मंदसौरमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री ने जिले की लाडली बहनों को रक्षाबंधन पर्व के लिए 6 करोड रुपए का शगुन दिया : उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा

//////////////////////////////////////

लाडली बहनों का आभार सह उपहार कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न

मंदसौर। लाडली बहनों का आभार सह उपहार कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम मंदसौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कन्या पूजन के साथ किया। कन्या पूजन के पश्चात सरस्वती वंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाई और बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन आ रहा है। रक्षाबंधन की दिन भाई-बहन को शगुन के रूप में कुछ राशि देता है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के साथ-साथ जिले की सभी लाडली बहनों को शगुन स्वरूप 250 रुपए की राशि प्रदान की है। मंदसौर जिले की सभी लाडली बहनों को 6 करोड रुपए की राशि शगुन स्वरूप प्रदान की जा रही है। आगामी 10 अगस्त के दिन सभी बहनों को लाडली बहनों को एक मुश्‍त राशि 1500 रू का लाभ प्रदान किया जाएगा। आभार सह उपहार कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, मल्हारगढ़ जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पाटीदार सहित सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मंदसौर एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती स्वाति तिवारी सहित अन्य सभी अधिकारी, बड़ी संख्या में लाड़ली बहना, पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डा. जेके जैन एवं आभार अपर कलेक्‍टर श्रीमती एकता जायसवाल ने किया । इस दौरान नपा अध्‍यक्ष, जनपद अध्‍यक्ष, श्री नानालाल अटोलिया ने भी संबोधित किया।

तन मन धन सबसे ऊपर वन

उपमुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम परिसर में पौधों का रोपण किया। सभी से कहा कि अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए, क्योंकि कहा गया है कि तन मन धन सबसे ऊपर वन। पर्यावरण के लिए वन सबसे महत्वपूर्ण है। आज के समय जो प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं, उसको वन के माध्यम से नियंत्रित किया जा सकता है। स्वयं पेड़ लगाए तथा अपने आसपास के पड़ोसियों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें।

लाडली बहनों ने उपमुख्यमंत्री को राखी बांधकर आशीर्वाद दिया

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा को लाडली बहनों ने राखी बांधकर आशीर्वाद दिया।

उप मुख्यमंत्री ने टेक होम राशन एवं आजीविका मिशन के इंस्टॉल का अवलोकन किया

कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटिंग परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा लगाई गई इंस्टॉल का उपमुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। यह इंस्टॉल स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित खाद्य सामग्री से तैयार की गई थी। इंस्टॉल में रखी सभी खाद्य सामग्री स्वदेशी निर्मित है। जिसकी उपमुख्यमंत्री ने प्रशंसा की। जिसके पश्चात उप मुख्यमंत्री ने टेक होम राशन इंस्टॉल का अवलोकन किया। टेक होम राशन स्टॉल महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाया गया था। टेक होम राशन स्टॉल पर उपमुख्यमंत्री ने राशन से निर्मित खाद्य सामग्री को स्वयं खाया तथा गुणवत्ता की जांच कर प्रशंसा की।

उप मुख्यमंत्री ने बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया

कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने बेहतर से बेहतरीन एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। उपमुख्यमंत्री ने 13 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक लाकर प्रदेश का नाम रोशन किया। 8 महिला कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं तीन महिला जिन्होंने दिव्यांगों के हित में सराहनीय कार्य किया, उनका सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व एवं रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए देशभक्ति एवं भाई बहन के पवित्र प्रेम से संबंधित गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई।

=========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}