फर्जी दस्तावेज तैयार कर एलएनटी कंपनी के खातो से 14 लाख से अधिक कि धोखाधड़ी पर 06 के खिलाफ प्रकरण दर्ज
******************
शामगढ़ । पुलिस ने एक शिकायत पर एलएनटी कम्पनी की गरोठ ब्रान्च में कार्यरत ब्रांच प्रौसेस मैनेजर , अधीनस्थस पांच फील्ड आर्फीसर (आरोपीगण ) द्वारा कूट रचित फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी के खातो से 14 लाख 10 हजार रूपयो का ट्रान्सफर कर गबन किया गया , इस मामले में पुलिस ने 6 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया ।
पुलिस थाना शामगढ़ में माइक्रो फाइनेंस बैंक के 6 कर्मचारियों ने अपनी ही बैंक में 14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
मामले में एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एरिया कलेक्शन मैनेजर कृष्णपाल की शिकायत पर कंपनी की शामगढ़ ब्रांच के ब्रांच प्रोसेस मैनेजर जयपाल सिंह निवासी महुआ सीतामऊ, ब्रांच मैनेजर नरेंद्र पिता श्याम सिंह चौहान निवासी फतेहपुर चिकली सीतामऊ ने फील्ड ऑफिसर राकेश पिता मोहन लाल निवासी जस्साखेड़ी आगर मालवा, मोहम्मद वकील पिता सलीम खा निवासी मदारपुरा मंदसौर, कृष्णपाल सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी करणपुरा सीतामऊ और नन्दकिशोर पिता जयराम निवासी पुण्याखेड़ी लसूड़िया अफजलपुर ने मिलकर धोखाधड़ी करते हुए 14 लाख 10 हजार का गबन किया। मामले 6 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एरिया कलेक्शन मैनेजर कृष्णपाल सिंह पुन्नड के अनुसार कोलकाता की एलएंडटी माइक्रो फाइनेंस करती है। बैंक की शामगढ़ ब्रांच पर कार्यरत ब्रांच प्रोसेस मैनेजर, ब्रांच मैनेजर सहित 6 कर्मचारियों ने मिलकर 47 ग्राहकों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर 14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है।
आरोप हे की सभी ने मिलकर जानबूझकर बैंक दिशा निर्देश का पालन नहीं करते हुए 47 ऋणियों के दस्तावेज तसदीक किये बिना लोन स्वीकृत कर लिया। इनके खातों में 30-30 हजार का लोन स्वीकृत किया गया था। गड़बड़ी का पता तब चला जब लोन की किश्तें जमा नहीं हुई।
कंपनी के अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पता चला की संस्था में कार्य करने वाले 6 कर्मचारियों ने धोखाधड़ी की है। मामले में शिकायत और शामगढ़ पुलिस ने सभी छह लोगो के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया दर्ज किया है।