जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार हरिपुरा पहूंचे जहां आंधी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लिया
Zip President representative Dr. Vijay Patidar reached Haripura.

****************************
बसई। सुख कि घड़ी में हर कोई मिलना या जुड़ना चाहते हैं परन्तु दुःख कि घड़ी में सच्चा मित्र ,जनसेवक ही अपना रिश्ता निभाते है। संकट में गरिबों और अपनों के संग के भाव रखने वाले जनसेवक समाजसेवी जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ श्री विजय पाटीदार सुवासरा तहसील के ग्राम हरिपुरा पहूंचे जहां अचानक आंधी तूफान से ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया। डॉ पाटीदार ने बताया कि सुवासरा विधानसभा के ग्राम हरिपुरा में कल तेज बारिश, आंधी- तूफान तथा भारी ओलावृष्टि के कारण ग्रामवासियों को भारी नुकसान हुआ है। पटवारी एवं ग्रामवासीयों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्राम में हुए नुकसान का निरीक्षण करा एवं मप्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को ग्राम में जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था सुधारकर बिजली चालू करने हेतु निर्देशित किया।