देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के अलावा डॉ अंबेडकर ने भारत के भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- जेनिथ
देश के संविधान का मसौदा तैयार करने के अलावा डॉ अंबेडकर ने भारत के भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई- जेनिथ
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
जेनिथ क्रैस स्कूल औरंगाबाद में गुरुवार को संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती उल्लास पूर्वक मनाई गई। विद्यालय के सभी जनों के द्वारा उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया । इस अवसर पर सभी शिक्षको ने अपने अनमोल विचार एव बाबा साहेब के क्रांतिकारी विचारो से छात्रों को अवगत कराया ।
प्राचार्या रिंकी सिंह ने कहा कि भारत का संविधान दुनिया का श्रेष्ठ और सबसे बड़ा संविधान है। हमारे देश का संविधान समानता, स्वतंत्रता, एकता और अखंडता का पक्षपोषक होने के साथ नागरिकों के लिए न्याय और विश्वास का प्रतीक भी है। इस श्रेष्ठ संविधान के शिल्पकार डॉ आंबेडकर सदियों तक भारतीयों के दिलों में रहेंगे।
रूचि सिंह ने डॉ आंबेडकर के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। बी आर अंबेडकर भारत के संविधान के निर्माता थे। उन्हें भारतीय संविधान के पिता के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि वे भारतीय संविधान के लिए मसौदा समिति के अध्यक्ष थे।
वह दलितों या भारत के पिछड़े वर्ग के लोगों के नेता थे।
ऋषिकेश सिंह ने कहा की वे स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री थे । उनके महान व्यक्तितत्व के कारण उन्हें अप्रैल 1990 में मरणोपरांत भारत रत्न पुरुष्कार से समान्नित किया गया l
बच्चों ने सामूहिक रूप से A-4 पोस्टर बनाकर डॉ भीम के विचारो को सजा कर तख्ती के रूप में लाया और उनको क्रमशः जय भीम के विचारो को पढ़ने और सुनाने का मौका दिया गया । जिससे छात्रों में डॉ भीम राव जयंती के अवसर पर उत्साह चरम पर था । इसमें तुलसी, यक्ष फरमान , आराध्या सिंह के पोस्टर कार्य व बोलने की कला को सामूहिक रूप से सराहनीय प्रयास कहा गया। मौके पर निदेशक विकाश कुमार सिंह, शिव शंकर प्रसाद, आस्था प्रिया, अंबालिका सिंह, अंजलि आदि रहे।