गरोठ भानपुरा विधायक श्री धाकड़ द्वारा हर घर जल योजना व अन्य विकास कार्यो का किया श्रीगणेश

===================.
मेलखेडा़। गरोठ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कुंडला खुर्द में जल जीवन मिशन अंतर्गत लगभग 72 लाख की लागत से बनने वाली हर घर जल योजना का और लगभग 4 लाख 50 हजार की लागत से बनने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन आज क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ के करकमलो से उपस्थित जनप्रतिनिधियो, पदाधिकारियों व ग्रामीणजनो की उपस्थिति में हुआ । इस अवसर पर ग्रामीणो की मांग पर श्री राम मंदिर से शीतला माता मंदिर तक सीसी रोड निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए की राशि विधायक निधि से स्वीकृति की घोषणा की गई। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्यामसिंह चौहान, पिछड़ा मोर्चा जिला मन्त्री टोनी मीणा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मांगूसिंह पडिहार , भाजपा वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण पाटीदार बर्डिया अमरा , मेलखेड़ा मण्डल अध्यक्ष राजमल सुरावत, खड़ावदा मण्डल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंडा, मेलखेड़ा जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती हेमलता गौड़, कुण्डला खुर्द सरपंच प्रतिनिधि तूफानसिंह अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।