ने ‘‘मेने पूछा चाँद से देखा है कही’’, प्रकाश शर्मा ने ‘‘पुकारता चला हूं गली-गली बहार की, भरत लखानी ने ‘‘बदन पे सितारे लपेटे हुए जाने तमन्ना किधर जा रही हो, राजा सोनी ने ‘‘जनम-जनम का साथ है’’ गीत गाया। आशीष मराठा ने ‘‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’’ गीत की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन नरेन्द्र त्रिवेदी ने किया एवं आभार ललिता मेहता ने माना।
=====================
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने हितग्राही को गृह प्रवेश कराया, नपा सभागृह में हुआ प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
मन्दसौर। नपा सभागृह में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया रविन्द्र भवन भोपाल में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से म.प्र. क एक लाख से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की किश्तों का वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को भी संबोधित किया। नपा सभागृह में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व सीएमओ श्री सुधीरकुमारसिंह ने मंदसौर नगर के हितग्राहियों व नपा कर्मचारियों के साथ उनके संबोधन को सुना और देखा। इस अवसर पर पार्षद सुनीता भावसार, बब्बन युसुफ गौरी, नपा उपयंत्री महेश शर्मा, लिपिक अक्षय जैन, राजेन्द्र नीमा सहित बड़ी संख्या में नपा स्टॉफगण भी उपस्थित थे।
इसके पूर्व बालागंज के नीम चौक मोहल्ला में दिनेश पिता बाबूलाल प्रजापत के नवीन आवास पर गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। नपा परिषद के द्वारा हितग्राही के परिवार के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर एवं श्री सुधीरकुमारसिंह ने हितग्राही को गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर नागरिकगण भी उपस्थित थे।

  ————–
बच्चों के धार्मिक संस्कारों पर विशेष ध्यान दो- साध्वी रयणपूर्णाश्रीजी
मन्दसौर। माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजकर अपने कर्तव्यों को पूरा होना मान लेते है। बच्चे विद्यालय में क्या पढ़ रहे है उनमें संस्कारों का बीजारोपण हो रहा है कि नहीं यह देखना जरूरी है। बच्चों का किताबी ज्ञान के  साथ धार्मिक संस्कार भी देना जरूरी है यदि हम बच्चों को उचित अनुचित का फर्क करना नहीं सिखायेंगे तो बच्चे संस्कारी नहीं हो पायेंगे।
उक्त उद्गार परम पूज्य जैन साध्वी श्री रयणपूर्णाश्रीजी ने चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में आयोजित धर्मसभा में कहे। आपने बुधवार को धर्मसभा में कहा कि पशु पक्षी भी संतान उत्पन्न करते है लेकिन वे संतान को पढ़ा नहीं पाते, संस्कारी नहीं बना पाते यदि माता-पिता भी संतान को सही शिक्षा व संस्कार नहीं दंेगे तो पशु पक्षी व मानव में कोई भेद नहीं रह जायेगा।
धर्मसभा में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी ने भी अपने विचार रखे। धर्मसभा के उपरांत  पूनमचंद डांगी परिवार की ओर से प्रभावना एवं सधर्मी भक्ति का लाभ लिया गया।
6 को गिरनारजी की भावयात्रा होगी- धर्मसभा में जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक अध्यक्ष अरविन्द बोथरा ने बताया कि 6 अगस्त रविवार को सायं 7.30 बजे से हर्ष विलास में गिरनारजी की भावयात्रा का आयोजन होगा। धर्मालुजन धर्मलाभ ले।
—————
श्री अभिनंदनमुनिजी के 32 उपवास की तपस्या पूर्ण, साधुमार्गी शांत क्रांति संघ में 3 मासखमण पूरे

मन्दसौर। आचार्य श्री विजयराजजी म.सा. की प्रेरणा व नवकार भवन शास्त्री कॉलोनी में चातुर्मास हेतु विराजित श्री पारसमुनिजी म.सा. के पावन सानिध्य में संत श्री अभिनवमुनिजी ने 32 उपवास की तपस्या पूर्ण कर ली है। मंदसौर साधुमार्गी शांत क्रांति संघ में तीन मासखमण पूरे हो चुके है। इसके पूर्व मोनिका राकेश कोचट्टा, कु. आस्था भंडारी ने भी मासखमण की तपस्या पूरी की है। टेलर समाज के दिनेश पंवार दलौदा के 28 उपवास हो चुके है और मासखमण क तप की ओर अग्रसर है।
प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. ने नवकार भवन शास्त्री कालोनी में आयोजित धर्मसभा में कहा कि प्रभु महावीर का ज्ञान परिपूर्ण ज्ञान था वे वर्तमान, भूतकाल व भविष्य काल तीनों जानते थे। इसी कारण वे केवल ज्ञानी कहलाये फिर  भी उन्होंने अपना पूरा ज्ञान प्रकट नहीं किया। कहने का तात्पर्य है कि हम भी उनसे प्रेरणा ले और ज्ञान प्राप्ति के बाद भी अपनी विद्वता का ज्यादा ढिंढोरा नहीं पिटे और ज्ञान को सही रूप में ही प्रकट करें। आपने कहा कि वर्तमान में जितने भी लोग ज्ञान बांटते है वह धर्मग्रंथों या दूसरों के द्वारा लिया गया ज्ञान है इसलिये अधुरे नहीं बल्कि परिपूर्ण ज्ञानी बनने का प्रयास करे। आपने कहा कि विद्वान बनने के लिये यह जरूरी है कि आप लगातार अध्ययन करें जिस प्रकार अच्छा वकील ज्ञान प्राप्ति के बाद भी निरंतर अध्ययन करता रहता है उसी प्रकार हम भी जीवन में अपने को परिपूर्ण नहीं माने और निरंतर ज्ञान प्राप्ति की ओर अग्रसर रहे। आपने गौतम स्वामी का वृतांत सुनाते हुए कहा कि गौतम स्वामी विद्वान थे मकई वैदिक ग्रंथों के ज्ञाता थे इसके बावजूद भी उन्होंने प्रभु महावीर से ज्ञान प्राप्त किया। यदि गौतम स्वामी अपने को परिपूर्ण मान लेते तो सच्चे केवल ज्ञानी नहीं बन पाते। आज संसार में गौतम स्वाम पूजे जाते है तो उसका कारण है उन्होंने निरंतर ज्ञान प्राप्ति का प्रयास किया। धर्मसभा में बड़ी संख्या में धर्मालुजन उपस्थित थे।
=========================
स्काउट गाइड द्वारा विश्व स्कार्फ दिवस मनाया
प्रतिभाओं का सम्मान व पौधारोपण भी किया

मन्दसौर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंदसौर में विश्व स्कार्फ दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  सांसद प्रतिनिधि आशीष खिमेसरा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेंद्र डाबी ने की तथा , डीपीसी ,विशेष अतिथि क्रीड़ा अधिकारी, अशोक शर्मा थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आगामी कार्यक्रम के बारे में जानकारी जिला गाइड कमिश्नर सलमा शाह द्वारा दी गई। कार्यक्रम में एमएल गौड़ वरिष्ठ स्काउटर के द्वारा विशेष कार्य दिवस क्यों मनाया जाता है इसके बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर सम्मान किया गया एवं गदपुरी हरियाणा में योगा में भाग लेने वाले स्काउट और गाइड ज्योति आंजना, कृष्णा आंजना, शिवम विश्वकर्मा, स्काउट  बालेश्वर गहलोत, देवेंद्र धनगर, राहुल नेक्स,प्रवीण नलवाया को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला स्काउट एवं गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ब्लॉक स्काउट प्रभारी मंदसौर मनोहर लाल शर्मा, मल्हारगढ़ ब्लॉक प्रभारी प्रकाश पटेल जिला स्काउट एवं गाइड प्रभारी मल्हारगढ़ सुखदेव बोरीवाल और और कार्यालय में पदस्थ प्रभारी सुरेश भावसार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोहरलाल शर्मा द्वारा किया गया और आभार प्रकट सलमा शाह द्वारा व्यक्त किया गया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर शेख के द्वारा दी गई।
=====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}