किराना व्यापारी एसोसिएशन के तत्वाधान में पेयजल प्याऊ का हुआ शुभारंभ

****””*************
संस्कार दर्शन
सीतामऊ। भीषण गर्मी से राहत एवं प्यासे को समय पर पानी पिलाना तथा भूखे को भोजन कराना धर्म शास्त्रों में बहुत बड़ा पुण्य माना गया है। किसी नेक भाव के साथ किराना व्यापारी एसोसिएशन सीतामऊ द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदसौर सुवासरा रोड बस स्टैंड के पास पेयजल प्याऊ का शुभारंभ एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पवन कुमार वेद वरिष्ठ श्री अशोक फरकिया श्री रमेश चंद्र उदिया श्री गोविंद घटिया श्री कैलाश घटिया काका श्री गोविंद घटिया पोरवाल रोड लाइंस श्री आशिष मेहता श्री सुरेन्द्र ओस्तवाल के द्वारा किया गया।
किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पवन कुमार वेद ने कहा कि पेयजल प्याऊ का शुभारंभ हमारा फर्ज है और यह आम जनजीवन की सेवा और पुण्य का कार्य है। समय-समय पर धर्म सेवा के कार्य करने से ईश्वर का आशीर्वाद हमें निरंतर मिलता रहता है। ऐसे पुण्य कार्य को जो सक्षम व्यक्ति है उन सबको करने के लिए आगे आना चाहिए।