समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 27 मई 2023

अभिनंदननाथ जिनालय का पंचकल्याणक महोत्सव 13 से 17 जून तक, मुनि आदित्यसागरजी का ससंघ सानिध्य मिलेगा
पांच दिन होंगे धार्मिक आयोजन, मूलनायक 1008 भगवान अभिनंदननाथ की मनमोहक प्रतिमा स्थापित होगी
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश जैन व मीडिया प्रभारी डॉ. चंदा भरत कोठारी ने बताया कि मुनि संघ का इंदौर से मंदसौर की ओर पैदल विहार 25 मई को प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रतिदिन श्रावक श्राविकाएं मंदसौर से पहुंच कर आहार क्रिया संपन्न करवा रहे हैं।
पंचकल्याणक के लिए तैयारियां वृहद स्तर पर की जा रही है, क्योंकि इसमें पूरे मंदसौर शहर के समाजजन व बाहर शहरों से आए हजारों लोग महोत्सव में शामिल होंगे। पांचों ही दिन विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। अंतिम दिन जिनालय की मूल वेदी में मूलनायक 1008 भगवान अभिनंदन नाथ की अत्यंत मनमोहक प्रतिमा स्थापित होगी।
चंदा कोठारी
शिवना शुद्धिकरण के कार्यों को विभाग मीडिया के सामने 1 सप्ताह में स्पष्ट करें : मंत्री श्री डंग
जिले की समस्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के स्टेट चीफ के साथ बैठक करवाए व साइड विजिट करवाएं : सांसद श्री गुप्ता
दिशा समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 26 मई 23/ सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में दिशा समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंत्री श्री डंग द्वारा कहा गया कि शिवना शुद्धिकरण के कार्यों को अच्छे से करें। अधिकारी इसके लिए निरीक्षण भी करें। इस कार्य को करने के लिए पर्यावरण विदों को साथ में जोड़ें तथा उनके बताए गए सुझावों को भी अमल करें। एप्को, पीआईयू विभाग यह बताए की अब तक जो शिवना शुद्धिकरण का कार्य हुआ है। उसके संबंध में वस्तु स्थिति 1 सप्ताह के भीतर मीडिया के सामने प्रस्तुत करें। अब तक जो कार्य शिवना के लिए हुए हैं। उनको सरल शब्दों में जनता के सामने प्रस्तुत करें। इसके साथ ही कलेक्टर, पीआईयू विभाग, एप्को, जनप्रतिनिधि एवं नगरपालिका मिलकर एक बैठक आयोजित करें। उसके पश्चात आगामी कार्य योजना बनाएं तथा कार्य शुरू करें।
बैठक के दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, सभी जनपद पंचायत के अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, पूर्व विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक श्री राधेश्याम पाटीदार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम सहित सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि मंदसौर जिले में गरोठ, शामगढ़, कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के लिए दिशा समिति फील्ड निरीक्षण करेगी। इसके लिए पूरी रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत करें। सिंचाई परियोजना का जो कार्य हुआ है। उसके निरीक्षण के लिए एक एक्सपर्ट इंजीनियर नियुक्त कर इसके कार्यों के मानकों का बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही गांव में सूक्ष्म रूप से निरीक्षण होगा। कैंप आयोजित होगें तथा गांव के लोगों के साथ बैठकर परियोजना के कार्यों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इन सभी परियोजनाओं का निरीक्षण जुलाई माह में समिति करेगी। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि इन परियोजनाओं के लिए स्टेट चीफ को बुलाकर बैठक आयोजित करवाए तथा साथ में साइड विजिट भी करवाएं। कार्य की गुणवत्ता की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। परियोजनाओं के निर्माण के दौरान जिन जिन किसानों की पाइप लाइन टूट गई उनकी पाइप लाइन ठीक करें।
मेडिकल कॉलेज निर्माण की निगरानी के लिए नियुक्त थर्ड पार्टी 1 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। रिपोर्ट में बताए की, थर्ड पार्टी ने अब तक क्या-क्या कार्य किया एवं क्या-क्या निरीक्षण किया।जुलाई माह में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का साइट विजिट भी किया जाएगा।
============================
संबंधित निकाय के निर्वाचन क्षैत्र के लिए प्रतिबंधात्मक ओदश जारी
मंदसौर 26 मई 23/ पंचायतों के उप निर्वाचन एवं मंदसौर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 27 के उप चुनाव वर्ष 2023 के परिपेक्ष्य में शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने तथा लोक शांति व्यवस्था एवं लोक सुरक्षा बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 अन्तर्गत कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने संबंधित क्षेत्र के लिए प्रतिबंधात्म आदेश जारी किये है। जारी आदेशानुसार कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का आग्नेय अथवा घातक शस्त्र तथा अस्त्र यथा बंदूक, रायफल, पिस्टल, तमंचा, भाला, बल्लम, तलवार चाकू बरछी, फरसा, लाठी एवं अन्य प्रकार के घातक हथियार व विस्फोटक सामग्री आदि की सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति, संस्था, संगठन यूनियन, राजनैतिक दल सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना काई भी आमसभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन रैली का आयोजन नहीं करेगा। सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किये बिना ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किसी भी व्यक्ति द्वारा नहीं किया जा सकेगा। लाउड स्पीकर का उपयोग प्रात: 6 बजे से पूर्व एवं रात्रि 10 बजे के बाद पूर्णत: प्रतिबंधित होगा। किसी भी व्यक्ति राजनैतिक दल द्वारा विनिर्दिष्ट मतदान केन्द्र मतगणना स्थल, तहसील कार्यालय, ब्लाक कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं जिला कार्यालय के परिसर के बाहर किसी प्रकार की भीड़ जनसमूह एकत्रित नहीं की जावेगी। किसी भी धार्मिक स्थल, सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस या शासकीय कार्यालय परिसर का प्रचार-प्रसार हेतु उपयोग नहीं किया जा सकेगा। धार्मिक आयोजनों, त्यौहारों आदि में पण्डलों एवं कार्यक्रम स्थलों का उपयोग राजनैतिक प्रचार-प्रसार एवं गतिविधियों के लिए प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक (लाउड स्पीकर, डीजे इत्यादि) का प्रयोग किसी चिकित्सालय, नर्सिग होम, न्यायालय शिक्षण संस्था तथा छात्रावास, शासकीय कार्यालय, स्थानीय प्राधिकरण के कार्यालय तथा बैंक से 200 मीटर की दूरी के भीतर चलाया नहीं जावेगा। संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से अनुमति लिये बिना प्रचार हेतु वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकेगा। यह कि कोई भी व्यक्ति, समूह, संस्था या ग्रुप एडमिन या अन्य सोशल मीडिया/इलेक्ट्रानिक संसाधन जैसे मोबाईल, कम्प्युटर, फेसबुक, ई-मेल, व्हाट्सएप एव अन्य प्रकार के संचार साधनों पर आपत्तिजनक, द्वेषपूर्ण, अथवा धर्म या समुदाय विशेष पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने वाले भाषण, संदेश एवं चित्र, ऑडियों, वीडियों प्रसारित नहीं करेगा तथा सामाजिक एवं व्यक्तिगत रूप से आपत्तिजनक व अश्लील संदेशों को प्रकाशित नही कर सकेगा।
पंचायतों के उप निर्वाचन एवं मंदसौर नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 27 के उप निर्वाचन वर्ष 2023 के शांपिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संपादन को दृष्ग्ति रखते हुए तत्काल आदेश पारित किया जाना आवश्यक है तथा कार्य के प्रयोजन का दृष्टिगत रखते हुए सूचना की तामिनी सम्यक समय में अनिवार्यत: नहीं हो पाने के कारण आदेश एक पक्षीय रूप से जारी किया जाता है। यह आदेश संबंधित पंचायतों में 19 जून 2023 एवं नगर पालिका मंदसौर के वार्ड क्रमांक 27 हेतु 16 जून 23 तक प्रभावशील रहेगा एवं उक्त ओदश का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध भा.द.वि की धारा 188 के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
============================
निर्वाचन क्षैत्र सीमा स्थित आग्नेय शस्त्र नजदीकी थाने में जमा कराये- कलेक्टर श्री यादव
मंदसौर 26 मई 23/ नगरीय निकाय उप निर्वाचन को स्वतंत्र शांतिपूर्ण एवं शलीन वातावरण में निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव ने 19 जून 2023 तक के लिये जिले के संबंधित निर्वाचन क्षैत्र सीमा में स्थित समस्त शस्त्र अनुज्ञप्तिधरिायों को उनके शस्त्र थाने में जमा करवाने के आदेश जारी किया है।
============================
सम्पत्ति विरूपण संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
सम्पत्ति विरूपित करना दंडनीय पंचायत उप निर्वाचन 2023”
मंदसौर 26 मई 23/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गयी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही मंदसौर जिले में राजनैतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर नारे एवं बैनर लगाकर विरूपित करने का प्रयास किया जा सकता है। विभिन्न व्यक्तियों, राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार करने के लिए शासकीय एवं अशासकीय भवनों पर नारे लिखे जाने की संभावना है, जिससे शासकीय सम्पत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में शासन द्वारा मप्र सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 पारित किया गया है। सम्पत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना, सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी सम्पत्ति को स्याही, खड़िया, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करेगा वह जुर्माने से जो एक हजार रूपये तक का हो सकेगा दण्डनीय होगा। इस अधिनियम के अधीन दण्डनीय कोई भी अपराध संज्ञेय होगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री दिलीप कुमार यादवन ने मप्र सम्पत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। चुनाव प्रचार के दौरान यदि विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा किसी शासकीय एवं अशासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार के नारे लिखकर विकृत किया जाता है या विद्युत एवं टेलीफोन के खम्भों पर झंडियाँ लगाई जाती हैं अथवा ऐसे पोस्टर एवं बैनर लगाकर शासकीय सम्पत्ति को विकृत किया जाता है, तो उस स्थिति में ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए तथा चुनावी नारे मिटाने के लिये जिले के पंचायत निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक थाने में “लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता” तत्काल प्रभाव से पदस्थ किया गया है। इस दस्ते में लोक निर्माण विभाग के मैदानी कर्मचारी/ संबंधित पंचायत के स्थायी गैंग के पर्याप्त संख्या में कर्मचारी पदस्थ रहेंगे।
कलेक्टर श्री यादव ने आदेशित किया है कि यह लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता टीआई/ थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी के सीधे देखरेख में कार्य करेगा। इस दस्ते को सहयोग देने के लिये और स्थल पर जाकर कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित थाने का एक सहायक उप निरीक्षक पुलिस, मुख्यालय पटवारी एवं ग्राम पंचायत का पंचायत समन्वयक अधिकारी तथा पंचायत सचिव को कार्य करने हेतु आदेशित किया जावे। इस दस्ते को एक वाहन भी उपलब्ध कराया जावे, जिस पर लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता का वैनर लगा होना चाहिये।
लोक निर्माण विभाग द्वारा इस दस्ते को लोक सम्पत्ति को विरूपण से बचाने के लिये सभी आवश्यक सामग्री जैसे गेरू, चूना, कूची, बांस एवं सीढ़ी आदि उपलब्ध कराई जाये। यह लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निर्वाचन की समाप्ति तक टीआई/ थाना प्रभारी की सीधे देखरेख में अपने कार्यक्षेत्र में प्रतिदिन भ्रमण करते हुए लोक सम्पत्तियों को विरूपित होने से रोकेगा।
यदि किसी व्यक्ति, अभ्यर्थी द्वारा किसी निजी सम्पत्ति को बिना उसके स्वामी की लिखित सहमति के विरूपित किया जाता है तो निजी सम्पत्ति के स्वामी द्वारा सम्बन्धित थाने में सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता निजी सम्पत्ति को विरूपित होने से बचाने की कार्यवाही करेगा एवं थाना प्रभारी संबंधित प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर विधिवत जांच कर सक्षम न्यायालय में चालान प्रस्तुत करेंगे।
थाना प्रभारी लोक सम्पत्ति विरूपण से संबंधित प्राप्त शिकायतों को एक पंजी में पंजीबद्ध करेंगे तथा शिकायत की जांच कर तथ्य सही पाये जाने पर लोक सम्पत्ति सुरक्षा दस्ता को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करेंगे। थाना प्रभारी द्वारा की गई कार्यवाही से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिदिन नियमित रूप से जिला निर्वाचन कार्यालय मंदसौर को भेजना सुनिशिचत करेंगे।
============================
आगामी 3 माह मैं सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण 31 मई को
मंदसौर 26 मई 23/ संचालनालय पेंशन भविष्य निधी एंव बीमा म.प्र. भोपाल के निर्देशन में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि आगामी 03 माह में सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों का IFMIS साफ्टवेयर पर ई-दक्ष केन्द्र बुनियादी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 31 मई 2023 को दोपहर 12 बजे प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में माह जुलाई 2023 से सितम्बर 2023 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवको एवं संबंधित कार्यालय के पेंशन शाखा प्रभारी को IFMIS PENSION MOUDLES के समस्त गतिविधियों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण मे माह जुलाई 2023 से सितम्बर 2023 तक सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवक एंव शाखा प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करे ।
============================
मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री करोसिया का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 26 मई 23/ अपर कलेक्टर श्री आर पी वर्मा द्वारा बताया गया कि मध्य प्रदेश राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री प्रताप करोसिया 8 जून 2023 को इंदौर से प्रस्थान कर मंदसौर आएंगे। तय कार्यक्रम अनुसार 8 जून को प्रात: 11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय मंदसौर में बैठक लेंगे। दोपहर 1 बजे मंदसौर से नीमच के लिये प्रस्थान करेंगे ।
============================
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन 31 मई को
मंदसौर 26 मई 23/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 31 मई 2023 को प्रात: 11 बजे से शाम 3:30 बजे तक रोजगार कार्यालय मदंसौर, शुक्ला चौक में कैम्पस ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 9118870369 पर संपर्क कर सकते है। जिसमें गैल इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया गुना कंपनी भाग लेगी। कंपनी द्रारा 50 पदों पर पुरूष एंव महिला, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टेलीकॉलर के लिए नियुक्ति कि जाएगी। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष जिसमें शैक्षिणक योग्यता 8वीं एवं 10वीं पास । वेतन 10 हजार से 15 हजार तथा अन्य सुविधाएँ । साथ ही आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे।
============================
पीएमएमवीवाय में अब तक 33.83 लाख हितग्राहियों का पंजीयन
1501 करोड़ रूपये से अधिक की मातृत्व सहायता राशि वितरित
मंदसौर 26 मई 23/ प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में प्रारंभ से अब तक 33 लाख 83 हजार 154 हितग्राहियों का पंजीयन कर 1501 करोड़ 15 लाख रूपये की मातृत्व सहायता राशि वितरित की गई है। मध्यप्रदेश, देश में प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना के क्रियान्वयन में विगत पाँच वर्ष से निरंतर प्रथम स्थान पर बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा एक जनवरी 2017 से प्रदेश के सभी जिलों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 में लागू की गई प्रधानमंत्री मातृ-वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं को मजदूरी की हानि की आंशिक क्षतिपूर्ति और स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाने के लिये पात्र हितग्राहियों को प्रथम गर्भावस्था में 5 हजार रूपये 3 किश्त में प्रदान करने का प्रावधान था। योजना के सफल क्रियान्वयन के बाद प्रावधानों में परिवर्तन किया गया। पीएमएमवीवाई-2.0 का क्रियान्वयन एक अप्रैल 2022 से सम्पूर्ण भारत में लागू किया गया है। योजना में द्वितीय प्रसव पर बालिका जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाभ देने का प्रावधान किया गया। इसमें प्रथम प्रसव पर 5 हजार रूपये एवं द्वितीय प्रसव पर बालिका का जन्म होने पर 6 हजार रूपये का लाभ एक किश्त में दिया जा रहा है।
============================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विमान से शिर्डी जा रहे देवास के 32 बुजुर्ग को दी शुभकामनाएँ
तीर्थ-यात्रियों से किया वर्चुअल संवाद
मंदसौर 26 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देवास के 32 बुजुर्ग तीर्थ-यात्रियों को शिर्डी तीर्थ-यात्रा की शुभकामनाएँ दी। इंदौर से शिर्डी विमान से तीर्थ-दर्शन के लिये यात्रियों के रवाना होते समय संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि तीर्थ-यात्रा पर जाने की प्रत्येक नागरिक की इच्छा रहती है। तीर्थ-यात्रा आत्मा को सुख प्रदान करती है। वर्ष 2013 में मध्यप्रदेश में तीर्थ-दर्शन योजना बनाई गई थी। योजना में अब हवाई जहाज से यात्रियों को भेजने की शुरूआत हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी अनेक ऐसी योजनाएँ संचालित की हैं, जिनसे नागरिकों को आत्म-सुख प्राप्त हो। अयोध्या में श्रीराम मंदिर परिसर के विकास के साथ ही उज्जैन में श्रीमहाकाल महालोक, सलकनपुर में देवीलोक सहित चित्रकूट, ओरछा और जामसांवली जैसे धार्मिक स्थलों पर विभिन्न सुविधाएँ बढ़ाई जा रही हैं, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आसानी हो सके। तीर्थ-दर्शन योजना में पहले रेल से ही यात्रियों को भेजा जाता था। अब हवाई जहाज द्वारा भी तीर्थ-यात्रा की सुविधा प्रारंभ की गई है। राज्य शासन ने अब पति-पत्नी को एक साथ विमान से तीर्थ-दर्शन के लिए योजना के नियमों में आवश्यक संशोधन की पहल भी की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शिर्डी जा रहे तीर्थ-यात्रियों की सफल यात्रा की कामना करते हुए सहयोग के लिए साथ जा रहे अधिकारी-कर्मचारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
============================
मतदाता सूची में नाम जोड़ने चलेगा विशेष अभियान
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण में की जाएगी विभिन्न गतिविधियाँ
मंदसौर 26 मई 23/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनुपम राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की प्रारंभिक गतिविधियाँ 25 मई 2023 से शुरू हो गई है। प्रदेश में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधि 4 अक्टूबर 2023 तक चलेगी। इस दौरान नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने, वोटर आईडी कार्ड में संशोधन के लिए शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर भी लगाएं जाएंगे। समस्त 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने, मतदाताओं को 2 किमी से अधिक दूरी न तय करना पड़े, एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न होने, एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र पर होने के निर्देश जारी किए गए हैं-
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान यह होंगी गतिविधियाँ:बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे सर्वे
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्री-रिवीजन गतिविधि के दौरान 25 मई से 23 जून तक बीएलओ अपने मतदान केंद्र अंतर्गत आने वाले मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करेंगे। मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा।
मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 2 अगस्त को
प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों में 2 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। राजनीतिक दलों को प्रारूप की प्रति उपलब्ध कराई जाएगी।
31 अगस्त तक लिए जाएंगे आवेदन
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। 2 अगस्त से 31 अगस्त तक समस्त बीएलओ अपने अपने मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। 31 अगस्त तक प्राप्त हुए आवेदनों का निराकरण 22 सितंबर 2023 तक किया जाएगा। 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 1 जुलाई और 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के पात्र होंगे।
शनिवार एवं रविवार को लगेंगे विशेष शिविर
द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान शनिवार एवं रविवार को विशेष शिविर लगाए जाएंगे। यह शिविर 12, 13 और 19 एवं 20 अगस्त को लगाएं जाएंगे। इस दौरान समस्त बीएलओ अपने अपने क्षेत्र में उपस्थित रहकर राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। मतदाता सूची का वाचन कर फॉर्म 6, 7 और 8 का आवेदन प्राप्त करेंगे।
============================
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त और आत्म-निर्भर होंगी : राज्यपाल श्री पटेल
गरीबी दूर कर महिलाओं को आगे बढ़ाना और लखपति क्लब में शामिल करना हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री श्री चौहान
राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान जिले के रजत जयंती समारोह और महिला सम्मेलन में शामिल हुए
मंदसौर 26 मई 23/ राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज डिंडोरी जिले के रजत जयंती समारोह और महिला सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने जिले की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर विकास की अनेक सौगातें देते हुए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन किया। समारोह में मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में हितग्राहियों को आवासीय भूमि के अधिकार-पत्र और विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ वितरित किए। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डिंडोरी जिले के विकास की परिकल्पना पर केंद्रित पुस्तिका “विजन डॉक्यूमेंट” का विमोचन और डिंडोरी नर्मदा यात्रा की वेबसाइट का अनावरण भी किया। राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डिंडोरी जिले के स्थापना की रजत जयंती पर जिलेवासियों को शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से प्रदेश की बहनें आर्थिक रूप से और सशक्त और आत्म-निर्भर होंगी। बहनें अब और मज़बूती से अपनी बातें रख पायेंगी। राज्यपाल ने आह्वान किया कि बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य एवं शिक्षा प्रगति के लिए अहम है। इस दिशा में शासन के प्रयास में सभी अभिभावक अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन करें। यह प्रसन्नता का विषय है कि राज्य सरकार सभी वर्गों, युवा, महिला, वंचित वर्ग एवं जनजातीय विकास के लिए पूरे समर्पण से कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने जल, जंगल एवं ज़मीन पर जनजातीय समाज के पारंपरिक अधिकारों को सशक्त बनाने के लिए जनजातीय बहुल 20 ज़िलों में पेसा एक्ट लागू कर दिया है। उन्होंने शासन द्वारा महिलाओं के लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमों को सरकारी ख़रीद में प्राथमिकता देने के निर्णय की सराहना की। साथ ही मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में प्रथम रहने पर राज्य सरकार को बधाई दी।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत से सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी के उन्मूलन का संकल्प लिया है। इस जनहितकारी संकल्प को सफल बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर प्रयास करना होंगे। विशेषकर जनजातीय बहुल 20 ज़िले, जो इस रोग से सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं, में इसकी जाँच प्रारंभ की जा चुकी है, सभी नागरिक अपनी जाँच अवश्य करायें। केंद्र सरकार द्वारा आनुवांशिक सिकल सेल एनीमिया के लिए वर्ष 2047 एवं टीबी उन्मूलन के लिए वर्ष 2025 तक का लक्ष्य रखा गया है। राज्यपाल ने कहा कि टीबी रोग को छुपाये नहीं, लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि राज्य शासन का संकल्प बहनों की गरीबी दूर कर उन्हें आगे बढ़ाना और लखपति क्लब में शामिल कराना है। आजीविका मिशन में स्व-सहायता समूह की बहनों को रोजगारमूलक कार्यों से जोड़ने और आय बढ़ाने के कार्यों को सरकार आंदोलन का स्वरूप देगी। प्रदेश में बेटियों के कल्याण और सम्मान के लिए राज्य शासन की अनेक योजनाओं के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। हाल ही में शुरू हुई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से गरीब बहनों की जिंदगी बदल जायेगी, वे सम्मानपूर्वक आत्म-निर्भरता की ओर बढ़ेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि डिंडोरी की जनता अभिनन्दनीय है। जिले में बेटों से अधिक बेटियों का जन्म होता है। यह साधारण बात नहीं है। यहाँ 1000 बेटों के अनुपात में बेटियों की संख्या 1104 है। डिंडोरी जिला माता-बहनों का सम्मान करना जानता है। यहाँ बहनें प्रगतिशील है, वे कोदो-कुटकी आदि मोटे अनाज के उन्नत बीज के संरक्षण का कार्य कर रही हैं। उन्होंने डिंडोरी की बहुत सी कृषि भूमि को रासायनिक खाद के उपयोग से बचा कर जमीन की उर्वरा शक्ति को संरक्षित करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। राज्य सरकार प्रदेश में कृषि को उन्नत और विकसित करने के प्रयास में किसान दीदियों के साथ है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में माँ, बहन और बेटियों को भरपूर सम्मान दिया गया है। राज्य सरकार ने बेटियों को बचाने और बढ़ाने के प्रयास वर्ष 2003 से शुरू कर दिये थे। लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों को बचाने, उन्हें लखपति बनाने और पढ़ाई-लिखाई का इंतजाम किया गया। अब बेटियाँ परिवार पर बोझ नहीं है। राज्य शासन द्वारा गरीब परिवार की बेटियों का विवाह मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना में करवाया जा रहा है। उन्हें विवाह के समय 49 हजार रूपये का चेक उपहार स्वरूप भेंट किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का सफल क्रियान्वयन हुआ है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना गरीब बहनों की जिंदगी बदलने वाली योजना है। इसमें राज्य शासन द्वारा 10 जून से बहन के बैंक खाते में 1000 रूपये हर माह डाले जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया और सहरिया की बहनों को हर माह 1000 रूपये देने की योजना शुरू की थी। इन रूपयों से बहनों ने बच्चों के लिए पौष्टिक आहार खरीदा। उनका परिवार आर्थिक रूप से मजबूत हुआ। अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ डिंडोरी जिले की एक लाख 23 हजार बहनों को मिलेगा। बहनें मजबूर नहीं रहेंगी, वे मजबूत बनेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीब बहनें आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह से जुडें और स्व-रोजगार से अपनी गरीबी स्वयं दूर कर लखपति क्लब में शामिल हों। राज्य सरकार विभिन्न रोजगारमूलक योजना एवं कार्यक्रमों के जरिये बहनों की आमदनी बढ़ाने के कार्य को आंदोलन का स्वरूप दे रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन से हर घर तक नल से पेयजल पहुँचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बहनों के हित में एक बड़ा निर्णय लेकर शराब दुकानों के साथ लगे अहाते बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कौशल में वृद्धि कर उन्हें स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना शुरू की गई है, जिसमें काम सीखने के साथ कौशल अनुसार 8 से 10 हजार रूपये भी दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पहले मेडिकल कॉलेजों में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में पढ़ाई होती थी, अब हिन्दी में भी पढ़ाई शुरू की गई है। प्रदेश में एक लाख सरकारी पदों में भर्ती का अभियान चल रहा है। स्व-रोजगार योजनाओं में युवाओं को लोन दिया जा रहा है। कृषि के साथ अन्य क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बांध बना कर सिंचाई सुविधा के विस्तार के लिए जन-प्रतिनिधियों के साथ आम राय बना कर कार्य-योजना बनाई जाए और खेती की भूमि डूब में नहीं आए इस बात का भी ध्यान रखा जाए। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी संबोधित किया। अतिथियों का पारंपरिक पगड़ी और पुष्प-माला पहना कर स्वागत किया गया। जिले के जेईई विशिष्ट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को टेबलेट एवं डिक्सनरी भेंट कर शुभकामनाएँ दी गई। प्रारंभ में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विकास प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया और कन्या-पूजन हुआ। जिले की बहनों ने मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना योजना के लिये धन्यवाद पाती और राखी भेंट की। जन-प्रतिनिधि, बड़ी संख्या में बहनें एवं नागरिक मौजूद रहे।
============================
शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण-संरक्षण सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनजाति कल्याण केन्द्र द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य : राज्यपाल श्री पटेल
जनजाति कल्याण केन्द्र का उद्देश्य युवाओं में नैतिक एवं मानवीय मूल्यों का विकास कर जिम्मेदार नागरिक बनाना : मुख्यमंत्री श्री चौहान
राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने डिंडौरी जिले के बरगांव में नर्मदांचल विद्यापीठ के नवीन शैक्षणिक परिसर का शिलान्यास किया
मंदसौर 26 मई 23/ राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डिंडौरी जिले के बरगांव में नर्मदांचल विद्यापीठ के नवीन परिसर एवं छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने सिलगी नदी पर निर्मित नवीन घाट एवं सीढ़ी निर्माण कार्य का लोकार्पण कर गो-शाला, निर्माणाधीन स्कूल परिसर एवं छात्रावास का निरीक्षण भी किया। बरगांव में साउथ ईस्ट कोल्ड फील्ड लिमिटेड बिलासपुर के सीएसआर मद से लगभग 18 करोड़ रूपए लागत से नर्मदांचल विद्यापीठ स्कूल एवं छात्रावास का निर्माण कार्य किया जा रहा है। राज्यपाल श्री पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण शिविर तथा स्वास्थ्य शिविर का भी शुभांरभ कर दिव्यांगों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल एवं सहायक उपकरण वितरित किये। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने सिद्ध महाराज मंदिर में पूजा-अर्चन कर प्रदेशवासियों की कुशल मंगल की कामना की। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव समाज के विकास में सतत रूप से कार्य कर रहा हैं। यहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण-संरक्षण सहित अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किये जा रहे हैं। इसके लिए संस्था से जुड़े सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। राज्यपाल ने नर्मदांचल विद्यापीठ की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं प्रबंधन की सराहना की। उन्होंने राज्य शासन द्वारा संचालित सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम उल्लेख करते हुए उपस्थित जनजातीय बंधुओं को अनिवार्य रूप से अपनी एवं अपने परिजन की सिकल सेल जाँच कराने एवं अन्य को भी जाँच के लिये प्रेरित किया। राज्यपाल श्री पटेल ने केन्द्र सरकार के लक्ष्य अनुसार वर्ष 2025 तक टीबी एवं 2047 तक सिकल सेल का सम्पूर्ण उन्मूलन करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि वे वर्ष 2006 में बरगांव आए थे, तब से लेकर अब तक इस जनजाति कल्याण केन्द्र के स्वरूप में काफी बदलाव आ चुका है। उस दौरान उनके साथ सुदर्शन जी एवं पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि जी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आज गो-शाला भ्रमण के दौरान देखा कि परिसर में पर्यावरण-संरक्षण के लिए पीपल के वृक्ष लगाए गए हैं, जो ऑक्सीजन बैंक का कार्य कर रहे हैं। जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास कर नैतिक एवं मानवीय मूल्यों से निहित आदर्श नेतृत्व एवं युवाओं को आत्म-निर्भर बनाना है, जिससे वे जिम्मेदार नागरिक बन कर समाज एवं राष्ट्र की सेवा कर सकें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन का काम समाज-सेवा से ही किया जा सकता है। इन आयामों का पालन बखूबी यह केन्द्र कर रहा है। मुख्यमंत्री ने भारत की प्राचीन एवं गरिमामयी संस्कृति का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि भारत की प्राचीन संस्कृति से जुड़ने का कार्य यह प्रकल्प कर रहा है। नर सेवा, नारायण सेवा का भाव इस केन्द्र में परिलक्षित होता है। उन्होंने मौजूद सभी लोगों से आहवान किया कि वे इस पुण्य कार्य में अपनी सहभागिता दें और समाज को बेहतर बनाएँ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनजाति कल्याण केन्द्र की बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए शासन की ओर से हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।
केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, अध्यक्ष जनजाति कल्याण केन्द्र श्री मनोहर लाल साहू, सचिव श्री दिग्विजय सिंह, महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह, एसईसीएल के महाप्रबंधक श्री प्रदीप कुमार, आयुक्त निःशक्तजन कल्याण श्री संदीप रजक सहित जन-प्रतिनिधि एवं केन्द्र के सदस्य मौजूद थे। अतिथियों द्वारा जनजाति कल्याण केन्द्र की वार्षिक पत्रिका ’’उपरांत’’ का विमोचन किया और सेवानिवृत्त पूर्व आईएएस श्री वेदप्रकाश को जनजाति कल्याण पर केन्द्रित डाक्यूमेंट्री निर्माण एवं जनजातीय वर्ग के उत्थान की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।
============================
विश्व के कई देश प्रधानमंत्री श्री मोदी से करते हैं मार्गदर्शन की अपेक्षा
प्रधानमंत्री का सम्मान, करोड़ों भारतवासियों का सम्मान : मुख्यमंत्री श्री चौहान
भारत माता को एक बार फिर मिल रहा है विश्व गुरू का सम्मान
मंदसौर 26 मई 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विश्व के अनेक देशों में सम्मान मिला है। इससे भारतवासी गर्वित, आनंदित और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी अभिनन्दन के पात्र हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री जी को पापुआ न्यू गिनी और फिजी ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। इन देशों के राष्ट्र प्रमुख कहते हैं कि भारत हमारी आवाज बन कर उभर रहा है। हमारे प्रधानमंत्री जब पापुआ न्यू गिनी पहुँचे तो वहाँ के प्रधानमंत्री ने मोदी जी के चरण स्पर्श किए। यह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है। यह प्रधानमंत्री श्री मोदी की सेवाओं का ही परिणाम है। उन्होंने दुनिया की भी चिंता की है। श्री मोदी को केवल इन दो देशों ने ही अपना सर्वोच्च सम्मान नहीं दिया बल्कि सबसे पहले अफगानिस्तान ने अपना सर्वोच्च सम्मान उन्हें दिया था। इसके अलावा फिलीस्तीन, यूएई और रूस ने भी मोदी जी को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनेक राष्ट्र, भारत से मार्गदर्शन की अपेक्षा करते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी कल 6 दिवसीय विदेश यात्रा से लौटे, उन्होंने लगभग 20 राष्ट्राध्यक्षों से भेंट की और 40 से अधिक बैठकों में शामिल हुए। वे निरंतर घंटों कार्य करते हैं।
सम्मानों की रही है लंबी श्रंखला
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सम्मान अद्भुत है और गर्व का विषय है। उनको पूर्व में अनेक देशों ने सम्मान दिए हैं। जहाँ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि मोदी जी आप बहुत लोकप्रिय हैं, मुझे आपके आटोग्राफ चाहिए, वहीं आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री श्री एंथनी एल्बनीज ने मोदी जी के लिए कहा “मोदी इज द बॉस”। यहीं नहीं इसके पूर्व मालद्वीप और बहरीन द्वारा भी प्रधानमंत्री जी को सम्मानित किया गया है। अमेरिका ने अपना सर्वोच्च सैन्य सम्मान श्री मोदी को दिया। सऊदी अरब ने भी उनको सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया। साथ ही दक्षिण कोरिया ने भी सम्मानित किया। पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ ने “चेंपियन्स ऑफ द अर्थ अवार्ड से मोदी जी को नवाजा। प्रधानमंत्री श्री मोदी को फिलिप कोर्टल प्रेसिडेंशियल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। वर्ष 2019 में ग्लोबल गोल्ड कीपर अवार्ड से नवाजा गया। विश्व ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र बेहतर काम करने के लिए मोदी जी को इसी साल केम्ब्रिज रिसर्च एसोसिएट्स का ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरमेंट लीडरशिप अवार्ड दिया गया। यह सभी सम्मान अकेले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सम्मान नही है बल्कि सभी 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी जी को मिले सम्मान अद्भुत, अभूतपूर्व और दुर्लभ होने के साथ ही इस बात का प्रतीक है कि उनके नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और दुनिया के देश अब भारत को अपना लीडर मानने लगे हैं।
============================
पी.जी. कॉलेज में आज लर्निंग लाइसेंस कैंप का आयोजन होगा
मन्दसौर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के (द्वितीय चरण) के अन्तर्गत कलेक्टर मन्दसौर के निर्देशानुसार जिला परिवहन कार्यालय, मन्दसौर द्वारा पीजी कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई और एन.सी.सी. के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 27 मई 2023 को लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस कैंप पी.जी. कॉलेज के डे केयर में आयोजित होगा। जिला परिवहन अधिकारी सुश्री रीना किराडे ने बताया है कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत पीजी. कॉलेज के डे केयर में में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस हेतु जिला RTO के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। लाइसेंस हेतु विद्यार्थियों को आधार कार्ड, दसवीं की अंक सूची, पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। छात्राओं के लिए यह व्यवस्था निःशुल्क रहेगी और जबकि छात्रों को लर्निंग लाइसेंस हेतु फीस देना होगा
============================
लायंस क्लब की प्रेरणा से चिकित्सकीय उपकरण मरीजों के सेवार्थ उपलब्ध
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर की प्रेरणा से श्रीमती सम्पतबाई भंवरलाल पोरवाल पारमार्थिक ट्रस्ट के सहयोग से मरीजों को घर पर उपयोग करने हेतु समय सीमा में चिकित्सकीय उपकरण निःशुल्क उपलब्ध रहेंगे ताकि असहाय मरीजों को इन उपकरणों का लाभ मिल सकेगा तथा उन्हें आर्थिक लाभ भी होगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान धन्वन्तरी एवं स्व. भंवरलाल पोरवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया।
लॉयन अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय ने अपने स्वागत भाषण में पोरवाल परिवार को साधुवाद दिया कि गरीब मरीजों को यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
ट्रस्ट के संचालक श्री विजयकुमार पोरवाल ने कहा कि लायंस क्लब के माध्यम से चिकित्सकीय उपकरण मरीजों के उपयोग में हमेशा उपलब्ध रहंेगे। क्लब ऐसे मरीजों को चिन्हित कर उन्हें इस सेवा का लाभ दिलावे।
वेलबेली सेंटर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्पित पोरवाल ने कहा कि लायंस क्लब की गतिविधियों से प्रभावित होकर इस पुनीत सेवा का बीड़ा पारमार्थिक ट्रस्ट के माध्यम से हमने उठाया है। जिसमें पलंग, व्हील चेअर, कमोड, वाकर, स्टीक इत्यादि मानव सेवा हेतु निश्चित अवधि के लिये निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। यह ट्रस्ट का स्थाई प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है। आवश्यकतानुसार इसका विस्तार भी होगा।
डॉ. अर्पित पोरवाल के जन्मदिन के पवित्र दिवस पर इस पवित्र कार्य को प्रारंभ किया गया। सभी ने जन्मदिन की बधाई दी।
संचालन लायन आशीष मण्डलोई ने किया। आभार सहसचिव लायन प्रेमदेव पाटीदार ने माना। इस अवसर पर लायन सुभाष बग्गा, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, विकास भण्डारी, राजेन्द्र पामेचा, गौरव रत्नावत, पंकज पोरवाल, जितेन्द्र मित्तल, राजेश पोरवाल उपस्थित रहे।
डॉ. देवेन्द्र पुराणिक
============================
अजय मारू नई आबादी मंडलम अध्यक्ष नियुक्त
मंदसौर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जी जैन के निर्देशानुसार जिला संगठन प्रभारी डॉक्टर अर्चना जी जायसवाल की सहमति से शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर ने शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मंदसौर शहर अंतर्गत नई आबादी मंडलम के अध्यक्ष पद पर युवा एवं सक्रिय कांग्रेस नेता अजय मारू को नियुक्त किया है।
अपनी नियुक्ति पर श्री मारू ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी की मंशा अनुसार मेरे द्वारा अपने मंडलम में सेक्टर व बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिये सक्रियता से कार्य किया जायेगा। मेरी नियुक्ति पर सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं पदाधिकारियों का आभार प्रकट करता हूं।
उल्लेखनीय है कि श्री मारू लम्बे समय से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय है और लगातार बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य कर रहे है। उनकी नियुक्ति पर इष्टमित्रों, शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की
============================
एमसीएल टी-10 सीजन 5 में तीसरे दिन लगी चौको-छक्कों की झड़ी
रॉयल लायंस एवं अशोक ग्रुप टीम रही विजेता, क्रिश सैनी व दीपेन्द्र दरबार रहे मैच ऑफ द मैच
मन्दसौर। यूनिक क्रिकेट अकादमी द्वारा नूतन स्टेडियम में आयोजित रात्रिकालीन मन्दसौर चैम्पियन लीग (एमसीएल) टी-10 सीजन-5 के तीसरे दिन चौकों-छक्कों की झड़ी लगी। मैदान में खिलाड़ी अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। तीसरे दिन रॉयल लायंस एवं अशोक ग्रुप ने जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच क्रिश सेनी एवं दीपेन्द्र दरबार रहे।
दूसरे दिन पहले मैच के अतिथि वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल, दशपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष नेमीचंद राठौर, शाहिद चौधरी, नरेन्द्र धनोतिया, कांग्रेस जिला प्रवक्ता सुरेश भाटी, संदीप सलोद, उत्सव जैन सीतामऊ रहे। द्वितीय मैच के अतिथि समाजसेवी काऊ जजवानी, वरिष्ठ पत्रकार पुष्पराजसिंह राणा, वासु सेवानी, गिरीश भगतानी, राजेश चाहुजा, प्रमोद ककनानी भी उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
आयोजन समिति के सचिव नवीन खोखर ने बताया कि तीसरे दिन पहला मैच रॉयल लायन्स एवं दशपुर क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें रॉयल लायंस ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाये। जिसमें क्रिश सैनी की शानदार बल्लेबाजी शामिल रही। क्रिश ने 23 बाल पर 52 रन बनाये। वहीं हिमांशु चौहान 16 बॉल पर 21 रन, नवीनसिंह चौहान 19 रन का योगदान रहा। गेंदबाज जावेद चौधरी ने 2 तथा डॉ. नवीन गौड़ ने 1 विकेट लिया। रनों का पीछा करते हुए दशपुर क्रिकेट क्लब निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 70 रन ही बना सकी। जिसमें भरत बन्ना ने सर्वाधिक 28 रन बनाये। क्रिश सैनी, विशाल तम्बोली एवं नवीनसिंह चौहान ने 1-1 विकेट लिये। रायल लायंस ने 37 रन से मैच जीता, मैन ऑफ द मैच क्रिश सैनी को दिया गया।
दूसरा मैच अशोक इलेवन व भाई इलेवन के बीच हुआ। जिसमें अशोक ग्रुप टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये। कपिल सारस्वत ने 28 रन, सुनील शर्मा ने 23 रन, यशराज डोसी ने 15 रन बनाये। इमरान खान, गौरव गुप्ते व जाफर मेव ने 1-1 विकेट लिये। भाई इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट में 77 रन बनाये। इमरान खान ने 16 रन, मोहित झावा 12 रन, युनुस खान 10 रन बनाये। दीपेन्द्र दरबार ने 3 विकेट लिये। अशोक ग्रुप 44 रन से विजेता रहा। दीपेन्द्र दरबार मैन ऑफ द मैच रहे।
मैच के अम्पायर भूपेन्द्र पंवार, संस्कार सिंह, यश पाटीदार स्कोरर नीरज सिसौदिया उज्जैन, संयम वेद रहे।
आज 26 मई को सायं 5.30 बजे एमडी-11 व क्रिक स्पार्टन एवं 7.30 बजे रॉयल ड्रेगन्स व मंदसौर इंडियन के बीच मैच होंगे।
इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के नवीन खोखर, विक्की गोसर, सन्नी गोसर, ललित चौधरी, निलेश खोखर, अनिल शिन्दे, आकाश गाजवा, कपिल सारस्वत, यश पाटीदार, संस्कारसिंह, विवेक भावसार, धीरेन्द्र नोगिया, भूपेन्द्र पंवार, दीपकसिंह चन्द्रावत, जयदीपसिंह राणावत, निखिल पंवार, धर्मेद्र राठौर, अबुजर कुरेशी, विश्वजीत चौबे, शुभम सेन मारोठिया, दीपक कोठारी, मुकेश कुमावत, लक्की गोसर, राहुल पंवार, धर्मेन्द्रसिंह सिसौदिया, हिमांशु शर्मा, मोहम्मद सईद, मिहिर सौलंकी, हितेश आडवानी, रिदम नाहटा, वैभव खेमानी ने आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेश सेन मारोठिया ने किया एवं आभार आयोजन समिति सचिव नवीन खोखर ने माना।
नवीन खोखर
मन्दसौर। म.प्र. विद्युत मंडल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था मंदसौर के सदस्य भेरूलाल पिता रामचन्द्र राव निवासी संधारा तह. भानपुरा का विगत दिनों देहान्त हो गया। अतः सदस्य नामीनी श्रीमती मंजूबाई को संस्था के अध्यक्ष अर्जुन झलोया, उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, पेंशनर्स एसोसिएशन मंदसौर के जिलाध्यक्ष खूबचन्द शर्मा, संचालक गुलाबचन्द कछावा द्वारा सदस्य के निवास स्थान ग्राम संधारा जाकर श्रीमती मंजूबाई पत्नी भेरूलाल राव को अंश राशि अनिवार्य संचय राशि तथा कुटुम्ब सहायता राशि कुल रूपये 74450 के चेक संस्था अध्यक्ष अर्जुन झलोया द्वारा दिया गया तथा श्री मंजूबाई द्वारा इस अवसर पर संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
इसी प्रकार श्री कन्हैयालाल पिता मोतीलाल कीर निवासी झारड़ा हाल मुकाम पिपलियामंडी का दिनांक 14 मई 2023 का देहान्त हो गया। अतः जमा राशि अंश, अनिवार्य संचय स्वयं कुटुम्ब सहायता राशि कुल रूपये 84410 में सदस्य द्वारा पूर्व में लिये गये ऋण की बकाया राशी रू. 33159 रू. कम कर बकाया राशि 48647 रू. को चैक सदस्य के नामीनी भरतकुमार कीर की मानमल खिचावत तथा शंकरलाल यादव की उपस्थिति में उनके निवास स्थान पिपलियामंडी जाकर किया गया।
अर्जुन झलोया
अध्यक्ष
मंदसौर। आगामी 6 जून को मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथजी के आगमन को लेकर के जिला कांग्रेस प्रभारी श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने मंदसौर हवाई पट्टी एवं पिपलिया में हेलीपेड, मंडलम, सेक्टर बैठक के साथ ही सभा स्थल का निरिक्षण करते हुये संगठन पदाधिकारियो के साथ विचार विमर्श किया।
मंदसौर हवाई पट्टी पर प्रभारी श्रीमती जायसवाल एवं जिलाध्यक्ष श्री जैन ने श्री कमलनाथजी के हवाई पट्टी पर आगमन को लेकर के हवाई पट्टी प्रबंधक श्री सतपालसिंह से चर्चा की, इस दौरान उपलब्ध व्यवस्थाओ पर चर्चा करते हुये संबंधित विभागो से समन्वय कर शेष बची कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देश प्रदान किये। मंदसौर हवाई पट्टी पर श्री कमलनाथजी की प्रेसवार्ता हेतु नियुक्त प्रभारी श्री सुरेश भाटी एवं श्री सुनिल बसेर को 6 जून से पूर्व 4 जून को ही सभी व्यवस्था पुरी करने हेतु निर्देश दिये।
इसके उपरांत जिला प्रभारी श्रीमती अर्चना जायवाल ने पिपलिया मंडी महाविद्यालय के सामने अस्थायी हेलीपेड हेतु स्थल निरिक्षण किया। पिपलिया मंडी के टीलाखेडा बालाजी मंदिर पर मंदसौर जिला कांग्रेस के मंडलम एवं सेक्टर बैठक हेतु व्यवस्थाओ का जायजा लेने के उपरांत सभा स्थल हाईस्कूल मैदान का निरिक्षण करते हुये मंचीय व्यवस्था, डोम निर्माण आदी के संबंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन एवं श्री परशुराम सिसोदिया, ब्लाॅक अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा, श्री अनिल बोराना आदी से चर्चा की।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, श्री श्यामलाल जोकचंद्र, मंदसौर शहर ब्लाॅक अध्यक्ष श्री राघवेन्द्रसिंह तोमर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, सेवादल अध्यक्ष श्री दिलीप देवडा, अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद, वरिष्ठ नेता श्री मोहनलाल गुप्ता, श्री तरूण खिची, श्री प्रवीण मांगरिया, श्री विष्णु फरक्या, श्री रामप्रसाद फरक्या, श्री कमलेश जैन, श्री अशोक खिची, श्री अभिषेक पाटीदार, बाबुभाई मंसुरी, श्री राजेश भारती सहित कई कांग्रेसजन इस दौरान उपस्थित थे।
सुरेश भाटी
नपा परिषद की बैठक में वार्ड नं. 37 पार्षद दीपक गाजवा की दुकान से उपाध्याय इलेक्ट्रीक के मकान तक सीसी रोड़ बनाने के लिये बुलाई गई निविदा दर को मंजूरी प्रदान की गई। रामटेकरी चौराहा से सत्यसाई कॉलोनी हजारी नगर के अंतिम छोर तक नपा सीसी रोड़ बनाने का कार्य कराएगी। नपा इस कार्य पर लगभग …………… लाख रू. व्यय करेगी। लम्बे समय से इस मार्ग के सीसी कार्य की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही थी।
नपा की बैठक में वार्ड नं. 35 व 36 के मध्य नरसिंहपुरा पुलिया से सब्जी मण्डी चौराहा तक मेन रोड़ के सीसी कार्य व नाली निर्माण कार्य के निविदा दर को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा यहां होने वाले सीसी रोड़ व नाली निर्माण के कार्य पर लगभग……….. रू. की राशि व्यय करेगी। नरसिंहपुरा, रामटेकरी, मदारपुरा क्षेत्र के निवासियों के आवागमन का सबसे प्रमुख मार्ग होने के कारण लम्बे समय से यहां के सीसी कार्य की मांग की जा रही थी जो अब पूर्ण होने जा रही है।
परिषद की बैठक में वार्ड नं. 13 होटल भगत से लक्ष्मण शाह दरवाजा के पास स्थित शक्ति काम्पलेक्स तक सीसी रोड़ बनाने के लिये बुलायी गई। निविदा दर को मंजूरी प्रदान की गई। नपा परिषद इस रोड़ के सीसी कार्य पर लगभग ………… लाख रू. व्यय करेगी। इस स्थान पर सीसी रोड़ बनाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी। बस स्टेण्ड के समीप होने व शहर किला क्षेत्र के निवासियों के आवागमन का मार्ग होने के कारण सीसी रोड़ बनने से पूरे क्षेत्र को लाभ होगा।
नपा परिषद की बैठक में वार्ड नं. 18 कालाखेत रोड़ नं. 4 में सीसी रोड़ बनाने की निविदा दर को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा परिषद इस रोड़ के निर्माण पर लगभग ………….राशि व्यय करेगी। नपा की बैठक में वार्ड नं. ………….. मेवाती पुरा खेत्र में साबिर पानवाले के मकान से खिन्नी गुवाड़ी तक व खिन्नी गुवाड़ी से सुलभ काम्पलेक्स तक नली निर्माण कार्य करने के लिये बुलाई गई निविदा दर को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा परिषद यहां के नाली निर्माण कार्य पर लगभग ……………. लाख रू. की राशि व्यय करेगी।
परिषद की बैठक में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत मंदसौर नगर में बनने वाली कई सड़कों के निर्माण के लिये बुलाई गई। निविदा दर को भी मंजूरी प्रदान की गई। मंदसौर नपा परिषद कायाकल्प अभियान के अंतर्गत 4 करोड़ 25 लाख रू. की लागत से नगर की कई प्रमुख सड़कों का डामरीकरण कार्य करायेगी। नपा परिषद की बैठक में वार्ड नं. 5 अभिनंदन क्षेत्र में शंखेश्वर विहार एवं डोसी बिल्डिंग के पास सीसी रोड़ निर्माण कार्य करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा इस कार्य पर लगभग 45 लाख रू. की राशि व्यय करेगी। नपा परिषद की बैठक में अभिनंदन क्षेत्र वार्ड नं. 21 (अभिनंदन विस्तार नं. 1) में गुप्ता मार्केट, सेंगर सा. वाली गली में सीसी रोड़ निर्माण कार्य के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा इस स्थान पर रोड़ के निर्माण पर लगभग ………. लाख रू. की राशि व्यय करेगी।
नपा परिषद की बैठक में वार्ड नं. 31 में राजीव कॉलोनी खानपुरा में सत्यनारायण घाटी चौक से नीलम शाह दरगाह तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। नपा इस कार्य पर लगभग …………. लाख रू. की राशि व्यय करेगी। नपा परिषद की बैठक में पुराने व जर्जर यूरिनल के स्थान पर नवीन सुविधायुक्त यूरिनल निर्माण किये जाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी प्रदान की गई। इस प्रस्ताव के अंतर्गत नपा परिषद लगभग 55 लाख रू. की लागत से जहां भी पुराने व जर्जर यूरिनल को हटाकर नये यूरिनल बनाने की जरूरत है वहां तथा नवीन स्थानों पर भी सर्वसुविधायुक्त यूरिनल बनाने का कार्य किया जायेगा।
नपा की बैठक में स्वच्छ भारत मिशन को सुचारू बनाने हेतु जेटिं कम सेक्शन मशीन जिसमें एक बड़ी व एक छोटी शामिल है। क्रय किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। इस प्रस्ताव के अंतर्गत हुडको के सीएमआर फण्ड से राशि नपा को प्राप्त हुई है। दोनों मशीनों के आने से मंदसौर नगर में जो नाले व नालियों में गंदगी की समस्या है। उसका समाधान हो जायेगा। मशीनों के आने से मशीनों से नालों की सफाई का कार्य किया जायेगा।
परिषद की बैठक में न्यायालयीन प्रकरणों में समय-समय पर अभिभाषक नियुक्त करने एवं न्यायालय के कार्य के लिये नपाध्यक्ष एवं सीएमओ को अधिकृत करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
विद्यालय में कक्षा 12वीं गणित संकाय में अध्ययनरत कु. खुशी शर्मा ने 500 में से 466 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्र तनिष्क शर्मा ने 500 में से 460 अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में नीलम विश्वकर्मा 500 में से 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। जीव विज्ञान संकाय में हंसा राठौर ने 500 में से 433 अंक प्राप्त किये। कला संकाय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड भोपाल द्वारा घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में छात्राओं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। छात्र सुजल पाटीदार ने 500 में से 456 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष विजयेन्द्र कुमार सेठी, अध्यक्ष शांतिलाल बड़जात्या, सचिव नेमकुमार गांधी, कोषाध्यक्ष मनीष सेठी, प्राचार्य संध्या जैन, उपप्राचार्य सरिता जैन, सुभाष जैन, महेश नागदा, कृष्णगोपाल पाराशर, राहुल पोरवाल, प्रवीण सेठी सहित समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई प्रेषित की है।
नेमकुमार गांधी
सर्व ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को दिया ज्ञापन
प्रदेश उपाध्यक्ष पं. अरुण शर्मा ने बताया कि विगत 15 मई को इंदौर से ब्राह्मण छात्रवृत्ति आंदोलन की शुरूआत हो चुकी है। ज्ञापन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाएं जनहित में चलाई है मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा किए जा रहे कार्य समाज के विभिन्न वर्गों को संरक्षण प्रदान कर रहे है, किन्तु इनमें आर्थिक रुप से कमजोर ब्राह्मण वर्ग की अनदेखी की जा रही है। मुख्यमंत्री जी ने लाडली बहना जैसी अभूतपूर्व अभियान चलाए जा रहे है। एसटी एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिये भी आपके द्वारा कई प्रकार की सहायता दी जा रही है जो सराहनीय है किन्तु इन सभी योजनाओं से आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थी लगातार वंचित हो रहे है अपनी उपेक्षा और आर्थिक कमजोरी के कारण ऐसे बच्चे अपनी पढ़ाई निरन्तर जारी रखने में असमर्थ हो रहे है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नारे ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मणों की उपेक्षा के चलते हुए पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा है। हम जानते है कि मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से समान रूप से प्रेम करते हैं, लेकिन कहीं आपकी दृष्टि आर्थिक रुप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों पर नहीं पड़ रही है।
ज्ञापन में मांग की कि आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण विद्यार्थियों को एससी एसटी पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के समान ही छात्रवृत्ति प्रदान की जाये। यदि इस मांग को शीघ्र पुरा नहीं किया गया तो ब्राह्मण समाज सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगा।
ज्ञापन का वाचन पं. मिथलेश नागर ने किया। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष गायत्री प्रसाद शर्मा, नगर अध्यक्ष जयेश नागर, महिला प्रमुख संध्या शर्मा, परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र व्यास, हरिशंकर शर्मा, प्रदेश ब्राह्मण समाज के दिनेश दशोरा, पिंटू प्रहलाद शर्मा, भरत गर्ग सहित हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
पं. अरूण शर्मा