मंदसौर जिलासीतामऊ
सीतामऊ में कालोनी वासियों ने मंत्री श्री डंग को समस्याओं को लेकर आवेदन

**********************
सीतामऊ:- सिद्धि विनायक व वृंदावन कॉलोनी के क्रिश्चन बंगले के पास कालोनी वासियों ने मंत्री हरदीपसिंह डंग को अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिया जिसमे उन्हें बताया गया कि वह लाइट, सड़क, पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं के लिए तरस रहे है मन्त्री डंग ने उन्हें ज्ञापन लेकर समाधान का आश्वासन दिया।
आपको बता दे कि नगर में कालोनाइजरो द्वारा कई ऐसी अवैध कालोनिया बना दी गई है, जिसमे प्लेट खरीदकर लोग तो रहने लगे है पर आज भी मुलभुत सुविधाओं को लेकर वहां निवासरत लोग परेशान है। परन्तु अब उनकी ना तो कालोनाइजर सुनते है ना ही नगर परिषद ।