4.57 लाख की लागत से बनने वाली महाकाल मुक्तिधाम की बाउंड्री वाल का भूमि पूजन संपन्न
*********——-*******—–******-
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। नगर परिषद सीतामऊ द्वारा विकास कार्यों की सौगात में नगर के महांकाल मुक्तिधाम पर 4.57 लाख कि लागत से बनने जा रहे बाउंड्री वाल निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष श्री मनोज शुक्ला जिला योजना समिति सदस्य श्री अनिल पांडे भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री लाल सिंह देवड़ा सभापति विवेक सोनगरा वरिष्ठ पार्षद अरुण सोनी सरकार मांगीलाल चावड़ा के अतिथि में एवं विशेष अतिथि समाजसेवी श्री अशोक जैन विवेकानंद सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ विधायक प्रतिनिधि पूरण दास बैरागी सभापति प्रतिनिधि विजय गिरोठिया अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रमेश परमार तथा महाकाल मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया संरक्षक कैलाश घाटिया काका हेमंत जैन कोषाध्यक्ष मनोज माली सचिव संजय चौहान महामंत्री लक्ष्मीनारायण मादलिया सहसचिव प्रभु लाल राठौर उपाध्यक्ष अंशुल कोठारी राधेश्याम ग्वाला मितांशु सोनी प्रदीप चौरसिया वरिष्ठ पत्रकार कन्हैया लाल सेन भाजपा नेता रोहित गुप्ता, प्रदीप अरोड़ा श्याम सोनी व्यवस्थापक मुन्नालाल चावड़ा किरणमल चैनाल तथा ठेकेदार सुनील कलमोदिया की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्य पंडित आशिष द्विवेदी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने कहा कि नगर पंचायत परिषद सभी पार्षद सभापति गणों के सहयोग से नगर के सर्वांगीण विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं । आज विकास कि इस कड़ी में महाकाल मुक्तिधाम के बाउंड्री वाल निर्माण का भूमि पूजन कार्य का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
महाकाल मुक्तिधाम समिति अध्यक्ष मुकेश चौरड़िया सचिव संजय चौहान ने महाकाल मुक्तिधाम के बाउंड्री वाल का भूमि पूजन में पधारे सभी गणमान्य जनों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नगर परिषद का आभार व्यक्त किया और कहा कि बाउंड्री वाल निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण व समय पर पूर्ण संपन्न कराए जाएं।
ठेकेदार सुनील कलमोदिया ने बताया कि महाकाल मुक्तिधाम में 4 लाख 57 हजार की लागत से 80 मीटर (250 फिट) बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य किया जाना है।