जमीन विवाद में तलवारो से किया वार घायल व्यक्ति का हाथ से पंजा हुआ अलग

*****************
जगदीश चंद्र चौहान
सीतामऊ। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुवाला में जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष परिवार के साथ दूसरे पक्ष के साथ हथियारों से वार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पक्ष द्वारा दुसरे पक्ष पर एकजुट होकर तलवारों से मुवाला निवासी रईस शाह पिता चांद शाह के ऊपर किया हमला जिसमे घायल व्यक्ति के एक हाथ का पंजा ही अलग हो गया व दोनो पैर भी फेक्चर हो गए घायल व्यक्ति एवं आरोपी दोनो के खेत पास पास में थे घायल व्यक्ति अपने खेत पर अपनी पत्नी के सायरा के साथ खेत पर ही था की आरोपी एक जुट होकर आए और तलवारों से हमला कर दिया गया जिसमे रईस गंभीर रूप से घायल होकर खेत के मेड़ पर ही घायल अवस्था में पड़ा रहा जिसकी सूचना थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति को लगते ही पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहा से घायल व्यक्ति को सीतामऊ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा पर उसका इलाज करवाकर गंभीर होने से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया रेफर बाद फरियादी सायरा बी को थाने ले जाकर हमला वारो के आरोपी के ऊपर धारा 307 ,323,294,506,34 में अपराध पंजी बंद किया गया जिसमे कैलाश पिता रामा बागरी, कृष्ण पिता कैलाश,कारण पिता कैलाश,राकेश पिता कैलाश, सत्यनारायण पिता कैलाश बागरी सभी निवासी लदूना होना बताया गया ।
घटना को लेकर थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति से जानकारी चाही गई तो उनका कहना हे की आरोपी एवं फरियादी के बीच जमीन विवाद चल रहा था जिसको लेकर दोपहर 2 : 30 बजे बागरी समाज के लोगो ने रईस शाह के ऊपर धार धार हटियारो से हमला करदीया गया जिसमे रईस शाह पूरी तरह घायल हो गया सूचना मिलने पर तुरंत घंटन स्थल पहुंचकर घायल व्यक्ति को अस्पताल लेकर आए घायल व्यक्ति ज्यादा गंभीर होने से मंदसौर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिसमे मौके पर घायल व्यक्ति की पत्नी सायरा भी फरियादी ने थाने पर आकर हमला वारो के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे हमला वारो के ऊपर धारा 307,323,294,506,34 में का कर 5 लोगो को आरोपी बनाया गया जिसमे कैलाश पिता रामा बागरी, कृष्णा पिता कैलाश,कारण पिता कैलाश, राकेश पिता कैलाश, सत्यनारायण पिता कैलाश के ऊपर कार्यवाही कर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाकर रवाना की गई।