प्रशासन की प्रताड़ना से किसान ने परिवार सहित जहर पिया,एक कि मौत बाकी तीन गम्भीर, कल म प्र पाटीदार समाज पहुँचेगा
*****************************
ग्राम संधारा भानपुर गरोठ जिला मंदसौर मैं कृषक श्री जगदीश पाटीदार व श्री कैलाश पाटीदार पिता श्री रामनारायण पाटीदार की कृषि भूमि छीनकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया,क्योकि इस परिवार का एक मात्र जीविकोपार्जन का साधन है।
70 वर्ष से अधिक पुरानी कृषक की कृषि भूमि प्रशासन द्वारा अन्याय और अनीति पूर्वक छीन कर उद्योगपतियों को दी जा रही है आखिर में एक ही परिवार के 4 किसानों ने जहर पी लिया,क्योकि प्रशासन सुन ही नही रहा था,किसान कह रहै थे कोर्ट में केस है, परन्तु क्षेत्रीय विधायक श्री देवीलाल धाकड़ व उद्योगमंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा के दबाब मे प्रशासन किसानों को प्रताड़ित कर रहे थे। मरता क्या न करता और प्रशासन ने मरने के लिए मजबूर कर दिया जिसमें श्री जगदीश जी पाटीदार की मृत्यु हुई है बाकी लोग गंभीर रूप से हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार पीड़ित परिवार को आये दिन मारना, पीटना गालियाँ देना व थाने में ले जाकर प्रताड़ित करना। खड़ी फसल को टेक्टर चलाकर नष्ट किया गया।
ऐसे दमनकारी जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई कर मर्डर का केस धारा 302 में कायम कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाए । इस हेतु पूरा मध्य प्रदेश पाटीदार समाज एकत्रित होकर कल आर पार की लड़ाई लड़ने हेतु संधारा भानपुरा पहुंचेगा।
महेन्द्र पाटीदार -संरक्षक म प्र पाटीदार समाज संगठन
9826750053
यह सरकारी जमीन थी परंतु यह जमीन सेठ गनेड़ीवाल से खरीदी थी
भानपुरा तहसील के गांव संधारा में एक किसान जगदीश जी पाटीदार के द्वारा आत्महत्या की गई उसमें शासन के द्वारा प्रदेश के मुखिया एवं जनता को गुमराह किया जा रहा है कि यह सरकारी जमीन थी परंतु यह जमीन सेठ गनेड़ीवाल से संन 1957 में जगदीश जी पाटीदार के पिताजी देवी लाल जी पाटीदार द्वारा खरीदी गई थी उसका स्टांप लिखा गया था यह जमीन उन्होंने ₹100000 में खरीदी थी उस समय से इस परिवार का इस जमीन पर कब्जा एवं खेती कार्य कर रहे थे परंतु सेठ गनेड़ीवाल के देहांत होने के कारण इसकी रजिस्ट्री नहीं हो पाई थी उसी के चलते सीलिंग एक्ट के दौरान 2003 में इस जमीन को उद्योग विभाग को अलाट कर दिया गया परंतु इसके बाद भी जगदीश जी पाटीदार का कब्जा इस जमीन पर अभी तक रहा यह परिवार लगभग 70 वर्ष पूर्व गांव चुकनी तहसील मनासा से संधारा रहने आए थे अपनी सारी जमीन जायदाद बेचकर और वहां आकर उन्होंने यह जमीन खरीदी थी तब से इस भूमि पर अपना कृषि कार्य कर रहे थे और अपना जीवन यापन कर रहे थे आप सभी से मेरा अनुरोध है कि शासन के द्वारा जो यह गलत अफवाह जो चलाई जा रही हैं उससे आप भ्रमित ना होवे और मैं प्रशासन से निवेदन करता हूं कि आप इस प्रकार से माननीय प्रदेश के मुखिया जी एवं जनता को भ्रमित ना करें और आज जिस परिवार में घटना हुई है इस को उचित न्याय दिलाने का आप हम सभी प्रयास करें और कृपा करें
निवेदक पाटीदार समाज संगठन जिला गरोठ