ज्योतिष के जिज्ञासु पाठको कि जानकारी के लिये जन्म कुंडली में शिक्षा एवं बल विभाग में नौकरी देने वाले अनुभूत योग

*************************
ज्योतिषीय लेख–
शिक्षक /प्रोफेसर बनने का योग-
यदि किसी जातक कि जन्मकुंडली में बृहस्पति ग्रह उच्च राशि ,स्वराशि, या मूल त्रिकोण राशि का होकर त्रिकोण भाव में स्थित हो, दशम /चतुर्थ/एकादश/द्वितीय भाव भाव से संबंध रखता हो तो निश्चय ही उस जातक कि कुंडली में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पद प्राप्ति के विशेष योग होते हैं। इस प्रकार कि स्थिति में यदि जातक का जन्म, मिथुन,धनु, या मीन लग्न का हो तो फलित कि शुभता और भी बढ़ जाती हैं…
ज्योतिष के क्षेत्र में शिक्षक/प्रोफेसर योग –
उपरोक्त स्थितियों के साथ ही यदि जातक कि कुंडली में सूर्य ग्रह बलि होकर लग्न, दशम, एकादश भाव से संबंध रखता हो तो जातक कि कुंडली में ज्योतिष के क्षेत्र में शिक्षक /प्रोफेसर बनने के योग होते हैं।
बल विभाग (पुलिस/थलसेना) में पद प्राप्ति के योग –
यदि किसी जातक कि जन्मकुंडली में मंगल ग्रह उच्च राशि ,स्वराशि, या मूल त्रिकोण राशि का होकर त्रिकोण भाव में स्थित हो, दशम /चतुर्थ/एकादश/द्वितीय भाव भाव से संबंध रखता हो तो निश्चय ही उस जातक कि कुंडली में पुलिस/सेना विभाग में पद प्राप्ति के विशेष योग होते हैं।
इस प्रकार कि स्थिति में यदि जातक का जन्म, कर्क या सिंह लग्न का हो तो फलित कि शुभता और भी बढ़ जाती हैं……
ज्योतिषाचार्य पंडित यशवंत जोशी
जय दुर्गा ज्योतिष सेवा संस्थान एवं अनुष्ठान केंद्र मंदसौर
7024667840,8085381720