मंदसौर जिलासीतामऊ

समाज परिवार चाहे कोई भी हो सबको अपने समाज परिवार का इतिहास जानना चाहिए और याद रहना चाहिए- पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह

**************************************

महाराणा प्रताप जयंती पर राजपूत समाज संगठन सीतामऊ ने निकाला भव्य चल समारोह

सीतामऊ। हम सब कुटुंब के रूप में एकत्रित होकर महाराणा प्रताप की जयंती मना रहे हैं। जैसे हम प्रति वर्ष रामनवमीं पर भगवान राम की पूजा करते हैं ऐसे ही राघोगढ़ में हमारे आराध्य भगवान राघवजी की रामनवमी पर पूजा आराधना करते हैं। ऐसे ही अब मंदसौर नीमच प्रदेश के कई जिलों में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाने लगी ऐसे भव्य आयोजन होते रहना चाहिए उक्त उद्बोधन पूर्व मंत्री एवं राघोगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में पोरवाल मांगलिक भवन सीतामऊ में महाराणा प्रताप जयंती पर आयोजन के अवसर पर कहें।

श्री सिंह ने कहा कि यहां स्थित नटनागरशोध संस्थान इतिहास में हमारे समाज की धरोहर है। विश्व में सबसे बड़ा इतिहास को संभालने का काम महाराज कुमार डॉ रघुवीर सिंह जी ने किया है जो हम सब के लिए गर्व का विषय है।समाज परिवार चाहे कोई भी हो सबको अपने समाज परिवार का इतिहास जानना चाहिए और याद रहना चाहिए। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने शिक्षा को लेकर कहा कि बोर्डिंग हाउस शिक्षा के लिए बहुत अच्छा स्थान है जब मैं 9 वर्ष का था तो मेरे पिता ने अच्छी शिक्षा के लिए बोर्डिंग स्कूल में दिया था। मेरी 4 बड़ी बहिनें है उन्होंने भी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कि थी। बोर्डिंग हाउस छात्रावास आज शिक्षा के लिए आवश्यक है। हमें हमारी भावी पीढ़ी बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना चाहिए। पहले क्षत्रिय तलवार रखते थे लेकिन अब कलम का जमाना है

उन्होंने कहा कि महाराणा वीर योद्धा थे महाराणा प्रताप कभी हारे नहीं, मुगल कभी जीते नहीं। सेना उनकी बड़ी थी, पर सीना हमारा सीना बड़ा था। वे कभी हिम्मत हारने वाले नहीं थे पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे घर पर यहां पर और हर घर में माताजी का मंदिर है जिस घर में माता जी की पूजा होती हैं और माता बहनों का सम्मान होता है और जहां पूर्वजों और कुलदेवता पूज्यनीय होते हैं वहां सदैव देवताओं का आशीर्वाद रहता है। उन्होंने कहा कि मां का दर्जा बड़ा होता है मां का आशीर्वाद बड़ा होता है आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें। भगवत गीता में लिखा है कि आत्मा ही परमात्मा है जब हमारी आत्मा शुद्ध है तो हर काम सफल होते हैं काम की सफलता के लिए हमारी आत्मा शुद्ध होना चाहिए।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि हिंदू धर्म खतरे में है लेकिन हिंदू धर्म ना पहले खतरे में था ना ही आज खतरे में है। हमारे यहां हो या सीतामऊ में आजादी से पहले रियासत काल से ही भगवा ध्वज लहरा रहा है और हमारे आदर्श के रूप में भगवान राम के विभिन्न अवतारों के मंदिर विद्यमान है।पूर्व मंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महाराणा प्रताप की जयंती पर अवकाश घोषित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।

आयोजन को संबोधित करते हुए समारोह में मुख्य अतिथि नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने संबोधित करते हुए कहा कि जन्म से ही महापुरुषों के प्रति मेरा समर्पित भाव रहा है। मैंने यह राष्ट्रप्रेम आर एस एस की शाखा में स्वयं को स्वयंसेवक के रूप में राष्ट्र के प्रति समर्पित कर राष्ट्रभक्ति प्राप्त की हैं। महापुरुषों के प्रति मेरे समर्पित भाव से नीमच जिले में पांच जगहों पर महाराणा प्रताप प्रतिमा लगाने का काम किया गया है

श्री परिहार ने कहा कि हमारे कई महापुरुष से जिनको पिछली सरकारों ने सम्मान प्रदान नहीं किया पर हमारे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापुरुषों के सम्मान प्रदान करते हुए महाराणा प्रताप की जयंती पर छुट्टी कर हम सब को एक साथ राणा प्रताप जयंती भव्य मनाने का अवसर प्रदान किया है। हमारे पूर्वजों ने भी आजादी की क्रांति में मुगलों का डटकर सामना किया था जिसका इतिहास के रूप में नीमच का शहीद बगीचा है

श्री परिहार ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री अरविंद सिंह भदोरिया मुख्यमंत्री एवं मंत्री हरदीप सिंह डंग मप्र सरकार ने रानी पद्मावती को सम्मान प्रदान किया है। श्री परिहार ने कहा कि देश सबसे पहले खड़ा होता है तो समाज खड़ा होता है समाज खड़ा होता है तो हर नागरिक खड़ा होता है। इसलिए देश को खड़ा करने के लिए राष्ट्रप्रेम एवं महापुरुषों से जोड़ना आवश्यक है मध्यप्रदेश में भी अब पाठ्यक्रम में अकबर के गुणगान नहीं बल्कि महाराणा प्रताप और महापुरुषों के पाठ पढ़ाए जाएंगे।

समारोह के विशेष अतिथि पूर्व विधायक भरत सिंह दीपा खेड़ा ने कहा कि हमारे महापुरुष महाराणा प्रताप को लेकर एक कवि ने कहा कि माई एहड़ा पूत जण, जेहड़ा राणा प्रताप। अकबर सूतो ओधके जाण सिराणे सांप।

समारोह को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि श्री ओम सिंह भाटी ने कहा कि महाराणा प्रताप शिवाजी रानी लक्ष्मीबाई जैसे वीरों को इतिहास से अलग नहीं किया जा सकता है यदि अलग किया जाए तो इतिहास इतिहास नहीं रहेगा हमारे स्वतंत्रता सेनानी की जब बात करते हैं तो हमें गर्व का अनुभव होता है महाराणा प्रताप को जब धन की कमी आई तो भामाशाह ने साथ दिया। श्री भाटी ने उपस्थित जनों से आह्वान करते हुए कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि आने वाली महाराणा प्रताप जयंती पर आज उपस्थित संख्या से 10 गुनी संख्या अधिक के साथ समारोह का आयोजन होना चाहिए। श्री भाटी ने राजपूत महिला इकाई द्वारा मंदसौर में राजपूत बालिका छात्रावास की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जो राजपूत बालिकाओं के लिए छात्रावास बनकर पूर्ण होने जा रहा है इस अवसर पर से भाटी ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह एवं उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से बालिका छात्रावास में सहयोग की मांग रखी।

समारोह को संबोधित करते हुए महिला इकाई के जिलाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश्वरी सिह भाटी ने संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप की 486 जयंती की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं हमें हमारी व्यवस्थाओं की लड़ाई के साथ-साथ सरकार से भी कई लड़ाइयां लड़नी है जिसमें आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट हैं हम आरक्षण के खिलाफ नहीं है पर आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए हम एक एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ नहीं है पर बिना जांच होने पर पहले से ही जेल में बंद करना यह गलत है जब जांच होती है और निर्दोष होता है तो फिर उसमें जेल से रिहा होने के बाद क्या बीतती होगी। मेरा कहना है कि दोषी को सजा हो पर निर्दोष को पहले से जेल जाए यह कौन सा न्याय है। समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्रीति पाल सिंह राणा ने कहा कि महाराणा प्रताप हम सबके लिए प्रातः स्मरणीय हैं महाराणा प्रताप की हर जगह प्रतिमांए लगी हुई है और समाज पूजा करते है।

समारोह में जनपद सदस्य श्री अरविन्द सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में सभी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कि जयंती कि बधाई दी और उपस्थिति गणों से आह्वान करते हुए खेजड़ीया में आयोजित बाघेश्वर धाम के पंडित श्री धीरेन्द्र जी शास्त्री के मुखारविंद से 07 जुन से 09 जुन तक दोपहर 03 बजे कथा श्रवण लाभ प्राप्त करने और 06जून को भव्य कलशयात्रा में पधारने का आग्रह किया।

समारोह को भोपाल से आए राजपूत समाज पदाधिकारी श्री गोविंद सिंह ,राजपूत समाज संरक्षक ठा सुरेंद्र सिंह खेजड़िया पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह फतेहगढ़ जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह काचरिया कुंवर भुवनेश्वर सिंह दीपा खेड़ा गजेंद्र सिंह राजा खेड़ी आदि ने भी संबोधित किया।

महाराणा प्रताप जयंती समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री जयवर्धन सिंह समारोह की अध्यक्षता नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार विशेष अतिथि पूर्व विधायक भारत सिंह दीपाखेड़ा राजपूत समाज कार्यकारी जिला अध्यक्ष रघुनाथ सिंह काचरिया राजपूत महिला इकाई और जिला अध्यक्ष दुर्गेश्वरी सिंह भाटी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार सहित समाज के गणमान्य नागरिकों ने महाराणा प्रताप चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर चल समारोह का शुभारंभ किया

चल समारोह में पधारे सभी अतिथि गणमान्य जनों का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा मुकेश कारा अध्यक्ष पोरवाल समाज के नेतृत्व में पोरवाल समाज जनों द्वारा विधानसभा कांग्रेस नेता राकेश पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेताओं द्वारा विनय राजोरिया बालू सिंह तरनोद निर्मल फरकिया जगदीश कोठारी शहीद कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तथा कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुवासरा मंदसौर सड़क मार्ग पर जगह जगह फुल बसाकर एवं महाराणा प्रताप को माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन सचिव श्री गोविंद सिंह पंवार ने तथा आभार तहसील इकाई अध्यक्ष रघुवीर सिंह धारा खेड़ी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}