
************************************
मुख्यमंत्री जन सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु परिवहन कार्यालय जिला नीमच के सहयोग से शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में कल दोपहर 12:00 बजे से छात्राओं के लिए निशुल्क लर्निंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप आयोजित किया गया है इस हेतु मोबाइल से आधार नंबर साथ में लाना होगा छात्रों के लिए स्वरूप सहित लर्निंग लाइसेंस बनाए जाएंगे सभी विद्यार्थी इस अवसर का लाभ लें एवं कल दोपहर 12:00 बजे प्रभारी सुशील सर से संपर्क करें l उपरोक्त जानकारी संस्था प्राचार्य डॉ. एम. एल.धाकड़ एवं प्रभारी सुशील मइदा द्वारा दी गई l