
*************†************
चलो कुछ न्यारा करते हैं फाउंडेशन के संचालक मंडल के अध्यक्ष श्री राघव चंद्रनाथ ने रानी लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष में हैलाकंदी जिला के एस के राय सिविल हॉस्पिटल में रक्तदान किया।
एक बयान में फाउंडेशन के हैलाकंदी जिला समिति के कार्यवाहक महासचिव दीपांजलि कोइरी जीने बताया कि फाउंडेशन के हैलाकंदी जिला समिति के तरफ से मुफ्त ब्लड ग्रुप चेक अप कैंप का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ ही रक्तदान का महत्व के उपर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
रानी लक्ष्मीबाई जी को श्रद्धांजलि देने के द्वारा आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक समाप्त हुआ।