पूरी में इंस्पिरेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित होंगे समाजसेवी

बिहार, समस्तीपुर
१५ जनवरी २०२४ को ओडिशा राज्य के पूरी में आयोजित होने जा रहा है, इंस्पिरेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड शिरोमणि।
१३ दिसंबर को एक बयान में इंस्पिरेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड मैनेजमेंट कमिटी के महासचिव बबलू कुमार ने बताया कि १५ जनवरी को सीकेएनकेएच फाउंडेशन के राष्ट्रीय समिति द्वारा सामाजिक कार्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहे समाजसेवियों को यह सम्मान दिया जाएगा।
बबलू कुमार ने बताया कि इस अवॉर्ड की नॉमिनेशन प्रक्रिया जारी है और आने वाले १५ दिसंबर को नॉमिनेशन प्रक्रिया का समापन किया जाएगा।
बबलू कुमार ने यह भी कहा कि यह अवॉर्ड शिरोमणि सीकेएनकेएच फाउंडेशन द्वारा संचालित उड़ान उत्सव के अंतर्गत होने जा रहा है।
उड़ान उत्सव संचालन समिति के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रीतेश तिवारी से बातचीत में उन्होंने कहा कि उड़ान उत्सव के अंतर्गत सभी अवॉर्ड की नॉमिनेशन प्रक्रिया चल रही है, और बेहतरीन तौर से प्रोग्राम की तैयारी चल रही है। प्रीतेश तिवारी ने सभी को इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि एक नया इतिहास रचने की और चल रहा है सीकेएनकेएच फाउंडेशन।