कार्यवाहीमंदसौरमंदसौर जिला

डोडाचुरा की तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे,42.70 क्वींटल  डोडाचूरा जप्त 

Interstate smuggler smuggling Dodachura..

****************************

मंदसौर- पुलिस अधीक्षकश्री अनुराग सुजानिया (भा. पु.से.) के निर्देश में दिनांक 25.05.2023 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  श्री गौतम सिंह सौलंकी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी शहर कोतवाली निरीक्षक अमित सोनी के नेतृत्व मे थाना शहर कोतवाली पर पदस्थ उप निरीक्षक साजिद मंसुरी को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि कोई तस्कर भारी मात्रा मे दलौदा तरफ से ट्रक मे डोडाचुरा भरकर जोधपुर लेकर जाने वाला है सुचना विश्वसनीय होने से उनि साजिद मंसुरी द्वारा सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मय फोर्स के 10 नंबर नाका महु-नीमच हाईवे पर नाकाबंदी कर दलौदा तरफ से आए एक टाटा कंपनी का ट्राला आरजे 51 जीए 2143 को रोककर भारी मात्रा मे अवैध मादक पदार्थ प्लास्किट के 211 काले कट्टो में भरा हुआ 42 क्वींटल 70 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से पूछताछ करते उक्त डोडाचुरा भजनाराम विश्नोई तथा सम्पत राव विश्नोई निवासी-जोधपुर द्वारा मंगाया जाना बताया है जिन्हें भी प्रकरण में सह आरोपी बनाया जाकर अपराध क्रमाक 299/23 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी से जप्तशुदा डोडाचुरा के स्रोत के संबंध मे सघन पूछताछ जारी है।

जब्त मशरुका :-01. अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के भरे प्लास्टीक के 211 कट्टे आर्टीकल ए-1 से आर्टीकल 211 तक कुल वजन 42 क्वींटल. 70 किलोग्राम किमती करीबन 85 लाख रुपये ।

02. एक सेमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल जिसका मॉडल गेलेक्सी A03 किमती 20 हजार

03. एक नोकीया कम्पनी का की-पेड मोबाईल फोन काले रंग का किमती 2000 रुपये

04. एक टाटा कंपनी का 12 चक्के का ट्रक आरजे 51 जीए 2143 किमती 35 लाख रुपये

गिरफ्तारशुदा आरोपी-01. धनराज पिता हुक्मा राम सियाग जाति जाट उम्र 33 साल निवासी 183, सियागों का बास ग्राम बारांकला थाना पिपाड सिटी जिला जौधपुर (राजस्थान)

फरार आरोपी:-01. भजनाराम पिता भाकरराम विश्नोई निवासी मवाद जौधपुर (राजस्थान)

02. सम्पतराव पिता शिवलाल विश्नोई निवासी शिवशक्तीनगर जौधपुर (राजस्थान)

03. एक अज्ञात आरोपी

सराहनीय कार्य:-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी शहर कोतवाली, मंदसौर, उनि भारत भाभर, उनि साजिद मंसूरी, HC 402 कमलेश भदौरिया, HC 562 अरविंद पुरोहित, HC 121 अर्जुन सिंह HC 52 दीपक बैरागी HC 368 मुनव्वर शेख, आर. 258 मोहित पंवार, आर. 344 नवाज़ आर. 236 भानु प्रताप सिंह आर. 617 मुकेश धाकड़, आर. 173 हरीश यादव, आर. अजहर मेव, आर. 751 योगेश साहू, म. आर .638 शानू राठौड़, म.आर. 602 राम कुंवर का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें प्रथक से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}