प्रसिद्ध शेषावतार मंदिर कुकड़ेश्वर पर विगत 27 वर्षों से हो रहा अनुष्ठान महाविष्णु यज्ञ
**********************”
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर । मेन रोड जूना शेषाअवतार मंदिर पर विगत 27 वर्षों से निरंतर जन सहयोग से श्री विष्णु नारायण महायज्ञ का अनुष्ठान और भंडारा प्रसादी का वितर!ण किया जाता है कुकड़ेश्वर राजेंद्र पटेल ने कहा जूना शेषा अवतार मंदिर आनंद रोड पर विगत कई वर्षों से पुजारी श्री मथुरालालजी बिलोदिया शेष अवतार की पूजा अर्चना करते हैं रविवार के दिन यहां चौकी होती है जिसमें भक्तों का ताता लगा रहता है या जहरीले जानवरों के काटे गए मरीज स्वस्थ सकुशल घर लौटते हैं अन्य बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति भी वर्षभर यहां आते रहते हैं भगवान शेषअवतार सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं जिनके संतान नहीं होती होती है उनकी भी मनोकामना पूर्ण होती है उन्हें संतान प्राप्ति होती है वह यहां पर पालना बंधवाते हैं मनोकामना पूर्ति के फलस्वरुप अनेक प्रकार के किस्से और चमत्कार जूना शेष अवतार मंदिर से जुड़े हुए हैं ।
पुजारी जी ने कहा पूर्व में श्री मथुरा लाल जी के पिताजी श्री उकार लाल जी बिलोदिया पूजा अर्चना करते थे तत्पश्चात उनके उपरांत लगभग पुजारी श्री मथुरा लाल जी ने बताया 60 वर्षों से वह पूजा अर्चना करते हैं यहां पर नवरात्रि पर वह भक्तों के सहयोग से बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाता है एवं अंतिम दसम दिन बॉडी उठाई जाती है फिर महायज्ञ के अनुष्ठान के बाद पाती जल सरोवर मे भविष्यवाणी के पश्चात महा प्रसादी का वितरण हुआ भंडारे में भोजन निरंतर दिनभर चल रहा था।