समाचार मध्य प्रदेश नीमच 01 अगस्त 2023
========================
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना तहत हरिद्धार एवं जगन्नाथपुरी की यात्रा के लिए आवेदन करें
नीमच 31 जुलाई 2023, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों, जो 60वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति(महिलाओं के मामले में 2 वर्ष की छूट) जो आयकर दाता न हो,नीमच जिले से प्रथम यात्रा हरिद्धार के लिए 24 से 27 अगस्त 2023 तक होगी। जिसमेंनीमच जिले के लिए हरिद्धार की यात्रा के लिए 175 यात्री भेजे जायेगें। हरिव्दार यात्रा के लिएआवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त 2023 तक निकटतम तहसील स्तर,
स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा किये जा सकेगें।
इसी तरह द्धितीय यात्रा जगन्नाथपुरी यात्रा 5 से 10 सितम्बर 2023 तक होगी।जगन्नाथपुरी के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2023 तकनिकटतम तहसील स्तर, स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा किये जासकेगें। प्राप्त आवेदन पत्र की लॉटरी द्वारा यात्रियों का चयन किया जावेगा। आवेदक एक याएक से अधिक स्थान केलिए यात्रा के लिए आवेन प्रस्तुत कर सकते है, परन्तु यह केवलएक ही स्थान की यात्रा कर सकेगे। यदि लाटरी में एक से अधिक स्थानों की यात्रा के लिएचयन होता है,तो जिस स्थान की यात्रा में उसका नाम चयन सूची में उपर है, उस स्थान केलिए उसे चयनित समझा जायेगा। किसी व्यक्ति का चयन किसी यात्रा के लिए हो जाता है,और यदि उसके पश्चात आयोजित होने वाली यात्रा की चयन सूची में भी उसका नाम है, तब
बाद वाली चयन सूची से उसका नाम हटा दिया जावेगा। जिन यात्रियों ने उक्त योजना के तहतपूर्व में यात्रा की हो, उनको इन यात्राओं में आवेदन करने की पात्रता नही होगी।तीर्थ यात्रियों को विशेष ट्रेन द्वारा प्रस्थान के स्टेशन से उसी स्टेशन तक पहुचाने एवंयात्रा के दौरान यात्रियों के भोजन, नाश्ता एवं चाय, यात्रियो के रूकने, तीर्थ स्थल तक बसोंआदि से ले जाने वापस ट्रेन में लाने एवं गाईड आदि की व्यवस्था भारत सरकार के उपक्रमआई.आर.सी.टी.सी. द्वारा उनके पैकेज अनुसार की जावेगी। व्यक्तिगत उपयेाग की सामग्रीयथा सामान आदि साथ में रखने तथा यात्रा के दौरान यात्रियों को अपने साथ ओरिजनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं वैक्सीनेशन साटिर्फिकेट की छायाप्रति अनिवार्यत: रखना होगी।
=====================
पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 31 जुलाई 2023,अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया द्वाराराजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्तर्गत जालीनेर निवासी विद्याबाई पति दिनेश कीपानी मे डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतका के वारिस पति दिनेश पिता रामसिंह को चार लाखरूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=====================
सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान तीन चरण में आयोजित होगा
नीमच 31 जुलाई 2023,भारत शासन स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्लीके निर्देशानुसार नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण तथा मीजल्स रूबेला वैक्सीन कीडोज से छूटे हुए, 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकृत किये जाने के लिए प्रदेश में सघन मिशनइन्द्रधनुष अभियान 5.0 तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।प्रथम चरण 7 से 12 अगस्त 2023 तक, द्धितीय चरण 11 से 16 सितम्बर 2023,एवं तृतीय चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक, प्रत्येक चरण 6 कार्य दिवसों में आयोजितकिया जायेगा। जिसमें नियमित टीकाकरण दिवस (मंगलवार, शुक्रवार) भी सम्मिलित होगें।अभियान के अन्तर्गत् टीकाकरण से वंचित 0 से 5 वर्ष आयु के लेफट आउट, ड्रॉप
आउट बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को, आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा घर-घर हेडकांउटसर्वे उपरांत, डयूलिस्ट अनुसार चिन्हित कर, U-WIN पोर्टल के माध्यम से पंजीयन उपरांतटीकाकृत किया जावेगा।
========================
सावन सोमवार मनोकामना महादेव मंदिर पर वृक्षारोपण संपन्न
नीमच -बैकुंठ धाम स्थित तकरीबन 165 साल पुराने मनोकामना महादेव मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष चोपड़ा पार्षद किरण शर्मा पूर्व पार्षद गजेंद्र चावला कान्हा सोनी मंदिर संरक्षक शिव माहेश्वरी सुरेंद्र सेठी रमेश जायसवाल सहित अनेक गणमान्य जनों द्वारा आज मंदिर परिसर पर त्रिवेणी वृक्ष ,बिलपत्र वृक्ष, पीपल, बड़ सहित और अन्य वृक्षों का रोपण किया गया तत्पश्चात सभी अतिथियों ने मनोकामना महादेव मंदिर के दर्शन कर ओम नमः शिवाय का जाप किया सभी अतिथियों काआभार मनोकामना महादेव मंदिर के अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ माना
=======================
श्री किलेश्वर महादेव ने लिया बाबा अमरनाथ का रूप, दर्शन के लिए उमडे भक्त
सावन मास के चौथे सोमवार को नीमच के महाकाल का विशेष श्रृंगार, पूजा—अर्चना में शामिल हुए समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर
नीमच। नीमच के महाकाल के नाम से दूर—दूर तक प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर सावन मास के दौरान भक्तों का मेला लगा हुआ है। चमत्कारिक शिवलिंग के दर्शन के लिए भक्त् उमड रहे है। शुभ योग में भोलेनाथ की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 31 जुलाई को सावन के चौथे सोमवार को श्री किलेश्वर महादेव में बाबा अमरनाथ के दर्शन हुए। बाबा अमरनाथ जैसा आकर्षक श्रृंगार किया गया और सुबह से लेकर देर रात तक बाबा अमरनाथ के दिव्य लोक को देखने के लिए भक्त उमडते रहे। प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक अरोरा गंगानगर ने दिव्य दर्शन कर पूजा—अर्चना की।
ऐतिहासिक श्री किलेश्वर महादेव मंदिर में सावन मास का अलग ही महत्व है। सामान्य दिनों की तुलना में बहुत ज्यादा भीड उमडती है। हर सोमवार को अलग—अलग श्रृंगार किया जा रहा है। इसी कडी में चौथे सोमवार को श्री किलेश्वर महादेव को बाबा अमरनाथ का रूप दिया गया। दिव्य शिविलिंग और बर्फानी बाबा जैसे उद्दभूत नजारें की अनुभूति होकर हर भक्तों का मन प्रफुल्लित हो उठा। भगवान भोलेनाथ की जल, गुड़, अक्षत, बेलपत्र और भांग धतुरा अर्पित कर विधिविधान से पूजा अर्चना का दौर सावन मास में जारी है। इस वर्ष 4 जुलाई से शुरू हुआ सावन माह अधिक मास के कारण 31 अगस्त को समाप्त होगा। माह में कुल आठ सोमवार के व्रत होंगे। इस वर्ष सावन के हर सोमवार को खास योग बन रहे हैं। सावन मास के दौरान श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं दूसरी और आकर्षक विद्वयुत साज सज्जा से शाम ढलते ही मंदिर परिसर दुधिया रोशनी से जगमगा हो उठता है
========================
स्मार्ट डिजीटल बोर्ड से शिक्षा प्राप्त कर अंग्रेजी में वार्तालाप करने लगे है जावद क्षेत्र के विद्यार्थी
उत्तम स्कूल योजना से संवर रहा है विद्यार्थियों का भविष्य
नीमच 31 जुलाई 2023, शिक्षा के क्षैत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां प्राप्त करना एक दिन की मेहनत से
नही वरन कई वर्षो के अथक प्रयासों से मिलना प्रारंभ होती है। प्रदेश के एम.एस.एम.ई. मंत्री श्री ओमप्रकाश
सखलेचा द्वारा वर्ष 2012 से 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले क्षैत्र के विद्यार्थियों में कक्षा 10वी के लिए
3000/- रूपये एवं कक्षा 12वीं के लिए 5000/- रूपये नकद प्रदान किये जाते रहे है। लगभग 13 वर्ष पूर्व 03
विद्यार्थियों से प्रारंभ, इस योजना में वर्तमान में 2296 से अधिक विद्यार्थी प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर रहे है।
एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा मंत्री के प्रयासो से देश का प्रथम विधानसभा क्षैत्र जावद जहां समस्त
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा हाई स्कूलो में डिजिटल शिक्षा युक्त, उत्तम स्कूल योजना प्रारंभ की
गई है। उत्तम स्कूल की संकल्पना मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासो से भारतीय सामाजिक दायित्व नेटवर्क
(ISRN) के माध्यम से जावद विधानसभा क्षैत्र के समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूलों में
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तम स्कूलो की अवधारणा की गई।
उत्तम स्कूलो में निम्न सुविधाये दी जा रही है :-
स्मार्ट क्लास रूम:-जावद विकासखंड के 30 स्कूलों की 86 कक्षाओं में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड एवं एल.सी.डी. प्रोजेक्टर
प्रदान किये गये। शिक्षक म.प्र. पाठ्यक्रम अनुसार पाठ्यक्रम के ऑनलाईन साफ्टवेयर, का उपयोग कर प्रतिदिन
शिक्षा प्रदान कर रहे है।
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए साफ्टवेयर:- सभी स्मार्ट बोर्ड को नेट कनेक्टिविटीसे जोड़ा गया है, जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के टूल्स का नियमित उपयोग कर रहे है। विद्यार्थियों
द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ की ऑनलाइन तैयारी की जा रही है।
अंग्रेजी भाषा सॉफ्टवयर:- इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी अंग्रेजी भाषा में सुधार कर सकते है साथ ही आसानी
से अंग्रजी बोल सकते है ।
विद्यार्थी दर्पण– स्वयं के विचार:- विद्यार्थियों का अपना विचार व्यक्त करने के लिए एक कार्नर निर्धारित किया
जाएगा, जहा विद्यार्थी अपने विचार, समस्या लिख सकते है। स्कूल प्रशासन तथा शिक्षक बच्चो के विचार,समस्या
का समाधान,क्रियान्वयन करेंगे। वाई फाई के माध्यम से विद्यार्थी विषय सम्बन्धी प्रश्न विषय विशेषज्ञों से पूछकर
समाधान कर सकेंगे। वर्तमान में 30 विद्यालयो में उत्तम स्कूल योजना को लागु किया गया है, विक्रम सीमेंट के
सहयोग से 05 स्कूलो में हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर प्राप्त हुआ। जिन विद्यालयो में स्मार्ट कक्षाए स्थापित हो गयी है।
उन विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षको को दो बार हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया जा चूका है।
इस योजना से क्षेत्र के विधालयो से लगभग 7000 विद्यार्थी तथा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी के लिए 12वी
उत्तीर्ण अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हों रहे है।
उत्तम स्कूल योजना के लाभ :-डिजिटल सिस्टम से पढ़ाने पर बच्चे में विषय में रूचि जाग्रत हो रही है। विषय की
गहरी समझ व मजबूती विकसित हो रही है। विषय शिक्षक भी प्रभार्वी तरीके से अध्यापन करवा रहे है। गुणवत्ता
युक्त शिक्षा प्राप्त होगी, अध्यापन में रूचि के कारण परीक्षा परिणाम बेहतर प्राप्त होंगे। अध्यापन में रूचि के कारण
कम उपस्थिति की समस्या दूर होगीविधालय में ही बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के अवसर प्राप्त होंगे,
अंग्रेजी भाषा का भय दूर होगा। गणित विषय का भी प्रभावी ढंग अध्यापन होने से विद्यार्थी में गणित के प्रति
रूचि जागृत होगी तथा गणित के प्रति कठिन विषय होने की धारण दूर होगी। ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल अंतर्गत
विद्यार्थियों में पर्यावरण प्रति चेतना जागृत होगी।
====================
स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित निर्वाचन के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना जरूरी है-सुश्री मीना
शुद्ध व त्रुटी रहित मतदाता सूची बनाने के कार्य को गंभीरता से लें-अपर कलेक्टर
नीमच में बीएलओ और बीएलओ सुपरवाईजर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 31 जुलाई 2023, स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुव्यवस्थित निर्वाचन एवं शतप्रतिशत मतदानसुनिश्चित करने के लिए जरूरी है, कि मतदाता सूची त्रुटीरहित और शुद्ध हो। इस कार्य मेंबीएलओ और बीएलओ सुपरवाईजर की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है। यह बात अपर कलेक्टरसुश्री नेहा मीना ने टाउन हाल नीमच के सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित क्षेत्र के बीएलओऔर बीएलओ सुपरवाईजर के प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए कही।इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार, सीईओ श्री राजेन्द्रपालनपुरे, सीएमओ श्री महेन्द्र वशिष्ठ व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना ने प्रशिक्षण में आयोग के नवीन निर्देशों से अवगत करातहुए कहा कि आगामी निर्वाचन में क्षेत्र के 15-15 मतदान केंद्रों पर शतप्रतिशत मतदान करवानेका प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आवश्यक है, कि मतदाता सूची में किसी भी पात्रमतदाता का नाम जुडने से वंचित ना रहे और किसी भी अपात्र मतदाता का नाम सूची मेंशामिल ना रहे। मतदाता सूची पूर्णत: शुद्ध व त्रुटीरहित हो। सभी बीएलओ इस पर विशेष
ध्यान दे। साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक भी करें।
अपर कलेक्टर ने कहा कि 3 से 10 अगस्त तक सभी सेक्टर अधिकारी मतदान केंद्रोंपर जाकर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। उन्होने कहा कि बीएलओ इस बात का ध्यान रखेंकि एक ही परिवार के सभी सदस्य मतदाताओं के नाम एक ही मतदान केंद्र की सूची में दर्जरहे।
अपर कलेक्टर ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची के पुनरीक्षण केतहत प्रतिदिन प्राप्त फार्मो को उसी दिन पोर्टल पर दर्ज करें। ई.पी.रेश्यों एवं जेण्डर रेश्योंको सुधारने पर विशेष ध्यान दें।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकुमार हलदर ने बीएलओ को मतदाता सूची केपुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश पाटीदार ने बीएलओको उनके दायित्वों के निवर्हन एवं आयोग के निर्देशों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
=============================
कलेक्टर श्री जैन ने की ई-जनसुनवाई
ग्रामीणों की समस्याओं से वर्चुवली रूबरू होंकर सुनी समस्याएं
नीमच 31 जुलाई 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच मेंई-जनसुनवाई करते हुए, जावद जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहारिया जाट, सुठोंली, देहपुर,लुहारिया चुण्डावत एवं दौलतपुरा के ग्रामीणों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुवली संवादकर, उनकी समस्याएं सुनकर संबंधित जिला अधिकारियों को उनका निराकरण करने के निर्देशदिए।
ई-जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन ने जावद क्षैत्र की पॉच पंचायतों के ग्रामीणों से संवादकरते हुए गॉव में पेयजल समस्या के निराकरण, तथा ग्रामीणों की मांग पर हेण्डपंप केपानी की शुद्धता की जांच करवाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बिजली का वॉलटेज कम होनेसे पानी की टंकी नही भरने की समस्या बताई। इस पर विद्युत विभाग को कार्यवाही करनेके निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल भवन की छत की मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित
अधिकारियों को दिए।
ई-जनसुनवाई में ग्रामीणों चर्चा करते हुए, कलेक्टर ने स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति,आंगनवाडी के खुलने, किसान सम्मान निधि का भुगतान ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने,आयुष्मान कार्ड, श्रर्मिक कार्ड, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरण, बच्चों का समय-समय पर टीकाकरण, खाद, बीज की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होने शेष पात्र लाडली बहनाओं केफार्म भरवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।