उज्जैन में प्रांतीय कार्यालय के भूमिपूजन में जिलाध्यक्ष दिनेश पाटीदार एवं जिपं अध्यक्ष श्रीमति पाटीदार के नेतृत्व सैकड़ों लोगों भाग लिया

उज्जैन में प्रांतीय कार्यालय के भूमिपूजन में जिलाध्यक्ष दिनेश पाटीदार एवं जिपं अध्यक्ष श्रीमति पाटीदार के नेतृत्व सैकड़ों लोगों भाग लिया
सीतामऊ -मध्यप्रदेश के पाटीदार समाज द्वारा उज्जैन के वासुदेव परिसर में रविवार को आयोजित प्रांतीय कार्यालय के भूमिपूजन में भाग लेने हेतु मन्दसौर जिले से मन्दसौर पाटीदार समाज जिलाध्यक्ष दिनेश पाटीदार तितरोद व मन्दसौर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा-डॉक्टर विजय पाटीदार के नेतृत्व में 25 से अधिक बसो व 50 से अधिक निजी चार पहिया वाहनों के साथ मन्दसौर जिले के सैकड़ों समाजजनों व मातृशक्ति ने भाग लिया।। उज्जैन में पाटीदार समाज का पूरे मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा प्रांतीय कार्यालय सर्व सुविधाओं से युक्त निर्माण होने जा रहा है जिसके भूमि पूजन हेतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी पहुँचे। सीतामऊ तहसील अध्यक्ष सुरेश पाटीदार ने बताया कि सीतामऊ तहसील से करीब 10 बसो के साथ पाटीदार समाज के बन्धुओं/बहनों ने उज्जैन में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में भाग लिया उससे पूर्व सभी का एकत्रीकरण तितरोद में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार के नेतृत्व में हुआ व वाहनों के भव्य काफिले के साथ सभी ने उज्जैन प्रस्थान किया।


